हमारे शरीर के किसी अंग में जब किसी कारण सूजन की समस्या होती है, तो वहां पर जलन तथा खुजली कि समस्या अपने आप उत्पन्न होने लगती है। हमारे शरीर में होने वाली सूजन की समस्या विभिन्न कारणों से हो सकती है, क्योंकि बॉडी में सूजन आने के कई कारण हो सके हैं- जैसे कि हड्डियों, या मसल्स में लगातार दर्द होना या फिर शरीर के भीतर किसी तरह की गंभीर बीमारी का होना, शरीर के किसी हिस्से में चोट का लगना, किसी जहरीले कीड़े के काटने के कारण इस प्रकार शरीर में सूजन आने का एक मुख्य कारण हो सकता है। किंतु यह सूजन शरीर के किसी एक हिस्से को ही प्रभावित करती है, किंतु जब हमारे पूरे शरीर में ही सूजन हो जाती है तो यह खून की कमी कई मामलों में ऐसा भी होता है कि शरीर में खून की कमी के कारण बॉडी में सूजन हो जाती है।
शरीर में खून की कमी के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के मसल्स सूजन की समस्या को ठीक करने के लिए clobeta gm cream uses किया जाता है, जो हमारे शरीर के विभिन्न भागों में होने वाली सूजन की समस्या को समाप्त करती है जिससे सूजन के कारण होने वाले शरीर में खुजली, जलन तथा दर्द की समस्या ठीक हो जाती है। क्लोबेटा जीएम क्रीम (Clobeta Gm Cream) एक बहुत मजबूत कोर्टिकोस्टेरोइड है जिसमें एमिनोग्लाइकोसाइड और एंटिफंगल के साथ संयोजन में बहुत अधिक शक्ति होती है। यह आपके शरीर में शरीर के किसी अंग में किसी समस्या के कारण सूजन हो गई है, जिसके कारण आपको खुजली तथा जलन हो रही है तो आप इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं।
क्लोबेटा जीएम क्रीम क्या है? (What is Clobeta Gm Cream)
Clobeta GM Cream में 5 जरूरी घटकों का संजोजन है, जो त्वचा के संक्रमण के इलाज में मदद करता है। यह बैक्टीरिया और फंगी जैसी माइक्रोआर्गेनिज्म को बढ़ने से रोकता है और इंफेक्शन को कम करता है। क्लोबेटा-जीएम क्रीम में उपस्थित रासायनिक पदार्थ जो क्लोबेटासोल, नियोमाइसिन, माइक्रोनाज़ोल, ज़िंक और बोरेक्स का मिश्रण होता है। यह क्रीम क्लोबेटासोल एक स्टेरॉयड है और इसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। नियोमाइसिन एक जीवाणुरोधी एजेंट है और माइक्रोनाज़ोल एक एंटिफंगल एजेंट होते है।
इस प्रकार यह क्रीम एंटीफंगल तथा एंटीसेप्टिक क्रीम के साथ-साथ त्वचा पर सूजन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए इन्फ्लेम्शन के रूप में भी कार्य करती है। सामान्य स्थितियों में इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर कुछ समय के लिए किया जा सकता है, काफी लंबे समय तक इसका प्रयोग करने से बचें तथा जिस समस्या के लिए आप इस क्रीम का प्रयोग कर रहे हैं यदि वह नहीं ठीक हो रही है तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।
Clobeta Gm Cream से सम्बंधित विशेष जानकारी
विशेषता | विवरण |
ब्रांड नाम | सीलोबेटा जीएम क्रीम |
जनेरिक नाम | क्लोबेटासोल प्रोपाइटेट, मिकोनाज़ोल नाइट्रेट, जेंटामाइसिन सल्फेट |
प्रकार | टॉपिकल क्रीम |
संकेत | त्वचा की सूजन, खुजली, फंगल संक्रमण, बैक्टीरियल संक्रमण |
दवा फार्म | क्रीम |
शक्ति | क्लोबेटासोल प्रोपाइटेट 0.05% w/w, मिकोनाज़ोल नाइट्रेट 2% w/w, जेंटामाइसिन सल्फेट 0.1% w/w |
पैक साइज | 15 ग्राम, 30 ग्राम, 50 ग्राम, 100 ग्राम |
मूल्य | प्रति 15 ग्राम ट्यूब के लिए $10-20 |
How Does Clobeta Gm Cream work?
