बहुत सारे लोगों के आंखों के नीचे आप ने काले घेरे तो देखे ही होंगे, और कभी-कभी यह काले घेरे हम अपनी खुद की आंखों के नीचे पाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि यह काले घेरे किस कारण हो जाते हैं। काले घेरे होने के कारण हमारा चेहरा बेकार लगने लगता है, अर्थात आंखों के नीचे डार्क सर्कल Dark Circles अर्थात काले घेरे होने के कारण चेहरे की सुंदरता कम पड़ जाती है, तथा शरीर में अन्य भी विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती हैं।
जिनके कारण काले घेरे दिखाई देते हैं, काले घेरे विभिन्न प्रकार के रोगों के लक्षण हैं, जो शरीर में हो जाते हैं। शरीर में जब किसी विशेष प्रकार की समस्या होती है, जिनके कारण आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई देते हैं, ऐसी समस्याएं समय के साथ समाप्त हो जाती हैं किंतु काले घेरे काफी समय तक हमारी आंखों के नीचे बने रहते हैं। आज हम आपको आंखों के नीचे से काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय बताएंगे, जिनके द्वारा आप अपनी आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल अर्थात काले घेरे को हटा सकते हैं।
डार्क सर्कल या काले घेरे क्या है?
डार्क सर्कल क्या है आपने कभी सोचा कि डाक सर्कल क्यों होते हैं, दरअसल डार्क सर्कल हमारी शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार की कमजोरियों के कारण हो जाते हैं, हमारा शरीर जब विभिन्न प्रकार की कमजोरियों के कारण कमजोर हो जाता है या शरीर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं तो हमारी आंखों के नीचे Dark Circles दिखाई देते हैं, जो शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार की कमियों जैसे नींद की कमी, शारीरिक थकावट, शारीरिक कमजोरी, आंखों को रगड़ने, के कारण तथा एलर्जी आदि के कारण हो सकते हैं।
साथ ही साथ किसी विशेष बीमारी तथा शारीरिक कमी के कारण वे Dark Circles हो जाते हैं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल तथा काले घेरे होने का मुख्य कारण मानसिक तनाव भी माना गया है। डार्क सर्कल हमारी आंखों के नीचे होते हैं, तथा यह त्वचा से हल्के गहरे रंग के होते हैं, हमारी सामान्य त्वचा से अधिक गहरे रंग के होने वाले ए डार्क सर्कल हमारे चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं।
डार्क सर्कल होने के कारण
शरीर के विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं, जिसके कारण चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है तथा शरीर में विभिन्न प्रकार की अन्य समस्याएं भी हो जाती हैं। आधुनिक समय प्रत्येक व्यक्ति के अंदर मानसिक तनाव तथा शारीरिक मेहनत इतनी अधिक हो गई है, कि व्यक्ति मानसिक तथा शारीरिक दोनों रूप से ही कमजोर हो गया है। शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमजोर हो जाने के कारण व्यक्ति को आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई देने लगते हैं, जो चेहरे की सुंदरता पर प्रभाव डालते हैं, तथा शारीरिक समस्याएं होने लगती हैं। डार्क सर्कल हमारी आंखों के नीचे होते हैं, यह हमारी विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं के कारण होते हैं। डार्क सर्कल होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं
- नींद पूरी न होना।
- थकावट के कारण।
- सही डाइट न लेना।
- ज्यादा मेकअप लगाने की वजह से।
- त्वचा के संक्रमण जैसे – एक्जिमा या खुजली की वजह से।
- बढ़ती उम्र।
- नाक की एलर्जी।
- ज्यादा स्क्रीन टाइम के कारण।
डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय
आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल या काले घेरे जो हमारे विभिन्न प्रकार के शारीरिक कमजोरियों के कारण होते हैं, तथा हमारे चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं। इनको हटाना ही बहुत ही आवश्यक होता है, Dark Circles हटाने के लिए सबसे पहले डार्क सर्कल होने के कारण को जाने की आवश्यकता होती है।
