Cetirizine Tablet Use हिस्टामाइन संबंधित बीमारियों से बचने के एंटीहिस्टामाइन के रूप में किया जाता है। हिस्टामाइन हमारे शरीर की कोशिकाओं में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक केमिकल होता है, जो शरीर की इम्युनिटी तथा नर्वस सिस्टम के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। हिस्टामाइन हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को प्रभावित कर सकता है, जिसके कारण हमारे शरीर में सूजन, रैशेज़ और आंखों में पानी आना जैसे लक्षण पैदा उत्पन्न हो जाते हैं, जो शरीर के लिए समस्या का कारण बन जाते हैं। हिस्टामाइन शरीर की कोशिकाओं द्वारा बनाया गया है, एक रसायन है जो रक्त की श्वेत कोशिकाओं द्वारा तब रिलीज किया जाता है, जब शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र शरीर पर प्रभावित किसी एलर्जी को रोकने का कार्य कर रहा होता है, जिसके कारण शरीर में एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है।
Cetirizine Tablet
जब हमारे शरीर की कोशिकाएं शरीर में किसी प्रकार के संक्रमण तथा एलर्जी का पता लगाती हैं, तो हमारे शरीर से में हिस्टामाइन नामक रसायन स्रावित होता है, जिसके कारण हमारे शरीर में सूजन तथा अन्य विभिन्न प्रकार के समस्याएं हो जाती हैं। हिस्टामाइन के कारण हमारे शरीर में होने वाली समस्याओं के लिए डॉक्टर द्वारा सिट्रीज़ीन टैबलेट का प्रयोग करने के लिए सलाह दी जाती है, जो हिस्टामाइन केमिकल के लिए एंटीहिस्टामाइन की तरह कार्य करती है, तथा हिस्टामाइन केमिकल की समस्या से होने वाले विभिन्न प्रकार के समस्याओं को दूर करती है।
हिस्टामाइन की समस्या के कारण हमारे शरीर में नाक बहना, हे फीवर या पराग ज्वर, कफ, खुजली आदि समस्याएं हो सकती हैं, जिन के उपचार के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीहिस्टामाइन ग्रुप के लिए प्रयोग की जाने वाली cetirizine tablet uses करने की सलाह देते हैं। इस टैबलेट का प्रयोग बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं किया जा सकता है, इसलिए उपरोक्त में से कोई भी समस्या होने के पश्चात डॉक्टर से संपर्क करें तथा उनके द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही cetirizine tablet uses कर सकते हैं।
Cetirizine Tablet Uses सिट्रीजीन टैबलेट के उपयोग
सिट्रीजीन टेबलेट का उपयोग cetirizine tablet uses in hindi करने के लिए सर्वप्रथम डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर इस टेबलेट का उपयोग हिस्टामाइन केमिकल के प्रभाव को समाप्त करने के लिए एंटीहिस्टामाइन के रूप में करते हैं, जो हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का कारण बनता है। इस टैबलेट का प्रयोग अन्य विभिन्न प्रकार के एंटीबायोटिक टैबलेट्स के साथ भी किया जाता है, यह डॉक्टर आपके शरीर में हिस्टामाइन के प्रभाव तथा आपकी उम्र के अनुसार दवाओं का प्रयोग सुनिश्चित करते हैं। इसलिए किसी भी दवा का प्रयोग करने से पूर्व डॉक्टर की परामर्श अवश्य ले लें, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक होती है, Cetirizine Tablet Uses सिट्रीजीन टेबलेट का प्रयोग निम्नलिखित समस्याओं से बचने के लिए किया जा सकता है।
- एलर्जी सर्दी।
- आर्टीकेरिया पिगमेंटोसा।
- चर्ग स्ट्रांग सिंड्रोम।
- पित्त।
- नाक बहना।
- हे फीवर या पराग ज्वर।
- कफ।
- खुजली।
- नेत्रश्लेष्मलाशोथ (लाल, खुजली वाली आंख)।
- कीड़े के काटने और डंक मारने की प्रतिक्रिया।
एलर्जी सर्दी
यदि आप को एलर्जी के कारण सर्दी जुकाम की समस्या हो जाती है, तो यह आपके शरीर में एक विशेष प्रकार के वायरस के प्रभाव के कारण होता है, जैसे ही यह वायरस हमारे शरीर में प्रवेश करता है, तो हमें इसकी एलर्जी के कारण सर्दी की समस्या हो जाती है, जिससे नाक से पानी आना नाक बंद हो जाना तथा सर्दी की समस्या को जाती है, जैसे ही सर्दी होने की समस्या हमारे कोशिकाओं को पता चलती है, तो कोशिकाएं मस्तिष्क को सिग्नल भेजती हैं, और मस्तिष्क द्वारा कोशिकाओं को सिग्नल भेजा जाता है, कि वह हिस्टामाइन नामक केमिकल का श्रावण कर दे, जिससे हिस्टामाइन नामक केमिकल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ मिलकर बाहर से आई हुई जीवाणुओं से शरीर की रक्षा करता है।
