मेफ्टाल स्पास टैबलेट एक प्रकार की संयोजन दवा है, जिसमें डायसाइक्लोमिन और मेफेनैमिक एसिड होता है, जिसका उपयोग महिलाएं प्रेग्नेंसी के समय होने वाले दर्द तथा पीरियड्स के समय होने वाले दर्द और ऐंठन को दूर करने के लिए करती हैं। इसका प्रयोग पेट दर्द तथा एंठन के साथ-साथ इसका उपयोग मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए भी किया जाता है। मेफ्टाल स्पास टैबलेट दर्द और सूजन के लिए जिम्मेदार प्रोस्टाग्लैंडीन नामक रसायनों को निकलने से रोकता है। इसलिए उपरोक्त बताए गए समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा Meftal Spas Tablet Uses करने की सलाह दी जाती है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में Meftal Spas Tablet Uses In Hindi की जानकारी देंगे जो आपको विभिन्न प्रकार के उपरोक्त समस्याओं से बचा सकती है, तथा उपरोक्त समस्या होने पर आप इनका प्रयोग करके आराम पा सकते हैं।
आज के समय में महिलाओं में पीसीओडी तथा पीसीओएस की समस्या के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार के समस्याओं के कारण पीरियड्स में अनियमितता तथा पीरियड्स के समय पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या रहती है, जिससे महिलाओं को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के कारण महिलाओं में विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं भी होती हैं, इन को दूर करने के लिए महिलाएं विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाती हैं, किंतु उनके पीरियड की अनियमितता होने के कारण दर्द की समस्या दूर नहीं होती है, इसलिए महिलाओं को दर्द के लिए विभिन्न प्रकार की टैबलेट का यूज़ करना पड़ता है। महिलाओं को पीरियड में अनियमितता तथा पेट में दर्द तथा ऐठन को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा Meftal Spas Uses करने की सलाह दी जाती है, जिससे महिलाओं को दर्द से राहत मिलती है।
What is Meftal Spas Tablet (मेफ्टाल स्पास टैबलेट क्या है?)
प्रोस्टाग्लैंडइन एक हारमोंस होता है, जो हमारे शरीर में लगभग सभी प्रकार की कोशिकाओं से स्रावित होता है। यह हारमोंस शरीर को किसी प्रकार की चोट या बीमारी से निपटने के लिए स्रावित होता है, जब हमारे शरीर में किसी भी अंग में चोट तथा खिंचाव उत्पन्न होता है, तो चोट तथा खिंचाव से बचने के लिए तथा उस अंग को चोट और खिंचाव से बचाने के लिए प्रोस्टाग्लैंडइन हारमोंस स्रावित होता है, जिसके कारण शरीर के उस क्षेत्र में दर्द उत्पन्न होने लगता है। प्रोस्टाग्लैंडइन नामक हार्मोन से उत्पन्न हुए इस दर्द को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा Meftal Spas Tablet use करने की सलाह दी जाती है। इस टेबलेट में डायसाइक्लोमिन और मेफेनैमिक एसिड होते हैं, जो प्रोस्टाग्लैंडइन हारमोंस को संतुलित करते हैं, जिससे शरीर को दर्द से आराम मिलता है।
मेफ्टाल स्पास के उपयोग (Meftal Spas Tablet Uses In Hindi)
जब महिलाओं में पीरियड्स के दर्द तथा पेट की ऐंठन से संबंधित अन्य विभिन्न प्रकार के दर्द वाली समस्याएं रहती हैं, तो डॉक्टर द्वारा Meftal Spas Tablet Uses करने की सलाह दी जाती है, जिससे महिलाएं विभिन्न प्रकार की होने वाली समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं। महिलाओं के साथ-साथ कुछ समस्याओं से निपटने के लिए पुरुषों को भी मेफ्टाल स्पास के उपयोग के बारे में डॉक्टर सलाह देते हैं, किंतु किसी भी दवा कर रहे हो क्या पहले यह निश्चित करने की कोई भी दवा बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं प्रयोग करनी चाहिए, क्योंकि डॉक्टर आप की शारीरिक संरचना तथा शरीर में हुई समस्या के अनुसार दवा का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