यदि आपने डाक सर्कल के होने के कारण को स्पष्ट समझ लिया तो आपको Dark Circles हटाने में आसानी हो जाएगी, घर में उपलब्ध बहुत सारी ऐसी खाद्य पदार्थों तथा सामग्री द्वारा हम अपने आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को बड़ी आसानी से हटा सकते हैं, क्योंकि भारतीय घरों में प्रयोग होने वाले बहुत सारे ऐसे खाद्य पदार्थ होते हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं, तथा उनका प्रयोग औषधि निर्माण में भी किया जाता है। आज हम आपको आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जो घर में उपलब्ध सामग्री द्वारा ही हटाए जा सकते हैं।आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं
- आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए टमाटर तथा नींबू रस।
- डार्क सर्कल्स के लिए गुलाब जल।
- डार्क सर्कल्स के लिए बादाम तेल।
- डार्क सर्कल्स के लिए ग्रीन टी।
- डार्क सर्कल्स के लिए सेब का सिरका।
- डार्क सर्कल्स के लिए जैतून का तेल।
- डार्क सर्कल्स के लिए दूध।
- डार्क सर्कल्स के लिए आलू।
- डार्क सर्कल्स के लिए शहद।
- डार्क सर्कल्स के लिए पुदीना।
- डार्क सर्कल्स के लिए खीरा।
- डार्क सर्कल्स के लिए केसर।
- आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए नारियल तेल।
- आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा।
- आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए आर्गन का तेल।
- आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए अरंडी तेल।
आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए टमाटर तथा नींबू रस
प्रत्येक भारती घर की रसोई में टमाटर बड़ी आसानी से पाया जाता है, तथा यह सब्जी के लिए उपयुक्त होता है। इसलिए यह बड़ी आसानी से भारतीय घरों की रसोई में मिल जाता है। टमाटर खाना वैसे भी थी आंखों के लिए फायदेमंद होता है टमाटर में लाइकोपीन नामक एक पदार्थ पाया जाता है, जो जो एक प्रकार का फाइटोकेमिकल होता है। हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है, और चेहरे की त्वचा के रंग को बढ़ाता है, तथा नींबू में कुछ ऐसा ही आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, जो आंखों के नीचे होने वाले कालेपन को दूर करते हैं, इसलिए नींबू तथा टमाटर के रस का प्रयोग करते हुए आंखों के नीचे के काले घेरे को हटाया जा सकता है।
नींबू तथा टमाटर का रस प्रयोग करने के लिए टमाटर तथा नींबू के रस को एक-एक चम्मच निकाल लेते हैं, तथा दोनों को मिलाकर आंखों के नीचे काले घेरों में लगाते हैं। ऐसा दैनिक करने से कुछ समय पश्चात आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे समाप्त हो जाते हैं। किंतु यह ध्यान रहे कि काले घेरे जिस कारण हुए हैं सबसे पहले वह कारण समाप्त होने की आवश्यकता होती है।
डार्क सर्कल्स के लिए गुलाब जल
आजकल बाजार में गुलाबजल बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है, जिसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है, तथा इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के लिए भी किया जाता है। गुलाब जल का निर्माण गुलाब की पंखुड़ियों द्वारा किया जाता है, जिसमें गुलाब जैसी खुशबू तथा त्वचा को सुंदर व साफ बनाने के गुण पाए जाते हैं। बाजार में उपलब्ध गुलाब जल का प्रयोग आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए किया जाता है।
आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को ठीक करने के लिए दैनिक रूप से गुलाब जल को कॉटन की सहायता से आंखों के नीचे लगाना चाहिए, दिन में कम से कम 3 से 4 बार आंखों के नीचे होने वाले Dark Circles में गुलाब जल लगाने से कुछ समय पश्चात डार्क सर्कल ठीक हो जाते हैं, तथा चेहरा पहले जैसा चमकदार हो सुंदर हो जाता है। बाजार में उपलब्ध गुलाब जल ना मिलने पर गुलाब के ताजे पंखुड़ियों से रस निकालकर आंखों के नीचे लगाया जा सकता है।
डार्क सर्कल्स के लिए बादाम तेल
