Levocetirizine Tablet uses in Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स और फ़ायदे

लेवोसेटिरीजाइन टेबलेट दवाओं के एक समूह से संबंध रखती है, जिसे एंटीहिस्टामाइन या एंटी एलर्जी दवाइयां कहा जाता है। Levocetirizine Tablet शरीर में हिस्टामाइन के प्रभाव को कम करती है, जिससे एलर्जी के कारण होने वाले शरीर के विभिन्न समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। हिस्टामाइन हमारे शरीर में एलर्जी के कारण प्राकृतिक रूप से स्रावित होने वाला एक पदार्थ होता है, जिसके कारण शरीर में एलर्जी से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती हैं। जब हम Levocetirizine Tablet का प्रयोग करते हैं, तो एलर्जी से होने वाली यह सभी समस्याएं ठीक हो जाती है। इसलिए आज हम आपको levocetirizine tablet uses in hindi की जानकारी उपलब्ध कराएंगे, जो आपको विभिन्न प्रकार की एलर्जी से संबंधित समस्याओं से बचा सकती है।

आधुनिक समय में हमारे शरीर में विभिन्न रसायनों तथा खाद्य पदार्थों के कारण एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, तथा एलर्जी होने से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लक्षण दिखाई देते हैं, जिनके कारण हमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए तथा एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए, levocetirizine tablet प्रयोग की जाती है, जिससे एलर्जी का मुख्य कारक हिस्टामाइन नामक पदार्थ असंतुलित होता है, और या हमें एलर्जी की समस्याओं से बचाता है।

एलर्जी क्या है?

एलर्जी क्या है

एलर्जी हमारे शरीर की एक प्रतिक्रिया है, जो शरीर पर हुए नुकसानदायक या आक्रमणकारी पदार्थों या संक्रमित वस्तुओं के कारण होती है जो शरीर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। जैसे जब हम किसी विशेष गंध, धूल, हवा, के संपर्क में आते हैं, तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता उसके प्रति एक्शन लेने के लिए तैयार हो जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारे शरीर में जुकाम होना, छींक आना, खांसी होना तथा खुजली जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो अचानक आए एलर्जीइन पदार्थों के कारण होते हैं, किंतु ऐसा सभी के शरीर के साथ नहीं होता है। इसलिए जिनके शरीर में कुछ विशेष तत्वों से एलर्जी होती है, उनके साथ ही यह प्रतिक्रिया घटित होती है। किसी किसी को एलर्जी अनुवांशिक रूप में अपने मां बाप से भी प्राप्त हो सकती है, किंतु यह एक दूसरे में संक्रमण के कारण नहीं प्रसारित होती है।

लेवोसेटिरीजाइन टेबलेट क्या है? What is levocetirizine tablet?

levocetirizine tablet

लेवोसेटिरिज़ाइन टैबलेट दवाओं के एक समूह से संबंधित है, जिसे एंटीहिस्टामाइन या एंटी-एलर्जी कहा जाता है। इसमें लेवोसेटिरिज़िन होता है, लेवोसेटिरिज़िन टैबलेट सेटीरिज़िन का एक आर-एनैन्टीओमर है जो मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की एलर्जी का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है। एलर्जी बाहरी तत्वों से प्रतिप्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया है, जो आमतौर पर आपके शरीर के लिए हानिकारक नहीं होती है। इन बाहरी तत्वों को ‘एलर्जी’ के रूप में जाना जाता है। Levocetirizine Third generation की एंटीहिस्टामाइन दवा है जोकि दर्द निवारक दवा नहीं है बल्कि  एलर्जी से संबंधित दवाई है। Levocetirizine tablet का प्रयोग   एलर्जी  को दूर करने के लिए किया जाता है। जब आपको किसी भी तरह की कोई भी एलर्जी हो तो उस स्थिति में इस टेबलेट का प्रयोग आप कर सकते हैं। 

लेवोसेटिरिज़ाइन टैबलेट के उपयोग Uses Of Levocetirizine Tablet 

जैसा कि आपको उपरोक्त बताया गया है, लेवोसेटिरिज़ाइन टैबलेट एक प्रकार की एंटी एलर्जी की टेबलेट है, जो शरीर को एलर्जी के कारण होने वाली समस्याओं से बचाती है। जब एलर्जी के कारण हमारे शरीर में जुकाम, खुजली तथा अन्य समस्याएं होने लगती हैं, तो डॉक्टर द्वारा levocetirizine tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जिससे कि एलर्जी के कारण हुई शारीरिक समस्याएं ठीक हो जाती हैं। एलर्जी के कारण हमारे शरीर में कौन-कौन से समस्याएं होती हैं, जिनमें levocetirizine tablet uses किया जा सकता है यह समस्याएं निम्न है। 