साथ ही साथ आप की शारीरिक संरचना तथा आपकी उम्र लगा रोग के प्रभाव के अनुसार डॉ खुराक निश्चित करते हैं, जो आपके शरीर के लिए तथा आपके स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त होती है, किंतु यदि आप बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का प्रयोग करते हैं, तो हो सकता है कि इसके आपके शरीर पर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। मेफ्टाल स्पास टेबलेट का प्रयोग निम्नलिखित समस्याओं से बचने के लिए किया जा सकता है,
- पेट और आंत्रिक की ऐंठन।
- माहवारी के दौरान दर्द।
- मासिक धर्म के दौरान भारी रक्तस्राव।
- सूजन।
- मांसपेशी दर्द।
- जोड़ दर्द।
- दांत का दर्द।
- दर्दनाशक।
- बुखार।
- आधासीसी सिरदर्द।
पेट और आंत्रिक की ऐंठन
कई बार हमारी पेट की मांसपेशियों में चिकनाई, सूजन, उल्टी, दस्त, फूड प्वाइजनिंग आदि विभिन्न कारणों से हमारे पेट की मांसपेशियों तथा आंतों में ऐंठन होने लगती है। पेट में होने वाली इस ऐंठन के कारण पेट में बहुत अधिक दर्द उत्पन्न होने लगता है, जिसके कारण किसी भी व्यक्ति को सहज महसूस नहीं होता है, तथा वह पेट में होने वाली इस ऐंठन तथा पेट दर्द के कारण परेशान हो जाता है, पेट में होने वाली तथा पेट की आंतों में होने वाले इस ऐंठन कों ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा Meftal Spas Tablet Uses करने की सलाह दी जाती है, जिसके कारण पेट तथा आंतों में होने वाली यह ऐंठन समाप्त हो जाती है।
कभी-कभी हमारे पेट में अचानक फूड प्वाइजनिंग तथा गैस की समस्याओं के कारण पेट से संबंधित दर्द तथा ऐंठन की शिकायत हो जाती है, जिस को दूर करने के लिए Meftal Spas Tablet Uses करने की सलाह डॉक्टर आपके स्थिति के अनुसार बता सकते हैं। इसलिए पेट से संबंधित कोई समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह के पश्चात मेफ्टाल स्पास टैबलेट उपयोग कर सकते हैं।
माहवारी के दौरान दर्द
जब महिलाओं में पीरियड्स की शुरुआत होती है, तो उनका शरीर विभिन्न प्रकार के हार्मोन उत्पन्न करता है, जिसके कारण गर्भाशय में संकुचन होता है, और पीरियड्स प्रारंभ होते हैं, किंतु जब गर्भाशय में संकुचन होता है, तो संकुचन के परिणाम स्वरूप पेट में दर्द उत्पन्न होने लगता है, जिसके कारण महिलाओं को बहुत अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है। किसी किसी महिलाओं में यह दर्द केवल पीरियड्स के प्रारंभ होने के समय होता है, जो भी सामान सभी महिलाओं में ही होता है, किंतु कुछ महिलाओं में पूरे पीरियड्स के टाइम दर्द रहता है, जिसके लिए महिलाओं को दर्द से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा मेफ्टाल स्पास टैबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जो महिलाओं को पीरियड के समय होने वाले दर्द से राहत दिलाने में असरदार होती है।
महिलाओं को पीरियड के समय किसी प्रकार का संक्रमण होता है जिसके कारण यौन अंगों में दर्द तथा जलन महसूस होती है, तो डॉक्टर इसके लिए आपको सिट्राजिन टेबलेट प्रयोग करने की सलाह दे सकते हैं।
मासिक धर्म के दौरान भारी रक्तस्राव
महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म सामान्य तौर पर 4 से 6 दिन तक चलती है, जिसमें महिलाओं के शरीर से लगभग 20 से 40 मिलीलीटर रक्त निकलता है, जिसमें महिलाएं लगभग 6 से 8 पैड का प्रयोग करती हैं, किंतु कुछ महिलाओं में विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं के कारण उनके पीरियड्स 7 से 10 दिन तक चलते हैं, जिसमें बहुत अधिक रक्त स्राव होता है, तथा ऐसी स्थिति में महिलाओं के शरीर से लगभग 80ml से अधिक रक्त निकलता है, जिसे भारी रक्तस्राव या मैनरेजिया नामक बीमारी के नाम से जाना जाता है, जिसके कारण महिलाओं के शरीर से पीरियड के समय बहुत अधिक रक्त स्राव होता है, और उन्हें 1 दिन में कई पैड बदलने पड़ते हैं, जिसके कारण उनको एक मासिक धर्म के दौरान लगभग 14 से 16 पैड की आवश्यकता पड़ती है।