किंतु हिस्टामाइन के अधिक प्रभाव के कारण हमारे शरीर में सर्दी, जुकाम की समस्या हो जाती है, जिससे बचने के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीहिस्टामाइन ग्रुप की दवा सिट्रीजीन टैबलेट use करने की सलाह दी जाती है, जो शरीर में हिस्टामाइन केमिकल के श्रावण को संतुलित करता है, तथा शरीर को एलर्जी के कारण होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचाता है। cetirizine tablet uses in hindi की जानकारी से आप डॉक्टर द्वारा सलाह लेने के पश्चात इस टेबलेट का प्रयोग एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
आर्टीकेरिया पिगमेंटोसा
आर्टीकेरिया पिगमेंटेशन को सामान्य भाषा में पित्ती या शीतपित्त के नाम से जाना जाता है, यह शरीर में विभिन्न प्रकार के एलर्जी के कारण हो जाता है, जिसमें शरीर के अंगों में छोटे-छोटे चकत्ते हो जाते हैं, जो त्वचा की ऊपरी परत में लाल रंग के होते हैं, जिसके कारण शरीर में बहुत अधिक खुजली होती है। यह चकत्ते मुख्य रूप से एलर्जी के कारण ही होते हैं, किंतु कई मामलों में बिना एलर्जी के भी यह चकत्ते शरीर पर देखे गए हैं। आर्टीकेरिया पिगमेंटेशन अर्थात शीतपित्त की समस्या को ठीक करने के लिए सिट्रीजीन टैबलेट uses करने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं, यह दवा डॉक्टर एलर्जी की स्थिति कहां रोगी के शारीरिक संरचना के अनुसार कुछ विशेष प्रकार की अन्य एलर्जी समाप्त करने वाली तथा एंटीबायोटिक दवाओं के साथ करने की सलाह दी जाती है।
cetirizine tablet का उपयोग डॉक्टर द्वारा शीतपित्त की समस्या को ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के साथ दिया जाता है, जो हमारे शरीर में एंटीहिस्टामाइन की तरह कार्य करती है, और शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम के साथ बाहर से आए हुए एलर्जी कारक के साथ लड़कर शरीर की सुरक्षा करती है।
चर्गस्ट्रांग सिंड्रोम
Charg Strong सिंड्रोम बहुत ही दुर्लभ बीमारी है, जो शरीर की छोटी रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है, जिसके कारण शरीर में दर्द तथा सूजन उत्पन्न हो जाती है, तथा रक्त वाहिकाओं में संक्रमण के कारण तथा शरीर के अंगों में सूजन के कारण रक्त संचार में समस्या होने लगती है।
चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम के कारण शरीर में सामान्य रूप से सूजन तथा गुर्दे तथा शरीर में सूजन के कारण शरीर के जोड़ों का प्रभाव पड़ता है, इसलिए यदि समय पर इस रोग का इलाज नहीं किया जाता है, हृदय रोग तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव तथा गुर्दे की समस्या का कारण बन सकता है, इसलिए यदि आप चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, तो डॉक्टर आपको सिट्रीजीन टैबलेट uses करने की सलाह देते हैं। किंतु डॉक्टर आपको cetirizine टैबलेट uses का प्रयोग आपके शरीर में संक्रमण के अनुसार एंटीबायोटिक दवाओं के साथ करने की सलाह देते हैं, इसलिए चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए, और डॉक्टर की सलाह पर ही cetirizine tablet uses करना चाहिए।
पित्त
हमारे शरीर में यकृत द्वारा पित्त रस का श्रावण किया जाता है, जो पित्ताशय में एकत्रित होता है, जिसका कार्य भोजन के पाचन में सहयोग करना होता है। जब यकृत द्वारा पित्त रस का सामना अधिक मात्रा में कर दिया जाता है, तो हमारे शरीर में पित्त रस बढ़ जाता है, जिसके कारण मुंह में छाले पड़ जाते हैं, तथा ना मुंह तथा अन्य शरीर के अंगों से बदबू आने लगती है। इसका रंग हल्का हरा तथा पीला होता है।