  • एलर्जीक राइनाइटिस (Allergic Rhinitis)
  • अर्टिकेरिया (Urticaria)
  • छीकना (Sneezing)
  • बंदनाक या बहती नाक (Blocked Or Runny Nose)
  • जहरीले कीड़े काटने पर

एलर्जीक राइनाइटिस (Allergic Rhinitis)

Allergic Rhinitis

जब हमारे शरीर में किसी प्रकार का संक्रमण या एलर्जी होती है, तो उसके कारण हमारा शरीर एक विशेष प्रकार की एलर्जी से ग्रसित हो जाता है, और हमें एलर्जीक राइनाइटिस (Allergic Rhinitis) की समस्या हो जाती है, जिससे हे फीवर भी हो जाता है, एक एलर्जी प्रतिक्रिया है जो ठंड जैसे लक्षणों का कारण बनती है। जैसे कि बहती नाक, कंजेशन, आंखों में खुजली, साइनस का दबाव और छींक आना। हे फीवर कष्टदायी हो सकता है, लेकिन जीवनशैली में बदलाव, एलर्जी की दवाओं और इम्यूनोथेरेपी के साथ इसका इलाज किया जा सकता है। इसके अलावा एलर्जीक राइनाइटिस ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा levocetirizine tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जो हिस्टामाइन को कंट्रोल करती है, तथा शरीर में एंटी एलर्जी की तरह कार्य करती है और हमारे शरीर में एलर्जी की समस्या के कारण उत्पन्न हुइ एलर्जीक राइनाइटिस की समस्या ठीक होने लगती है। यदि आपको एलर्जीक राइनाइटिस से संबंधित समस्या है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर लेवोसेटिरिज़ाइन टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।

अर्टिकेरिया (Urticaria)

Urticaria

अर्टिकेरिया (Urticaria) को हम शीतपित्त के नाम से जानते हैं, जिसके कारण शरीर में लाल रंग के चकत्ते तथा छोटे-छोटे दानों के रूप में उभार हो जाते हैं, जिसके कारण शरीर में अत्यधिक खुजली तथा चलन उत्पन्न होती है। त्वचा में होने वाले एक प्रकार के चकत्ते होते हैं। इस रोग के कारण त्वचा पर सुर्ख लाल रंग के उभरे हुए दाने हो जाते हैं, जिनमे लगातार खुजली होती रहती है। अर्टिकेरिया के कारण होने वाले शरीर पर लाल चकत्ते ज्यादातर एलर्जी की समस्या के कारण होते हैं जिसमें हिस्टामाइन रसायन के संक्रमण के कारण शरीर लाल चकत्तों से भर जाता है। किसी किसी व्यक्ति में यह समस्या बिना एलर्जी के भी हो जाती है। इसलिए डॉक्टर इस समस्या को ठीक करने के लिए levocetirizine tablet uses करने की सलाह देते हैं, जिससे कुछ समय में ही शरीर पर हुए यह चकत्ते अपने आप ठीक हो जाते हैं, और खुजली की समस्या भी समाप्त हो जाती है। इसलिए यदि आपके शरीर में कभी अचानक किसी प्रकार की एलर्जी के कारण शरीर में लाल रंग के चकत्ते दिखाई देते हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह पर लेवोसेटिरिज़ाइन टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, यह आपके चकत्ते को ठीक करने में मदद करती है।

छींकना (Sneezing)

Sneezing

छींक आना एक सामान्य या आम प्रक्रिया है, यदि दिन में 1 से 2 बार छींक आती है तो एक शारीरिक सामान्य प्रक्रिया के कारण आती है, किंतु यदि लगातार चार से पांच बार छीके आ जाती है, तो हो सकता है आपको किसी प्रकार की एलर्जी हो जिसके कारण आपको बार बार छींक का सामना करना पड़ रहा है। जब हमारे स्वसन तंत्र को किसी प्रकार के गंध या संक्रमण के कारण एलर्जी होती है, तो हमें बार-बार छींक की समस्या होने लगती है, जिसके कारण हमारे शरीर में सर्दी, जुकाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, जो एक एलर्जी के संकेत होते हैं। जब हमारे शरीर में किसी विशेष प्रकार की एलर्जी के कारण सर्दी, जुकाम तथा छींक आने की समस्या उत्पन्न होती है, तो इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा levocetirizine tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जो बाहरी तत्वों से हुई एलर्जी को दूर करती है तथा छींक आने की समस्या को सामान्य करती है। यदि आपको बार-बार एलर्जी के कारण छींक की समस्या हो रही है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर levocetirizine टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, किंतु ध्यान रहे बिना डॉक्टर के इस टैबलेट का प्रयोग ना करें यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