इस समस्या के कारण महिलाओं के शरीर में खून की कमी के कारण एनीमिया रोग हो जाता है, जिससे महिलाएं कमजोर हो जाती हैं, इससे बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा Meftal Spas Tablet Uses करने की सलाह दी जाती है, जो मैनरेजिया अधिक रक्तस्राव से बचाती है, इस का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किया जा सकता है, बिना डॉक्टर की सलाह के मेफटाल स्पास का प्रयोग ना करें।
सूजन
जब हमारे शरीर के किसी अंग में आंतरिक रुप से खिंचाव आ जाता है, या फिर कोई अंग आंतरिक और बाह्य रूप से बढ़ने लगता है, तो उसमें सूजन उत्पन्न हो जाती है। कभी-कभी हमारे किसी भी अंग में एलर्जी तथा खुजली के कारण भी सूजन उत्पन्न हो जाती है। इन विभिन्न समस्याओं के कारण शरीर में उत्पन्न हुए सूजन के कारण हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती हैं, जिससे हमें चलने-फिरने तथा अन्य किसी भी कार्य को करने में समस्या होती है। साथ ही साथ सूजन उत्पन्न होने के कारण उस क्षेत्र में जलन तथा खुजली के साथ दर्द भी उत्पन्न होता है।
दर्द तथा खुजली की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा मेफ्टाल स्पास Tablet Uses करने की सलाह दी जाती है, जो शरीर में हुई इस सूजन को समाप्त करने का कार्य करती है। यदि आपके शरीर में उपरोक्त कारणों से किसी अंग में सूजन उत्पन्न हो गई है, तो आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।
मांसपेशी दर्द
जब हमारे शरीर में मांसपेशियों में खिंचाव तथा मांसपेशियों में पर्याप्त रक्त ना पहुंचने के कारण मांसपेशियों में दर्द होता ना होने लगता है, तो हमें विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने में बड़ी ही परेशानी होती है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारे शरीर में दर्द होने लगता है। जब हमारे शरीर के रक्त की मांसपेशियों में संकुचन हो जाता है, जिसके कारण किसी भी एक अंग था रक्त शिराओं में संकुचन होने के कारण रक्त पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है, तो वहां पर मांसपेशियों में दर्द उत्पन्न होने लगता है, जिसके कारण शारीर में दर्द, झनझनाहट तथा पैरालिसिस होने के खतरे में बढ़ जाते हैं।
मांसपेशियों में खिंचाव तथा मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा मेफ्टाल स्पास टैबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जिन व्यक्तियों के शरीर में तथा मांसपेशियों हड्डियों में दर्द रहता है, उनको डॉक्टर की सलाह पर Meftal Spas Tablet Uses करने की सलाह दी जाती है, जो उनको दर्द से आराम दिलाता है, जिससे व्यक्ति किसी भी कार्य को बड़ी आसानी से कर सकता है।
जोड़ों का दर्द
हमारे शरीर में हड्डियों के जॉइंट शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, शारीरिक हड्डियों के जॉइंट के कारण ही हम चलना, उठना, बैठना, सोना, जगना, दौड़ना, भागना आदि कर सकते हैं, इसलिए शरीर के अंगों के जोड़ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किंतु कभी-कभी विभिन्न प्रकार के शारीरिक समस्याओं के कारण हमारे शरीर के जॉइंट में दर्द उत्पन्न होने लगता है, दर्द होने के कारण हमें विभिन्न प्रकार के कार्य में समस्या उत्पन्न होने लगती है, और हम दर्द के कारण कोई भी कार्य कर नहीं पाते हैं।