शरीर में पित्त के बढ़ जाने के कारण शरीर में थकान, इसका रंग पहले की अपेक्षा गाढ़ा हो जाना, अधिक पसीना आना, शरीर में तेज जलन होना तथा गर्मी लगना आदि लक्षण दिखाई देते हैं, जिसके कारण हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती हैं। समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार के एंटीबायोटिक दवाओं के साथ सिट्रीजीन टैबलेट uses करने की सलाह दी जाती है, जिससे पित्त रस की अधिकता के कारण हुई समस्याएं ठीक होने लगती हैं। पित्त रस की समस्याओं को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही उसके बताए गए समय तथा मात्रा के अनुसार cetirizine tablet uses की जा सकती है, क्योंकि डॉक्टर आपके पित्त रस के संक्रमण तथा आपकी शारीरिक बनावट के अनुसार है, आपको किसी भी दवा का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
नाक बहना
नाक बहने का मुख्य कारण सबसे आम होता है, जिसे हम साइनस वायरल इनफेक्शन के नाम से जानते हैं। इस इन्फेक्शन में सामान्य जुकाम होता है, जिसके कारण नाक से पानी निकलने लगता है, तेज बुखार हो सकता है, यह एक वायरल संक्रमण होता है, जिसको रोकने के लिए डॉक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार की एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग किया जाता है।
एंटीबायोटिक दवाओं के साथ डॉक्टर सामान्य रूप से वायरस के संक्रमण के अनुसार cetirizine tablet uses करने की सलाह देते हैं, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से ठीक होता है, और वायरल का जीवाणु आगे बढ़ने नहीं पाता है। यदि आपको नाक बहने की समस्या हुई है, और उसके साथ आपको जुकाम तथा बुखार भी हुआ है, तो यह आपको वायरल संक्रमण के कारण हुआ है, इसके लिए आप डॉक्टर से सलाह लेकर डॉक्टर के बताए गए समय तथा निर्धारित मात्रा के अनुसार सिट्रीजीन टैबलेट uses कर सकते हैं। किसी भी संक्रमण से बचने के लिए cetirizine tablet uses बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए।
हे फीवर या पराग ज्वर
हे फीवर या पराग ज्वर को Allergy rhinitis एलर्जी राइनाइटिस के नाम से जाना जाता है, जो आसपास के एलर्जी कारक जैसे फूल, फल, पेड़ पौधे पराग तथा हवा और पालतू जानवर हो सकते हैं, जिनके कारण आपको एलर्जी मेहसूस हो सकती है, और आपको पराग ज्वर हो सकता है। एलर्जिक राइनाइटिस तब विकसित होता है, जब प्रतिरक्षा प्रणाली हवा में जलन के प्रति प्रतिक्रिया करती है।
जिसके नाक में एलर्जी हो जाती है, और छींक आना जुकाम हो जाना, नाक से पानी आना तथा शरीर का ताप बढ़ जाना. आदि समस्याएं हो जाती हैं। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर विभिन्न प्रकार के एंटीबायोटिक्स दवाइयों का प्रयोग करते हैं, जिनमें एलर्जी के कारण शरीर में सक्रिय हिस्टामाइन केमिकल को संतुलित करने के लिए डॉक्टर द्वारा cetirizine tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जो शरीर में एलर्जी के कारण हुई समस्याओं को ठीक करने में सक्षम होती है। हे फीवर या पराग ज्वर को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर सिट्रीजीन टैबलेट उपयोग करना चाहिए, जिससे एलर्जी राइनाइटिस की समस्या समाप्त हो जाती है।
कफ
जब हमारे शरीर में किसी प्रकार का एलर्जीक रिएक्शन होता है, तो हमें वायरल फ्लू हो जाता है, तो हमें खांसी के साथ साथ नाक से पानी तथा कफ की समस्या हो जाती है, जिससे हमें हल्का बुखार तथा सर दर्द भी होने लगता है। अगर लंबे समय तक हमारे शरीर में कफ बनता रहता है, तो फेफड़ों से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं हो जाती हैं। हमारे शरीर में अधिक कफ बनने के कारण नींद आना, सुस्ती रहना तथा शरीर का भारीपन लगना आंख और नाक से गंदगी निकलना, मूत्र का हल्का चिपचिपा निकालना आदि समस्याएं होती हैं। एलर्जिक रिएक्शन से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग किया जाता है, जो हमारे शरीर को एलर्जी से बचाती हैं।
एलर्जी के कारण हमारे शरीर में हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करती हैं, इस प्रकार के एलर्जी को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा cetirizine tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जो शरीर में कब की समस्या को कंट्रोल करती है, तथा एलर्जी से हुई अन्य समस्याओं को भी दूर करती है। सिट्रीजीन टैबलेट उपयोग को डॉक्टर की सलाह के बिना प्रयोग नहीं करना चाहिए।