बंदनाक या बहती नाक (Blocked Or Runny Nose)

Blocked Or Runny Nose

कभी-कभी इंफेक्शन के कारण या किसी प्रकार की एलर्जी के कारण हमारी नाक में लगातार स्थित रक्त कोशिकाओं में सूजन हो जाती है, जिसके कारण हमारी नाक अवरुद्ध होने लगती है, साथ के साथ जब शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी होती है, तो हमारे नाम से कफ या पानी निकलने लगता है और जब रक्त कोशिकाओं में सूजन होती है तो निकलने वाला कफ या पानी के कारण हमारी नाक अवरुद्ध हो जाती है, और हमें सांस लेने में समस्या होने लगती है, जिसे सामान्य भाषा में जुकाम में माना जाता है, किंतु यह एलर्जी के कारण होता है। बंदनाक या बहती नाक को ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा कुछ विभिन्न प्रकार की दवाओं के साथ levocetirizine tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जिससे बंद नाक की समस्या ठीक हो जाती है। यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी और सर्दी जुकाम के कारण बंद नाक की समस्या हो गई है, तो आप एक डॉक्टर की सलाह पर लेवोसेटिरिज़ाइन टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं। 

जहरीले कीड़े के काटने पर

जहरीले कीड़े के काटने पर

यदि आपके शरीर में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया है, जिसके कारण आपको एलर्जी और रिएक्शन के कारण आपकी त्वचा में लालिमा तथा खुजली हो रही है, तो इसके लिए सबसे पहले आप किसी डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि यह यदि किसी सामान्य कीड़े के काटने से हुआ है, तो बहुत अधिक घबराने की आवश्यकता नहीं है और डॉक्टर आपको दवा के द्वारा ही इसे ठीक कर देते हैं। किंतु यदि किसी बहुत अधिक जहरीले कीड़े ने काटा है, तो डॉक्टर आपको एलर्जी टेस्ट कराने की सलाह देते हैं उसके पश्चात भी शरीर में जहरीले कीड़े के काटने का इलाज किया जा सकता है। किंतु यदि आपको सामान्य कीड़े के काटने से एलर्जी हुई है, और आपको सूजन तथा जलन के साथ आपकी त्वचा लाल हो गई है तो आपको डॉक्टर levocetirizine tablet uses करने की सलाह दे सकते हैं, जो एलर्जी को समाप्त करती है तथा एलर्जी के कारण हुई समस्याओं को ठीक करती है। यदि आपको कीड़े के काटने के कारण किसी प्रकार की एलर्जी हुई है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर लेवोसेटिरिज़ाइन टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।

लेवोसेटिरिज़ाइन टैबलेट प्रयोग करने की सावधानियां

Levocetirizine Tablet हमारे शरीर से एलर्जी के कारण हुई समस्याओं को ठीक करते हैं, जिसमें यह शरीर में एलर्जी के कारक हिस्टामाइन नामक रसायन को संतुलित करती है, जिसके कारण एलर्जी की समस्या ठीक हो जाती है। किंतु इसका प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह पर नहीं करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर आप की शारीरिक संरचना तथा उम्र आदि के आधार पर आपको दवा का डोज देते हैं, और यदि आपको लीवर और किडनी से संबंधित कोई समस्या है, तो इस दवा का प्रयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें। levocetirizine tablet प्रयोग करने से पहले निम्नलिखित सावधानियां रखनी चाहिए।

  • किडनी से पीड़ित व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह से नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा का सेवन करने के पश्चात ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए।
  • इस दवा का सेवन करने से पूर्व तथा बाद में शराब तथा अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • हाइपरसेंसिटिविटी से पीड़ित व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