क्लोबेटा जीएम क्रीम (Clobeta Gm Cream) कोर्टिकोस्टेरोइड्स से संबंधित है। यह फॉस्फोलिपेज़ ए 2 को रोककर एराकिडोनिक एसिड के चयापचय को बाधित करके एक एंटी-इंफ्लेमेटरी के रूप में काम करता है और इस तरह प्रोस्टाग्लैंडीन और ल्यूकोट्रिएन जैसे भड़काऊ मध्यस्थों के उत्पादन को रोकता है। इसमें एमिनोग्लाइकोसाइड भी होते हैं जो 30S-सबयूनिट प्रोटीन और 16S rRNA से भी जुड़ते हैं। यह 16S rRNA और एक प्रोटीन S12 अमीनो एसिड के कुल चार न्यूक्लियोटाइड्स के लिए अपरिवर्तनीय रूप से संलग्न करता है।
क्लोबेटा जीएम क्रीम एर्गोस्टेरॉल के संश्लेषण को रोती है तथा साइटोक्रोम P450 14-अल्फा-डेमेथिलिस एंजाइम को रोककर कवक कोशिका झिल्ली का एक महत्वपूर्ण घटक है, इस प्रकार यह हमारे शरीर पर उपस्थित कवक बैक्टीरिया के जीवन पर रोक कर फंगस के संक्रमण तथा कवक बैक्टीरिया की समस्या से सूजन, दर्द तथा जलन जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है। यदि आपके शरीर में किसी प्रकार का इन्फेक्शन, जलन, सूजन तथा अन्य त्वचा संबंधी शारीरिक समस्याएं हैं, तो आप क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं।
क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग (Clobeta Gm Cream Uses)
जैसा कि आपको बताया गया है कि क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग दाद, खाज, खुजली तथा शरीर के किसी अंग में हुई सुजन व इन्फ्लेमेशन की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। इसमें ऐसे तत्वों का समावेश होता है, जो किसी भी कारण फंगस तथा कवक, बैक्टीरिया के प्रभाव को समाप्त करता है तथा शरीर में किसी अंग को प्रभावित रूप से सूजन हो जाने की समस्या को ठीक करता है। यदि किसी अंग में सूजन है या सूजन के कारण शरीर के अंग में खुजली जलन तथा अन्य समस्याएं हो रही हैं या आपके किसी शरीर के अंग में कवक तथा बैक्टीरिया के प्रभाव के कारण दाद, खुजली तथा अन्य समस्याएं हो रही है तो आप क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं।
Clobeta Gm Cream Uses करने से शरीर पर हुई सूजन तथा अन्य त्वचा संबंधित समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। फंगस तथा खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए अन्य विविध प्रकार की क्रीम जैसे Luliconazole Cream, Clotrimazole Cream आदि का प्रयोग किया जाता है, जो खुजली तथा जलन की समस्या को ठीक करती हैं, किंतु क्लोबेटा जीएम क्रीम खुजली जलन के साथ-साथ सूजन तथा फंगस की समस्या को समाप्त करती है। क्लोबेटा जीएम का प्रयोग निम्नलिखित समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जा सकता है।
- सोरायसिस कि समस्या।
- एक्जिमा की समस्या में।
- फंगल इन्फेक्शन में।
- बैक्टीरियल संक्रमण में।
- त्वचा संबंधी एलर्जी में।
- फिश स्किन डिजीज में।
- मस्सा की समस्याओं में।
- योनि में सूजन में।
- कैंडिडिआसिस में।
- खुजली, जलन, दाद की समस्या में।
- एथलीट फुट में।
- मुंह के फंगल इन्फेक्शन में।
- जॉक खुजली में।
- आँख आना,आंख का संक्रमण।
- स्किन इन्फेक्शन में।
- कान में संक्रमण में।
क्लोबेटा जीएम क्रीम के प्रयोग में डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता
सामान्य स्तर पर तो डॉक्टर से मिलने के पश्चात ही क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग करना चाहिए, किंतु यदि आपने किसी समस्या के लिए इस क्रीम का प्रयोग पहले भी कर चुके हैं, तो सामान्य अवस्था में आप इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं। किंतु यह सुनिश्चित करें की विभिन्न परिस्थितियों जैसे किसी प्रकार की त्वचा संबंधी एलर्जी, या किसी प्रकार की शारीरिक एलर्जी वाले व्यक्ति को बिना डॉक्टर की सलाह के इसके प्रयोग से बचना चाहिए, तथा 12 साल से कम उम्र के बच्चों को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
यदि कोई महिला गर्भवती है या गर्भधारण करने का प्लान बना रही है, तो इसके प्रयोग से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए। यदि आपको किसी प्रकार का पूर्व से संक्रमण है और सूजन, जलन तथा खुजली जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए आप इसका प्रयोग करना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से ही डॉक्टर से पूर्व परामर्श अवश्य लें। यदि आप इस क्रीम का प्रयोग कर रहे हैं और आपको निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं, तो आपको डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता होती है। यह लक्षण निम्नलिखित हैं