खुजली
किसी प्रकार की एलर्जी, फंगल, बैक्टीरिया का संक्रमण तथा किसी प्रकार के कीड़े काटने के अलावा खुजली के शरीर में विभिन्न कारण हो सकते हैं, जिसके कारण हमारे शरीर में कोशिकाओं द्वारा हिस्टामाइन केमिकल साबित किया जाता है, और खुजली तथा दाद की समस्या होने लगती है, तथा हमारे शरीर में विटामिन सी तथा विटामिन डी की कमी के कारण अभी खुजली होने लगती है, जिससे हमारे स्किन में ड्राइनेस हो जाती है, और स्किन के ऊपरी परत में सेंसेशन के कारण खुजली होने लगती है। एलर्जी के कारण हुई खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार के एंटी एलर्जी दवाओं का प्रयोग किया जाता है, जिसमें सिट्रीज़ीन टैबलेट बहुत ही उपयोगी मानी जाती है।
cetirizine टैबलेट uses खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है, जिन व्यक्तियों में एलर्जी तथा बैक्टीरियल संक्रमण के कारण खुजली की समस्या हुई है, वह एंटीबायोटिक दवाओं के साथ cetirizine tablet uses डॉक्टर के परामर्श के अनुसार कर सकते हैं।
नेत्रश्लेष्मलाशोथ (लाल, खुजली वाली आंख)
आंखें आना या पिंक आई आंखों से जुड़ी एक समस्या है जिसे नेत्रश्लेष्मलाशोथ या कंजक्टिवाइटिस कहते हैं, जिसमें आँख की बाहरी पर्त कंजंक्टिवा और पलक के अंदरूनी सतह पर संक्रमण के कारण यह लाल रंग के हो जाते हैं, जिसके कारण आंखें लाल दिखाई देती हैं, और इसमें खुजली भी होती है, यह एक विशेष प्रकार के वायरस संक्रमण के कारण होता है, छोटे बच्चों में टियर डक्ट (अश्रु नलिका) के पूरी तरह खुला न होने से भी अक्सर पिंक आई की समस्या हो जाती है।
आंखों में इस संक्रमण को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जिसमें आप cetirizine tablet uses कर सकते हैं जो संक्रमण को दूर करने में कारगर साबित होती है। सिट्रीजीन टैबलेट का उपयोग डॉक्टर को दिखा कर भी करना चाहिए, जिससे आपको डॉक्टर सही मात्रा तथा समय के अनुसार ही टेबलेट का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
कीड़े के काटने और डंक मारने की प्रतिक्रिया
जब हमारे शरीर में कोई कीड़ा काटता है या किसी प्रकार का कोई जियो जैसे मधुमक्खियां बिच्छू डंक मारता है, तो उसके द्वारा हमारे शरीर में एक विषैला पदार्थ इंजेक्ट किया जाता है, जिसकी वजह से शरीर को किसी बाहरी संक्रमण के आक्रमण का खतरा प्रतीत हो जाता है, जिसके कारण शरीर की कोशिकाएं हिस्टामाइन केमिकल स्रावित करती हैं।
हमारे शरीर के लिए दर्दनाक भी हो सकता है, और यदि कोई विषैला जीव होता है, तो डॉक्टर एंटीटॉक्सिन इंजेक्शन का प्रयोग करते हैं। साथ ही साथ यदि विषैला नहीं है, तो इसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए तथा इसके कारण हुई एलर्जी से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार की एंटीएलर्जिक दवाओं का प्रयोग किया जाता है, जिसमें cetirizine टैबलेट एक महत्वपूर्ण टैबलेट है, जिसका कोई और शरीर में किसी भी प्रकार के एलर्जी तथा विषैले प्रभाव को दूर करने के लिए किसी डॉक्टर की सलाह से डॉक्टर द्वारा बताइ गयी निर्धारित मात्रा तथा समय के अनुसार cetirizine tablet uses किया जा सकता है।
Cetirizine Tablet Uses करने के Side Effect
यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी हुई है, तो आपको डॉक्टर द्वारा इस का उपयोग करने की सलाह दी जा सकती हैं, किंतु सभी मामलों में cetirizine tablet uses करने की सलाह डॉक्टर द्वारा नहीं दी जाती है। इसलिए इस टैबलेट का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लें क्योंकि यदि आपको इस टैबलेट की आवश्यकता नहीं है, और आपने अपनी मर्जी से बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस टैबलेट का प्रयोग किया है, तो आपको निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं
- शरीर में सुस्ती रहना।
- आंखों से धुंधला दिखाई देना।
- बार बार मुंह सूखना।