Levocetirizine Tablet के साइड इफेक्ट

यदि हमारे शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी होती है और बिना डॉक्टर की सलाह के levocetirizine tablet uses करते हैं, तो हमें कुछ विशेष प्रकार के साइड इफेक्ट होने का डर रहता है। इसलिए किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें कभी-कभी हमारा शरीर सभी प्रकार की दवाओं को ग्रहण नहीं कर पाता है, जिसके कारण हमें शरीर में साइड इफेक्ट हो जाते हैं। लेवोसेटिरिज़ाइन टेबलेट के निम्नलिखित साइड इफेक्ट हो सकते हैं

  • सुस्ती (Sleepiness)
  • सिरदर्द (Headache)
  • धुंधली दृष्टि (Blurred Vision)
  • ड्राई माउथ (Dry Mouth)
  • दस्त (Diarrhoea)
  • मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
  • पेशाब करने में परेशानी (Difficulty In Passing Urine)

निष्कर्ष

जब हमारे शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी से संबंधित समस्या होती है, तो उसके कारण बहुत सारी समस्याएं हमारे शरीर में उत्पन्न हो जाती हैं, जिनको ठीक करने के लिए डॉक्टरों द्वारा विभिन्न प्रकार की दवाओं का प्रयोग किया जाता है, जो एलर्जी की समस्या को ठीक करती हैं। यह सभी दवाएं एंटी एलर्जीन कहलाती हैं, जिसके कारण हमारे शरीर में खुजली सर दर्द जुकाम तथा नाक बहने की समस्या होने लगती है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए उपरोक्त लेख में levocetirizine tablet uses in hindi की जानकारी दी गई है, जिसके द्वारा डॉक्टर की सलाह पर लेवोसेटिरिज़ाइन टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं। किंतु किसी भी प्रकार की दवा का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह से ना करें यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Read Also – Dolo 650 Tablet in Hindi के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत

लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न

लेवोसेटिरिज़ाइन टेबलेट क्या काम करती है?

लेवोसेटिरिज़ाइन टेबलेट एंटीहिस्टामाइन समूह के दवाओं से संबंध रखती है, जो हमारे शरीर में एलर्जी के कारण होने वाली समस्याओं को ठीक करती है। यदि आपके शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या हुई है, तो आप इस टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।

मुझे लेवोसेटिरिज़िन कब लेना चाहिए?

जब आपको किसी प्रकार की एलर्जी के कारण विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं जैसे सर्दी जुकाम बुखार तथा खुजली आदि होती है ,तो अब लेवोसेटिरिज़ाइन टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके एलर्जी होने के समस्याओं को ठीक करती है।

Levocetirizine किस बीमारी के लिए प्रयोग किया जाता है?

लेवोसेटिरिज़ाइन टेबलेट का प्रयोग एलर्जी के कारण हुई समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है।

क्या मैं लेवोसेटिरिज़िन रोज ले सकता हूं?

वयस्क और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे  5 मिलीग्राम 1 टैबलेट दिन में एक बार शाम को ले सकते हैं। कुछ रोगियों को दिन में एक बार शाम को 2.5 मिलीग्राम दिया जा सकता है। प्रति दिन 5 मिलीग्राम से अधिक न लें। 6 से 11 वर्ष की आयु के बच्चे 2.5 मिलीग्राम 1/2 टैबलेट दिन में एक बार शाम को ले सकते हैं।

Author Profile

Dr. Pankaj Verma
हमारी टीम ACPP.MD में डॉक्टर पंकज मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, तथा प्रारम्भिक समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में चिकित्सक तथा सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है। डॉ पंकज वर्मा ने MD Medicine की डिग्री PGIMER Chandigarh से व डायबिटीज में UK से Fellowship तथा संधिवातीयशास्त्र में PGC की डिग्री USA से किया है, और डॉ पंकज वर्मा ने मनोचिकित्सा और परामर्श में परास्नातक किया हुआ है, वर्तमान समय में पंकज वर्मा अपनी सेवाओं को MBBS डॉक्टर के रूप में AIIMS नई दिल्ली में दे रहे हैं। अपने अनुभव तथा शिक्षा के आधार पर डॉक्टर पंकज वर्मा हमारी टीम ACPP.MD के साथ पिछले कई वर्षों से मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, जो समय-समय पर आप सभी के लिए गठिया रोग, गुप्त रोग, तथा मनोचिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान करते हैं, जिनकी सलाह के पश्चात तथा दवाइयां प्रयोग करने से हजारों लोगों ने अपनी बीमारी से संबंधित समस्याएं ठीक की हैं।

Leave a Comment