- स्ट्रेच मार्क।
- त्वचा का पतला होना या मलिनकिरण।
- मुँहासे।
- बाल झड़ना।
- अत्यधिक बाल बढ़ना।
- बहरापन।
- किसी प्रकार की एलर्जी होना।
Side Effects of Clobeta Gm Cream Uses (क्रीम के दुष्प्रभाव)
हम सभी जानते हैं कि हमारे सभी लोगों की शरीर की प्रॉपर्टी तथा संरचना अलग-अलग होती है, जिसके कारण हमारे शरीर में अलग-अलग प्रकार के पदार्थों द्वारा प्रभाव दिखाई देता है, इसलिए कुछ व्यक्तियों को कुछ विशेष प्रकार की शारीरिक बनावट के कारण कुछ रासायनिक पदार्थों से एलर्जी होती है, जिसके कारण यदि आप क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग करते हैं, तो हो सकता है आपको शारीरिक एलर्जी के कारण इसके प्रयोग से आपके शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक घबराने की आवश्यकता नहीं होती है।
आपके शरीर में यदि कोई साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं, तो आप को डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता है। कभी-कभी हम बिना डॉक्टर की सलाह तथा बिना डॉक्टर को दिखाएं क्लोबेटा जीएम का प्रयोग करते हैं, जिसके कारण हमारे शरीर में कुछ साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं, जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं इसलिए clobeta-gm का प्रयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए, कि यदि आपने clobeta-gm क्रीम का प्रयोग किया है। आपके शरीर में कोई साइड इफेक्ट दिखाई दे रहे हैं, आपको कोई समस्या हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग करने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं
- दवा का प्रयोग करने वाले स्थान पर खुजली तथा जलन।
- ड्राई स्किन के समस्या।
- प्रयोग करने वाले स्थान पर लाल त्वचा का होना।
- कान में किसी प्रकार की समस्या तथा बहरापन होना।
- एरिथमा की समस्या का होना।
- त्वचा पतली हो जाना।
- एलर्जी, वर्टिगो की समस्या का होना।
- मैक्युलोपापुलर दाने।
- बालों का अधिक झड़ना।
- त्वचा पर सफेद तथा गाढ़े रंग के चकत्ते हो जाना।
अन्य दवाओं के साथ क्लोबेटा जीएम क्रीम की प्रक्रिया या रिएक्शन
यदि आप क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग करना चाहते हैं, तो आप को डॉक्टर से मिलकर समस्या के बारे में सलाह करना तथा अपनी समस्या के बारे में डॉक्टर को पूरी जानकारी देना चाहिए, जिसके पश्चात ए डॉक्टर आपको क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग करने की सलाह देते हैं। यदि आपको कोई समस्या पहले से है जिसके लिए आप किसी प्रकार का दवा का प्रयोग कर रहे हैं, तो उसके बारे में डॉक्टर को अवश्य बताएं क्योंकि कुछ ऐसी दवा होती हैं, जिनके प्रयोग करने के साथ-साथ यदि आप क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग करते हैं तो clobeta-gm ऐसी दवाओं के साथ रिएक्शन करके आप को नुकसान पहुंचा सकती है।
इसलिए यदि आप किसी भी प्रकार की दवा या क्रीम का प्रयोग कर रहे हैं, तो आप अपने डॉक्टर से अवश्य बताएं, उसके पश्चात ही डॉक्टर द्वारा बताई गई सलाह के अनुसार क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग करें। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि clobeta-gm निम्नलिखित दवाओं के साथ रिएक्शन करती है, इसलिए इन दवाओं का प्रयोग करते समय clobeta-gm का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- Nifedipine
- Deferasirox
- Ergotamine
- Amitriptyline
- Digoxin
- Amiodarone
- Ethinyl Estradiol
- Acarbose
- Methotrexate
- Sorafenib
उपरोक्त बताई गई सभी दवाओं के साथ clobeta-gm के साइड इफेक्ट होते हैं, इसलिए इन दवाइयों के साथ क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ उपरोक्त सभी दवाइयों के नाम नहीं बताए गए हैं और भी दवाइयां हो सकती हैं। जिनके साथ clobeta-gm रिएक्शन करती है, इसलिए क्लोबेटा जीएम का प्रयोग डॉक्टर को पूरी तरह से जानकारी प्रदान करने के पश्चात ही करें।
क्लोबेटा जीएम क्रीम के अन्य विकल्प (Other Product Like Clobeta GM Cream)