बादाम जिस तरह खाने में उपयोगी होता है, तथा हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करता है, उसी प्रकार बादाम का तेल भी बहुत उपयोगी होता है। बादाम का तेल त्वचा संबंधी विभिन्न प्रकार के विकारों को दूर करता है, बादाम के तेल में एमोलिएंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को मुलायम तथा सुंदर बनाने का कार्य करते हैं तथा त्वचा में उपलब्ध ऊतकों का निर्माण करते हैं। बादाम तेल सूर्य की हानिकारक किरणों से हमारी त्वचा को बचाता है, तथा हमारी त्वचा को निखारने का कार्य करता है, बादाम तेल के दैनिक प्रयोग से त्वचा संबंधी विभिन्न प्रकार के विकार दूर हो जाते हैं।
Aankhon के नीचे होने वाले Dark Circles को दूर करने के लिए बादाम तेल प्रयोग किया जाता है, तेल का प्रयोग करने के लिए बादाम तेल को कॉटन की सहायता से रात को सोते समय आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल पर लगाते हैं। दैनिक रूप से आंखों के डार्क सर्कल में बादाम तेल लगाने से धीरे-धीरे Dark Circles समाप्त हो जाते हैं, तथा हमारा चेहरा पहले जैसे सुंदर तथा आकर्षक दिखने लगता है।
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय के लिए ग्रीन टी
नेत्र के नीचे होने वाले Dark Circles के कारण हमारा चेहरा खराब दिखने लगता है, तथा चेहरे की सुंदरता फीकी पड़ जाती है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए ग्रीन टी बहुत ही फायदेमंद होती है। ग्रीन टी में पॉलीफेनोल होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी की तरह काम करता है, जो हमारी त्वचा को सूर्य के विकर्ण से बचाता है, तथा रूखी त्वचा को सुंदर तथा चमकदार बनाने में मदद करता है। डार्क सर्कल होने के कारणों के स्पष्ट हो जाने के पश्चात Dark Circles को हटाने के लिए ग्रीन टी का प्रयोग किया जाता है।
इसका प्रयोग करने के लिए ग्रीन टी बैग को पहले पानी में थोड़ी देर के लिए भिगोकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख देते हैं, ग्रीन टी बैग अच्छी तरह से ठंडा हो जाने के पश्चात उसे आंखों के नीचे डार्क सर्कल के स्थान पर 15 मिनट के लिए रख लेते हैं, उसके पश्चात ठंडे पानी से आंखों तथा मुंह को दूर करें सुखा लेते हैं। ऐसा लगातार करने से कुछ समय पश्चात आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे समाप्त हो जाते हैं।
Eye के नीचे की खून की नसें पतली हो जाने के कारण भी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, ग्रीन टी का प्रयोग इसे कम करने में मदद करती है, क्योंकि इसमें टैनिन होता है, जिसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं। टैनिन पतली रक्त वाहिकाओं और कोशिकाओं को संकुचित करता हैं और आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में मदद कर सकता है। टैनिन एक तरह से कालेपन को दूर करने का काम करता है इसलिए काले घेरे को दूर करने के लिए टी बैग का प्रयोग किया जाता है।
डार्क सर्कल्स के लिए सेब का सिरका
सेब का सिरका विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों से पूर्ण होता है चाहे शरीर को डिटॉक्सिफाई करना हो या फिर स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं को ठीक करना हो, सेब का सिरका ऐसे कार्यों के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। सेब का सिरका शारीरिक वजन घटाने के लिए प्रयोग किया जाता है, सेब के सिरके में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की त्वचा को निखारने तथा सुंदर बनाने का कार्य करते हैं। डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग किया जाता है।
सेब का सिरका आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को हटाने के लिए प्रयोग करने के लिए कॉटन द्वारा सेव के सिरके को आंखों के नीचे तथा चेहरे की त्वचा पर लगाते हैं। दिन में दो से तीन बार त्वचा पर सेब का सिरका लगाने से आंखों के नीचे वालों में होने वाले काले गहरे ठीक हो जाते हैं, तथा चेहरा पहले जैसा चमकदार दिखाई देता है। Dark Circles हटाने के साथ-साथ सेब के सिरके का प्रयोग पेट की चर्बी को हटाने के लिए भी किया जाता है।