जब व्यक्ति के शरीर में जोड़ों से संबंधित समस्या बढ़ जाती है, तो डॉक्टर उसे Meftal Spas टेबलेट यूज़ करने की सलाह देते हैं, जो जोड़ों से संबंधित दर्द को ठीक करने में सहयोग करती है, इसके प्रयोग से जोड़ों से संबंधित दर्द बहुत जल्दी ठीक हो जाता है। इसलिए यदि आपको शरीर के जोड़ों से संबंधित दर्द की समस्या है और आपको चलने, दौड़ने, भागने, उठने, बैठने तथा किसी कार्य को करने में समस्या हो रही है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर मेफटाल स्पास टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं यह आपको दर्द से राहत दिलाती हैं।
दांत का दर्द
जब किसी भी व्यक्ति के शरीर में दांतों से संबंधित कोई समस्या होती है, जिसमें दातों में कीड़ा लगना, दांतों की जड़ों का कमजोर हो जाना, मसूड़ों का कमजोर हो जाना, कैविटी के कारण दांत खराब हो जाना, चोट लगने से दातों का हिल जाना, तथा अन्य विभिन्न प्रकार के समस्याओं के कारण दांत में दर्द उत्पन्न होने लगता है, यह दर्द इतना भयानक होता है, कि इसके कारण हमारे शरीर को अन विभिन्न प्रकार की समस्याएं जैसे सर दर्द दांतों में पानी लगना या झनझनाहट होना, आंखों की कमजोरी आदि समस्याएं होने लगती हैं, जिसके कारण किसी किसी व्यक्ति को बुखार भी आ जाता है।
दांतो के दर्द के कारण व्यक्ति परेशान हो जाता है, तथा किसी भी प्रकार की खाद्य पदार्थों का प्रयोग नहीं कर पाता है, ऐसे में दातों के दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा मेफटाल स्पास टैबलेट का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जो दांतों में विभिन्न उपरोक्त समस्याओं के कारण होने वाले दर्द को ठीक करता है।
किंतु मेफटाल स्पास टैबलेट दर्द को ठीक करती है, इसलिए इसका प्रयोग करने के साथ-साथ डॉक्टर की सलाह पर दर्द के कारण को भी ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे कि दर्द होने के कारण और समस्या का निदान हो जाएगा तो कुछ समय पश्चात दर्द होना बंद हो जाएगा। इसलिए यदि आपको दांतो से संबंधित किसी भी समस्या के कारण दर्द हो रहा है, तो आप दर्द के आराम के लिए डॉक्टर की सलाह पर Meftal Spas Tablet Uses कर सकते हैं।
दर्द नाशक
जब हमारे शरीर में किसी प्रकार का दर्द किसी भी समस्या के कारण होता है, तो हम दर्द को ठीक करने के लिए विभिन्न प्रकार के पेन किलर दवाओं का प्रयोग करते हैं। यह दवाएं हमारे शरीर से दर्द को दूर करने में सहयोग करती हैं, जिसके खाने के कुछ समय पश्चात दर्द की समस्या ठीक हो जाती है। इसी प्रकार यदि हमारे शरीर में कोई दर्द होता है तो डॉक्टर हमें मेफटाल स्पास टैबलेट यूज करने की सलाह दे सकते हैं, क्योंकि Meftal Spas Tablet एक पैनकिलर की तरह कार्य करती है, जिसके कारण हमारे शरीर से दर्द की समस्या दूर हो जाती है।
हमारे शरीर में जोड़ों के दर्द, माइग्रेन में सर दर्द, दांत दर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों का दर्द तथा किसी प्रकार के चोट लगने के कारण किसी शरीर के अंग का दर्द, महिलाओं में पीरियड के समय होने वाला दर्द तथा पेट दर्द से संबंधित दर्द व अन्य विभिन्न प्रकार के दर्द निवारक में मेफटाल स्पास का प्रयोग किया जाता है, जो हमारे शरीर से दर्द की समस्या को समाप्त करने में सक्षम होती है। इसलिए यदि आपको किसी भी दर्द से संबंधित दर्द नाशक दवा जिसे पेन किलर कहते हैं, का प्रयोग करना है तो आप डॉक्टर की सलाह पर मेफटाल स्पास टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।
बुखार