जिस प्रकार क्लोबेटा जीएम क्रीम के प्रयोग से विभिन्न प्रकार की शारीरिक एलर्जी तथा सूजन संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं, तथा शरीर में होने वाली दाद खाज खुजली को ठीक करने के लिए क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग किया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के रासायनिक तत्व मिले होते हैं, इन सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए बाजार में विभिन्न प्रकार की समान कंपाउंड तथा कंबीनेशन की दवाइयां उपलब्ध है, जो क्लोबेटा जीएम क्रीम जैसा ही कार्य करती हैं।
इसलिए यदि आपके क्षेत्र में क्लोबेटा जीएम क्रीम उपलब्ध नहीं है तो आपने लिखित दवाओं का प्रयोग क्लोबेटा जीएम क्रीम के स्थान पर कर सकते हैं। यह क्रीम भी क्लोबेटा जीएम क्रीम के जैसे ही कार्य करती हैं तथा इसके गुणधर्म क्लोबेटा जीएम क्रीम जैसे ही होते हैं। किंतु इन सभी क्रीम का प्रयोग तभी करना चाहिए जब डॉक्टर आपको इनका प्रयोग करने की सलाह दें। इसलिए यदि आपके क्षेत्र में क्लोबेटा जीएम क्रीम उपलब्ध नहीं है तो आपसे पहले डॉक्टर से परामर्श करें उसके पश्चात ही निम्नलिखित क्रीम का प्रयोग करें।
- लोबाटे जीएम नियो क्रीम (Lobate Gm Neo Cream)
- नेक्लोबेनेट जीएम क्रीम (Neoclobenate gm Cream)
- क्विनोडर्म क्रीम (QUINODERM CREAM)
- क्लोवीन जीएम ऑइंटमेंट (Clowin Gm Ointment)
- नोवाकोर क्रीम (Novacor Cream)
- मिनोबैक्ट-जीएम क्रीम (Minobact-Gm Cream)
- सीबीएस जीएम क्रीम (Cbs Gm Cream)
- कॉसवेट एनएम क्रीम (Cosvate Nm Cream)
- जिनकोडर्म जीएम नियो क्रीम (Zincoderm gm Neo Cream)
- Funzi एनएम क्रीम (Funzi NM Cream)
सूजन, दाद, खाज, खुजली तथा संक्रमण से बचने के लिए नियमित जीवन शैली
आधुनिक समय में प्रदूषण तथा वातावरणीय दशाओं के कारण हमारे आसपास के क्षेत्र में का व्यक्तिगत तथा विभिन्न प्रकार के जीवाणु पनपते रहते हैं, जो हमें बीमार बनाने का कार्य करते हैं। प्रदूषण के कारण हमारे शरीर पर हमेशा किसी न किसी प्रकार के जीवाणु, कवक, बैक्टीरिया प्रभावित होते रहते हैं, किंतु रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण यह हमारे शरीर पर प्रभावित नहीं हो पाते हैं। जैसे ही हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, हमारे शरीर पर एक का प्रभाव दिखाई देने लगता है। इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में दैनिक रूप से कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है, जिससे हम बाहर प्रदूषण के साथ-साथ कवक बैक्टीरिया तथा फंगस की समस्या से बच सकें। हमें निम्नलिखित सावधानियां अपनानी चाहिए
- शाम को वापस घर आने पर जूतों को उतार दे और दैनिक रूप से नए मोजे पहने।
- फंगल से बचने के लिए सार्वजनिक वॉशरूम तथा अन्य गीले स्थानों का प्रयोग ना करें।
- दैनिक रूप से कपड़े तथा अन्य पहनने वाले सामान को सुखाए गीलाप्रयोग न करें।
- यदि आपके शरीर पर संक्रमण का प्रभाव है तो उस क्षेत्र में खरोंचें नहीं।
- संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तौलिये, कंघी, चादरें, जूते या मोजे दूसरों के साथ साझा करने से बचें।
- आपने तोलिया तथा चादर नियमित रूप से धुले तथा सूखे प्रयोग करें।
- सूजन से बचने के लिए चीनी से बने खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।
- कठोर साबुन, डिटर्जेंट पाउडर तथा हार्ड कपड़ों के संपर्क में आने से बचें।
निष्कर्ष
जब हमारे शरीर में किसी प्रकार के इन्फेक्शन में चोट लगने के कारण सूजन के साथ-साथ खुजली जलन तथा त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं होती हैं, तो हमें किसी प्रकार के कवक बैक्टीरिया या फंगस की समस्या यह संक्रमण हुआ होता है, जिसे ठीक करने के लिए हमें कुछ सावधानियों के साथ-साथ एंटीफंगल तथा इन्फ्लेमेटरी दवाओं का प्रयोग करने की आवश्यकता होती है। उपरोक्त लेख में clobeta gm cream uses in hindi जानकारी उपलब्ध कराई गई है जो आपके लिए उपयोगी हो सकती है, तथा इसके प्रयोग से आप अपने शरीर पर होने वाली किसी प्रकार के संक्रमण या चोट लगने के कारण होने वाली सूजन के साथ-साथ दाद, खाज, खुजली तथा जलन की समस्या को ठीक कर सकते हैं। यदि आपको किसी प्रकार का फंगस इंफेक्शन से शरीर के अंगों में सूजन तथा खुजली, जलन हुई है तो आप क्लोबेटा जीएम क्रीम का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं। उपरोक्त विभिन्न प्रकार के समस्याओं के लिए डॉक्टर द्वारा clobeta gm cream uses करने की सलाह दी जाती है।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न
क्लोबेट जीएम क्रीम लगाने से क्या होता है?