डार्क सर्कल्स के लिए जैतून का तेल
आधुनिक समय में जैतून का तेल जिसे हम औली वालों के नाम से जानते हैं, प्रत्येक घर में प्रयोग किया जाता है ऑलिव आयल का प्रयोग चेहरे की सुंदरता तथा त्वचा को सुंदर बनाने के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए जैतून के तेल का प्रयोग किया जाता है, जो कि आंखों के नीचे होने वाले डाक सर्कल को कुछ ही समय में ठीक कर देता है। जैतून के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी तथा एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को रिपेयर करने के काम करते हैं।
इसके साथ साथ जैतून के तेल में विभिन्न प्रकार के विटामिंस तथा मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। जैतून का तेल प्रयोग करने के लिए रात को सोते समय आंखों के नीचे जैतून के तेल से अच्छे से मालिश करनी चाहिए। यह मालिश 4 से 5 मिनट तक की जानी चाहिए उसके पश्चात हो जाना चाहिए, और रात भर जैतून के तेल को आंखों के नीचे वाले त्वचा पर लगे रहने देना चाहिए। जैतून का तेल दैनिक प्रयोग करने के कुछ समय पश्चात आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे ठीक हो जाते हैं। जैतून के तेल का प्रयोग लिंग में तनाव लाने के लिए किया जाता है जो लिंग में तनाव न आने की समस्या को ठीक किया जा सकता है।
डार्क सर्कल्स के लिए दूध
दैनिक रूप से दूध का प्रयोग आपकी हड्डियों तथा मांसपेशियों को मजबूत बनाता है, यह साथ-साथ हमारे शरीर को भी मजबूत बनाता है दूध ही एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिसके द्वारा शरीर को पर्याप्त पोषण प्राप्त होता है। दूध में कुछ ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं, तथा त्वचा में होने वाली सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए कारगर भी होते हैं। दूध का प्रयोग आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे तथा Dark Circles को हटाने के लिए भी किया जाता है।
डार्क सर्कल को हटाने के लिए दूध में कॉटन भिगो लेते हैं, तथा उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख देते हैं, दूध से भीगे हुए कॉटन जब ठंडे हो जाते हैं, तो उन्हें आंखों के नीचे की त्वचा के आसपास 15 मिनट के लिए रख लेते हैं, तथा 15 मिनट पश्चात चेहरे को अच्छी तरह से धोकर सुखा लेते हैं। दैनिक रूप से दूध द्वारा चेहरे की मालिश करने से डार्क सर्कल कुछ समय पश्चात समाप्त हो जाते हैं। अतः आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को समाप्त करने के लिए दूध का प्रयोग किया जाता है।
डार्क सर्कल्स के लिए आलू
आलू में कई तरह के पोषक तत्व जैसे मिनरल्स विटामिंस तथा ग्लूकोस पाया जाता है, इसके साथ-साथ आलो में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। त्वचा को सुंदर तथा स्वस्थ बनाने के लिए आलू का प्रयोग किया जाता है, साथ के साथ आलू का प्रयोग आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को हटाने के लिए भी किया जा सकता है। भारतीय रसोई में आलू प्रत्येक घर में मिल जाने वाली सब्जी है जो किसी भी व्यक्ति को पसंद आती है, आलू का प्रयोग किसी भी सब्जी के साथ किया जाता है, यह अन्य सब्जियों के साथ मिलकर सब्जियों का स्वाद बढ़ा देती है।
किंतु आलू का प्रयोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है जैसे आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को ठीक करने के लिए आलू का प्रयोग किया जा सकता है। आलू का प्रयोग करने के लिए आलू को कद्दूकस में घिसकर उसका रस निकाल लेते हैं, तथा रस को रुई में भिगोकर उसे आंखों के नीचे होने वाले काले घेरो पर रखते हैं, आलू के रस से भीगी हुए हुई रूई को आंखों के नीचे काले गहरे पर लगभग 10 मिनट तक रखे रहते हैं, उसके पश्चात ठंडे पानी से मुंह को धोकर सुखा लेते हैं। यह क्रिया दिन में दो बार दैनिक रूप से करते हैं, कुछ समय पश्चात आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल ठीक हो जाते हैं, तथा आपका चेहरा पहले जैसा सुंदर व चमकदार हो जाता है।