- सर दर्द होना।
- चक्कर आना।
- थकान महसूस करना।
- हाइपरसेंसिटिविटी।
- किडनी से संबंधित समस्या ओ जाना।
- बीमार महसूस होना।
- पेट में दर्द।
- कमजोरी महसूस करना।
- दस्त।
Cetirizine Tablet की उपयोग विधि तथा मात्रा
सेक्सोलॉजी टैबलेट एंटी एलर्जी टैबलेट हिस्टामाइन समूह की दवाओं के साथ संबंध रखता है, इसका प्रयोग डॉक्टर द्वारा किसी प्रकार की एलर्जी को ठीक करने के लिए किया जाता है, क्योंकि यह एलर्जी के संदेशवाहक हिस्टामाइन को ब्लॉक करके एलर्जी के लक्षण हों जैसे खुजली, चकत्ते पड़ना तथा सूजन हो जाने का इलाज करता है। सिट्रीजीन टैबलेट का उपयोग करने की विधि तथा मात्रा को किसी डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। सामान्य रूप से इस टैबलेट का प्रयोग खाना खाने के पहले खाना खाने के बाद भी किया जा सकता है, इसे डॉक्टर आपको आपके शरीर में हुए संक्रमण के अनुसार तथा आपकी उम्र तथा शारीरिक संरचना को देखते हुए, cetirizine tablet uses करने की विधि तथा मात्रा का निर्धारण करते हैं, जो आपके शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक होती है।
Cetirizine Tablet Use करने के कुछ मुख्य तथ्य
Cetirizine टैबलेट यूज करने से पहले कुछ विशेष तथ्यों के बारे में जानकारी कर लेना चाहिए, जिससे आपको इसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, क्यों कि यदि इस का प्रयोग अनिश्चित समय या अनुचित मात्रा में किया जाता है, तो शरीर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी हो जाती हैं। इसलिए इस टैबलेट का प्रयोग करने से पहले निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- दिन में एक बार सिट्रीजीन टैबलेट का उपयोग करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है किंतु 12 साल से कम उम्र के बच्चे इस से दूर रहें।
- इस का प्रयोग करने से कुछ लोगों को नींद का अनुभव होता है।
- Cetirizine Tablet के कुछ ब्रांड सोया तेल या मूंगफली तेल से बने होते हैं इसलिए जिनको इन तेलों से एलर्जी होती है उनको इस पर प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- इस टेबलेट का उपयोग करने के पश्चात शराब का सेवन नहीं करना।
- गर्भवती महिलाओं को सिट्रीजीन टैबलेट उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है।
- गुर्दा फेलियर पेशेंट को Cetirizine टेबलेट उपयोग नहीं करना चाहिए।
- आपको मिर्गी या दौड़े पड़ने से संबंधित कोई स्वास्थ्य समस्या है तो इसका use नहीं करना चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- यदि आर ड्राइविंग करने जा रहे हैं तो उससे पूर्व यह टेबलेट use ना करें।
- सेट्रिजीन टैबलेट के बेहतर परिणाम के लिए इसे नियमित समय पर लें और समस्या के ठीक होने तक लगातार लेते रहे।
- यदि आपको एलर्जी टेस्ट कराना है तो एलर्जी टेस्ट के 3 दिन पहले Cetirizine Tablet use करना बंद करते हैं नहीं तो यह आपके एलर्जी टेस्ट पर प्रभाव डाल सकती है।
निष्कर्ष
यदि आपको एलर्जी से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो रही है, और आपके डॉक्टर ने आप को सिट्रीजीन टैबलेट उपयोग करने की सलाह दी है, तो आप इसका प्रयोग एलर्जी को ठीक करने की समस्या के लिए कर सकते हैं। यह एक हिस्टामाइन समूह की दवा है, जो संदेशवाहक मैसेंजर को ब्लॉक करती है, जिसके कारण एलर्जी से कोई खुजली तथा अन्य समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। उपरोक्त लेख में डॉ पंकज द्वारा cetirizine tablet uses in hindi के बारे में जानकारी दी गई है, जो विभिन्न प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए cetirizine tablet uses करने के बारे में बताया है। इस टैबलेट को विभिन्न प्रकार की एंटीबायोटिक टेबलेट में लिया जा सकता है, किंतु इसका प्रयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर करें क्योंकि यह हमारे शरीर पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकती है।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न
सिट्राजिन टेबलेट क्या काम करती है?