क्लोबेटा जीएम क्रीम 1 एंटीफंगल तथा एंटी फ्लोमेट्री क्रीम है, जिसका प्रयोग शरीर में फंगस इंफेक्शन के कारण होने वाली जलन, खुजली, दाद, एक्जिमा के साथ-साथ सूजन की समस्या को ठीक करने के लिए प्रयोग की जाती है। Clobeta GM Cream में 5 जरूरी घटकों का संजोजन है, जो त्वचा के संक्रमण के इलाज में मदद करता है। यह बैक्टीरिया और फंगी जैसी माइक्रोआर्गेनिज्म को बढ़ने से रोकता है और इंफेक्शन को कम करता है। क्लोबेटा-जीएम क्रीम में उपस्थित रासायनिक पदार्थ जो क्लोबेटासोल, नियोमाइसिन, माइक्रोनाज़ोल, ज़िंक और बोरेक्स का मिश्रण होता है।
क्लोबाइट जीएम किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
हमारे शरीर में होने वाले फंगल इनफेक्शन, दाद की समस्या, खुजली तथा एक्जिमा के साथ साथ इन्फ्लेमेशन की समस्या को ठीक करने के लिए क्लोबाइट जीएम क्रीम का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ साथ इसका प्रयोग अन्य विभिन्न प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।
जीएम क्रीम क्या है?
क्लोबेटा जीएम क्रीम कई प्रकार के संक्रमण संबंधी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है, जिसमें त्वचा में संक्रमण के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे दाद, खाज, खुजली तथा सूजन के साथ-साथ एग्जिमा तथा अन्य विभिन्न प्रकार के संक्रमण समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है।
क्रीम लगाने से क्या फायदा है?
जब clobeta gm cream uses करते हैं तो यह हमारे शरीर में कवक तथा फंगस को बढ़ने से रोकता है, तथा उन्हें समाप्त करने में भी सहयोग करता है, इस प्रकार कवक तथा फंगस के कारण हमारे शरीर में होने वाले संक्रमण से शरीर की सुरक्षा होती है।
Author Profile
- हमारी टीम ACPP.MD में डॉक्टर पंकज मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, तथा प्रारम्भिक समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में चिकित्सक तथा सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है। डॉ पंकज वर्मा ने MD Medicine की डिग्री PGIMER Chandigarh से व डायबिटीज में UK से Fellowship तथा संधिवातीयशास्त्र में PGC की डिग्री USA से किया है, और डॉ पंकज वर्मा ने मनोचिकित्सा और परामर्श में परास्नातक किया हुआ है, वर्तमान समय में पंकज वर्मा अपनी सेवाओं को MBBS डॉक्टर के रूप में AIIMS नई दिल्ली में दे रहे हैं। अपने अनुभव तथा शिक्षा के आधार पर डॉक्टर पंकज वर्मा हमारी टीम ACPP.MD के साथ पिछले कई वर्षों से मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, जो समय-समय पर आप सभी के लिए गठिया रोग, गुप्त रोग, तथा मनोचिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान करते हैं, जिनकी सलाह के पश्चात तथा दवाइयां प्रयोग करने से हजारों लोगों ने अपनी बीमारी से संबंधित समस्याएं ठीक की हैं।