डार्क सर्कल्स के लिए शहद
शहद एंटीऑक्सीडेंट मिनरल्स विटामिंस जैसे विभिन्न प्रकार के पौष्टिक तत्वों का खजाना होता है, यह हमारे शरीर को शक्ति तथा स्वास्थ्य प्रदान करता है। शहद का प्रयोग विभिन्न प्रकार की आवश्य तीनों के निर्माण में प्राचीन काल से किया जा रहा है। शायद हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है, जो त्वचा को निखारने का कार्य भी करता है, इतना ही नहीं शहद में एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन कैंसर के जोखिम को कम करने में सहायक हो सकते हैं। शहद हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखता है तथा त्वचा पर होने वाले किसी भी प्रकार के घाव को भरने में मदद करता है।
शहद का प्रयोग आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को हटाने के लिए किया जा सकता है, शहद का प्रयोग आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए करने के लिए शहर की एक पतली परत आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल पर लगा ले, और 10 से 15 मिनट ऐसे ही छोड़ दें 10:15 मिनट के पश्चात त्वचा को ठंडे पानी की सहायता से धो लें। दैनिक रूप से शहद का प्रयोग Dark Circles पर करने के कुछ समय पश्चात आंखों के नीचे काले घेरे के समस्या जिसे हम डार्क सर्कल के नाम से जानते हैं, समाप्त हो जाती है, तथा हमारे चेहरे की त्वचा पहले जैसे सुंदर तथा आकर्षक हो जाती है।
डार्क सर्कल्स के लिए पुदीना
आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल के कारण हमारा चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है, तथा हमारा चेहरा पहले से बेकार देखने रखता है, आंखों के नीचे होने वाले Dark Circlesको हटाने के लिए पुदीने का प्रयोग भी किया जाता है, पुदीने में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक औषधि तत्व पाए जाते हैं, तथा साथ ही साथ देने में पर्याप्त रूप से विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होता है, तथा यह त्वचा को सुंदर व चमकदार बनाने में प्रयोग किया जाता है।
पुदीना सिर्फ त्वचा को सुंदर ही नहीं बनाता है, बल्कि इसके प्रयोग से शरीर में ठंडक बनी रहती है आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को को देने की सहायता से हटाया जा सकता है। पुदीने की सहायता से आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को हटाने के लिए पुदीने को बारीक पीसकर उसका पेस्ट बना लेते हैं, तथा पेस्ट को आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों पर लगाते हैं। आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों पर पुदीना लगाने से कुछ समय पश्चात Dark Circles ठीक होने लगते हैं तथा आंखें ठंडी होने के कारण आंखें स्वस्थ रहती हैं।
डार्क सर्कल्स Dark Circles के लिए खीरा
खीरे का प्रयोग प्रत्येक घर में सलाद तथा अन्य कार्यों में किया जाता है, यदि हमारी सलाद में खेरा नहीं पाया जाता है तो वह भारतीय घरों में उसे सलाह नहीं कहते हैं। इसलिए सलाद के रूप में खेले का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है, किंतु खीरे में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी तथा आवश्यक होते हैं, खीरे में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो आंखों के नीचे काले घेरे को समाप्त करते हैं तथा आंखों को ठंडक पहुंचाते हैं।
जिन लोगों के आंखों के नीचे हुए परिस्थितियों के कारण काले घेरे हो जाते हैं, उनको दैनिक रूप से खीरे का प्रयोग आंखों के नीचे काले घेरे को समाप्त करने के लिए करना चाहिए। खीरे का प्रयोग करने के लिए खीरे को गोल टुकड़ों में काटकर थोड़े समय के लिए फ्रिज में रख देते हैं, फ्रिज में ठंडा होने के पश्चात टुकड़ों को आंखों के ऊपर 15 से 20 मिनट के लिए रखते हैं। ऐसा दैनिक रुप से करने पर आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे समाप्त हो जाते हैं और चेहरा सुंदर तथा चमकदार दिखने लगता है।