cetirizine tablet का प्रयोग आंखों में होने वाली संक्रमण राइनाइटिस तथा अन्य प्रकार के एलर्जी के कारण शरीर में हुए संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता है। cetirizine टैबलेट हिस्टामाइन समूह की एक दवा होती है, जिसको एलर्जी से होने वाली समस्या जैसे जुकाम, नाक का बहना, आंखों का लाल होना, खुजली होना, हर समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है।
एलर्जी की गोली खाने से क्या होता है?
cetirizine tablet एलर्जी को ठीक करने की एक दवा है, जो हिस्टामाइन समूह की दवा के रूप में प्रयोग की जाती है, इसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, कंजेशन या अकड़न, छींकना, खुजली, सूजन और आंखों में पानी आने के इलाज में किया जाता है। यदि आपको उपरोक्त में से कोई समस्या है, तो आप डॉक्टर की सलाह से cetirizine टैबलेट का यूज कर सकते हैं।
सिटीजन टेबलेट कब ली जाती है?
जब हमारे शरीर में बाहर से आने वाली किसी संक्रमण के कारण एलर्जी हो जाती है, जिसके कारण हमारे शरीर में अकड़न ही गाना खुजली सूजन तथा नाक बजने जैसी समस्या को इतने लगती है, तो इन समस्याओं को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह के आधार पर cetirizine tablet uses किया जा सकता है।
क्या cetirizine गले में खराश के लिए अच्छा है?
यदि आपके गले में खराश किसी बाहरी संक्रमण के कारण हुई है तो इसके लिए आप cetirizine टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, किंतु टेबलेट का प्रयोग करने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें, जिससे यह आपके शरीर को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचा सके।
Author Profile
- हमारी टीम ACPP.MD में डॉक्टर पंकज मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, तथा प्रारम्भिक समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में चिकित्सक तथा सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है। डॉ पंकज वर्मा ने MD Medicine की डिग्री PGIMER Chandigarh से व डायबिटीज में UK से Fellowship तथा संधिवातीयशास्त्र में PGC की डिग्री USA से किया है, और डॉ पंकज वर्मा ने मनोचिकित्सा और परामर्श में परास्नातक किया हुआ है, वर्तमान समय में पंकज वर्मा अपनी सेवाओं को MBBS डॉक्टर के रूप में AIIMS नई दिल्ली में दे रहे हैं। अपने अनुभव तथा शिक्षा के आधार पर डॉक्टर पंकज वर्मा हमारी टीम ACPP.MD के साथ पिछले कई वर्षों से मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, जो समय-समय पर आप सभी के लिए गठिया रोग, गुप्त रोग, तथा मनोचिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान करते हैं, जिनकी सलाह के पश्चात तथा दवाइयां प्रयोग करने से हजारों लोगों ने अपनी बीमारी से संबंधित समस्याएं ठीक की हैं।
Latest entries
Man HealthSeptember 26, 2023पेनिस स्किन कट मेडिसिन के प्रयोग से फिमोसिस की समस्या को जड़ से समाप्त करें
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष का पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Rudraksha Water
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष थेरेपी शरीर की विभिन्न समस्याओ के लिए रामबाण इलाज
BlogJuly 18, 2023जाने किस बीमारी में कितने मुखी रुद्राक्ष पहनें जिसके कारण शरीर रहेगा स्वस्थ