डार्क सर्कल्स के लिए केसर
केसर में उपस्थित एंटी इन्फ्लेमेटरी तथा एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं, साथ ही साथ केसर हमारे शरीर को शक्ति तथा ताकत प्रदान करता है। इसलिए केसर का प्रयोग प्राचीन काल से ही दूध के साथ किया जाता है, किंतु आधुनिक समय में केसर का प्रयोग चेहरे की सुंदरता बढ़ाने वाले प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है, तथा त्वचा की रंगत को निकालने में केसर बहुत ही उपयोगी माना गया है, इसलिए आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल या काले घेरे को ठीक करने के लिए केसर का प्रयोग किया जाता है।
केसर का प्रयोग करने के लिए दो चम्मच दूध में केसर के रेशे को भिगोकर रख दें कुछ समय पश्चात उसी दूध में रुई को भिगोकर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें, और उस रुई की सहायता से आंखों के नीचे काले घेरे पर केसर युक्त दूध का प्रयोग करें।
आंखों के नीचे होने वाले काले घरों के अलावा आप केसर युक्त दूध का प्रयोग अपने पूरे फेस पर कर सकते हैं, चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाने के पश्चात ठंडे पानी से धोते हैं, लगातार केसर युक्त दूध का प्रयोग करने से आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे समाप्त हो जाते हैं, तथा चेहरे में भी निखार आ जाता है।
आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए नारियल तेल
सामान्य रूप से नारियल के तेल का प्रयोग खाना पकाने तथा बालों में लगाने के लिए किया जाता है, किंतु विभिन्न प्रकार की त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए भी नारियल तेल का प्रयोग किया जाता है। नारियल तेल में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक पौष्टिक तत्व तथा मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह बच्चा के ऊपरी सतह में स्थित ऊतकों को रिपेयर करने में मदद करता है। इसलिए नारियल तेल का प्रयोग आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को दूर करने के लिए भी किया जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि नारियल तेल आंखों के नीचे होने वाले काले गहरे तथा त्वचा संबंधी विकारों को दूर करता है, तथा यह रोम क्षेत्रों को खोलने का कार्य करता है, जिसके कारण पचा में निखार आता है।
आंखों के नीचे हुए कालापन की समस्या समाप्त हो जाती है, नारियल तेल का प्रयोग करने के लिए रात को सोते समय अपनी आंखों के नीचे हुए काले घेरों पर नारियल के तेल द्वारा मसाज करनी चाहिए, तथा प्रातः उठकर ठंडे पानी से मुंह धो लेना चाहिए, इससे कुछ समय पश्चात काले गैरों की समस्या समाप्त हो जाती है, और आपका चेहरा सुंदर व चमकदार हो जाता है। नारियल तेल में मांसपेशियों को रिपेयर करने तथा निर्माण करेने की क्षमता होती है जिससे लिंग की हार्डनेस बढाने के लिए भी किया जाता है।
आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए एंटीसेप्टिक का कार्य करता है एलोवेरा में उपस्थित आयुर्वेदिक औषधीय तत्व एंटीसेप्टिक गुड़ के साथ-साथ हमारी त्वचा को सूर्य के वितरण से ही बचाते हैं, तथा एलोवेरा जेल हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने का कार्य करता है। एलोवेरा में उपलब्ध विटामिन हमारी त्वचा को किसी भी प्रकार की बाहरी छती से होने वाले नुकसान को बचाता है।
एलोवेरा हमारे शरीर के लिए विभिन्न प्रकार की बीमारियों तथा समस्याओं के लिए रामबाण औषधि का कार्य करता है, क्योंकि इसमें तीन प्रकार के आयुर्वेदिक औषधि गुण पाए जाते हैं। एलोवेरा के प्रयोग से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे त्वचा पर होने वाली किसी प्रकार की समस्या बड़ी आसानी से ठीक हो जाती है आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को ठीक करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग किया जाता है। एलोवेरा का प्रयोग करने के लिए रुई की सहायता से एलोवेरा जेल को अपनी आंखों के नीचे प्रभावित क्षेत्र पर लगाते हैं, तथा अंगुलियों की सहायता से धीरे-धीरे मालिश करते हैं, जिससे आंखों के नीचे होने वाली काली बेरी का समस्या धीरे-धीरे ठीक हो जाती है।
आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए आर्गन का तेल
आर्गन पर बहुत ही गुणकारी तथा हल्का तेल होता है, जो त्वचा में बड़ी आसानी से समा जाता है, तथा त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी माना गया है। इसीलिए इसको लिक्विड गोल्ड कहते हैं आर्गन ऑयल में विटामिन ए तथा इन्फ्लेमेटरी वह एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के ऊतकों के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं, तथा त्वचा के ऊतकों को आर्गन आयल रिपेयर करने में बड़ी मदद करता है। विभिन्न प्रकार के शारीरिक समस्याओं के कारण आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को ठीक करने के लिए भी आर्गन आयल का प्रयोग किया जाता है, जो हमारे शरीर से आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को समाप्त कर देता है।
आर्गन ऑयल का प्रयोग करने के लिए रात को रोज सोते समय ऑर्गन आयल को अपनी आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों पर लगाएं, और धीरे-धीरे मसाज करें और रात भर ऑर्गन तेल को ऐसा ही लगा रहने दें। प्रातः कालीन ठंडे पानी से मुंह धो लें ऐसा दैनिक रूप से करने से आंखों के नीचे होने वाले काले गैरों की समस्या से राहत मिलती है।
आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए अरंडी तेल
अरंडी का तेल त्वचा को नम तथा मुलायम बनाता है जिसके कारण त्वचा सुंदर और चमकदार बनी रहती है। अरंडी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा में होने वाली समस्याओं को बड़ी आसानी से ठीक करते हैं, अरंडी का तेल त्वचा पर प्रयोग करने से बेजान त्वचा पहले जैसे जवान हो जाती है।
इसलिए अरंडी के तेल का प्रयोग विभिन्न प्रकार की त्वचा संबंधित समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को ठीक करने के लिए भी अरंडी का तेल प्रयोग में लाया जाता है, हिंदी का तेल प्रयोग करने के लिए रात को सोते समय अरंडी के तेल से काले पैरों पर मालिश करें तथा रात भर ऐसे ही छोड़ दें सुबह उठकर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा लगातार करने से आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल कुछ समय पश्चात समाप्त हो जाते हैं, तथा चेहरा पहले जैसा सुंदर व चमकदार हो जाता है।
निष्कर्ष
चेहरा हमारे शरीर की प्राथमिक पहचान इकाई होता है, सबसे पहले कोई भी व्यक्ति हमारे चेहरे द्वारा ही हमसे परिचित होता है, अर्थात हम यह कह सकते हैं, कि चेहरा हमारा प्राथमिक पहचान के रूप में लोगों के सामने प्रतीत होता है। यदि चेहरे में किसी प्रकार के दाग धब्बे तथा Dark Circles दिखाई देते हैं, तो यह लोगों के दिमाग में प्रतिकूल प्रभाव डालता है, जिसके कारण हमारी पर्सनालिटी प्रभावित होती है। इसलिए चेहरे को सुंदर व चमकदार होना बहुत ही आवश्यक है, किंतु आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों के कारण लोगों के चयन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं, उनमें से एक समस्या आंखों के नीचे काले घेरे होने की है, जिसे हम डार्क सर्कल के नाम से भी जानते हैं।
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय उपरोक्त लेख में बताए गए हैं, जिनके अध्ययन के पश्चात प्रयोग करने से आंखों के नीचे होने वाली समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है। उपरोक्त लेख में बताए गए सभी जानकारी सामान्य स्तर से उपलब्ध कराई गई है, यदि आपको इसी प्रकार के एलर्जी होती है तो आपको डॉक्टर द्वारा सलाह लेने के पश्चात ही किसी प्रकार के प्रोडक्ट का प्रयोग करना चाहिए।
FAQ’s
2 दिनों में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे?
आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे हमारे चेहरे को खराब कर देते हैं इसलिए इन्हें हटाना बहुत ही आवश्यक होता है, आंखों को नीचे होने वाले काले घेरों को 2 दिन में हटाने के लिए उपरोक्त लेख में विभिन्न प्रकार की विधियों का वर्णन किया गया जिसमें से नारियल तेल एलोवेरा दूध तथा अन्य विभिन्न प्रकार के पदार्थों के प्रयोग के बारे में बताया गया है, जिनके उपयोग के पश्चात काले घेरों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
आँखों के नीचे काले घेरे हमेशा के लिए कैसे हटाएं?
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए प्रकार से घरेलू पदार्थों का प्रयोग किया जा सकता है, जो बड़ी आसानी से आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को हटा देते हैं, आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे हटाने के तरीके अपनाए जा सकते हैं।
- आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए टमाटर तथा नींबू रस।
- डार्क सर्कल्स के लिए गुलाब जल।
- डार्क सर्कल्स के लिए बादाम तेल।
- डार्क सर्कल्स के लिए ग्रीन टी।
- डार्क सर्कल्स के लिए सेब का सिरका।
- डार्क सर्कल्स के लिए जैतून का तेल।
- डार्क सर्कल्स के लिए दूध।
- डार्क सर्कल्स के लिए आलू।
- डार्क सर्कल्स के लिए शहद।
- डार्क सर्कल्स के लिए पुदीना।उपरोक्त विधियों के अलावा लेख में विभिन्न प्रकार के आने विधियों का वर्णन किया गया है साथ ही साथ सभी को विस्तृत रूप से बताया गया है जिसके अध्ययन के पश्चात आप अपने आंखों में होने वाले काले गहरे की समस्या को दूर कर सकते हैं।
आप 5 मिनट में काले घेरे से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?
आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे हमारे चेहरे को प्रभावित करते हैं, तथा यदि हम कहीं पर जाने की तैयारी करते हैं, तो काले कह रहे हमारे चेहरे को सुंदर होने से रोक लेते हैं। चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए काले घेरे को तुरंत हटाना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि इसलिए आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप काले घेरे को तुरंत 5 मिनट में हटा सकते हैं। इसके लिए आपको बर्फ के टुकड़े लेकर आंखों के नीचे मसाज करनी चाहिए, तथा कुछ समय पश्चात नींबू के रस द्वारा चेहरे को धो लेना चाहिए, इसके अलावा उपरोक्त लेख में बताया गया विभिन्न प्रकार की विधियों का प्रयोग करते हुए काले घेरे की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सकता है।
Author Profile
Latest entries
BlogFebruary 10, 2023बालों के लिए अदरक के फायदे जिससे बाल बनेंगे लम्बे और मजबूत
BlogFebruary 8, 2023आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय जिससे आप दिखेंगे सुन्दर
HealthFebruary 8, 2023माइग्रेन के लक्षण और घरेलू उपाय जिससे करें सर दर्द को दूर
Man HealthJanuary 30, 2023लिंग में जलन के कारण और उपचार से बनाएं लिंग को स्वस्थ