जब हमारे शरीर में किसी प्रकार का संक्रमण होता है, तो हमारा शरीर संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को एक्टिव करता है, तथा संक्रमण को समाप्त करने के लिए शरीर के ताप को बढ़ाता है। शरीर का ताप बढ़ने के कारण हमें बुखार की समस्या हो जाती है, जिसमें ठंड लगना, पसीना आना, मांस पेशियो मे दर्द होना, सर दर्द होना, भूख में कमी होना, कमजोरी तथा थकान होना आदि समस्याएं हो सकती हैं। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए डॉक्टर बुखार को ठीक करने के लिए मेफटाल स्पास टैबलेट प्रयोग करने की सलाह देते हैं। Meftal Spas Tablet Uses करने से शरीर में हुआ संक्रमण तथा बुखार की समस्या ठीक हो जाती है, जिससे बुखार के कारण होने वाले हैं अन्य समस्याएं नहीं होती हैं।
जब हमारे शरीर मैं बुखार की समस्या होती है, तो हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है, हमारे शरीर का सामान्य तापमान 98.4°F से हंड्रेड डिग्री फॉरेनहाइट 100°F तक सामान्य होता है, किंतु जब इससे अधिक तापमान बढ़ने लगता है तो शरीर में बुखार की समस्या हो जाती है। बुखार की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर मेफटाल स्पास टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है, तथा संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा एजिथ्रोमायसिन टेबलेट प्रयोग की जा सकती है।
आधासीसी सिरदर्द
हमारे शरीर में खानपान तथा रहन-सहन की वजह से वात, पित्त तथा कफ में बदलाव होते रहते हैं। वात, पित्त, कफ में बदलाव होने के कारण शरीर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं। इन समस्याओं में सर दर्द तथा माइग्रेन की समस्या वात के कारण उत्पन्न होती है। हमारे शरीर में वात की समस्या उत्पन्न होने के कारण न्यूरोलॉजिकल तथा माइग्रेन से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं, जिसमें माइग्रेन तथा सर दर्द एक महत्वपूर्ण समस्या होती है। माइग्रेन की समस्या से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार की पेन किलर दवाओं का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जिसमें मेफटाल स्पास टैबलेट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे सर दर्द माइग्रेन के कारण होने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है।
यदि आपको माइग्रेन तथा सर दर्द से संबंधित कोई समस्या है, तो आप भी डॉक्टर की सलाह पर Meftal Spas टैबलेट का यूज़ कर सकते हैं, जो आपके शरीर में होने वाले सर दर्द तथा माइग्रेन के दर्द को दूर करती है।
मेफटाल स्पास टैबलेट के संभावित साइड इफेक्ट
Meftal Spas Tablet का प्रयोग पेन किलर के रूप में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए किया जाता है, जो हमारे शरीर से दर्द संबंधी विभिन्न समस्याओं को दूर करती है, किंतु इसका बिना डॉक्टर की सलाह पर दैनिक प्रयोग नहीं करना चाहिए। दैनिक प्रयोग करने के कारण इसके हमारे शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, जिसके कारण हमें अन्य विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए कभी भी किसी भी समस्या के कारण Meftal Spas टैबलेट का यूज़ करने के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें। बिना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट के साथ-साथ किसी भी प्रकार की टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए, यह हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसका प्रयोग करने से निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं
- चक्कर आना।
- मुंह में सूखापन होना।
- धुंधली नज़र होना।
- मिचली आना।
- नींद आना।
- कमजोरी महसूस होना।
- घबराहट होना।
- किडनी से संबंधित समस्या हो जाना।
मेफटाल स्पास टैबलेट प्रयोग करने से संबंधित चेतावनी
- इस टैबलेट का प्रयोग करने के पश्चात या पूर्व अल्कोहल तथा शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस टैबलेट का प्रयोग करने के पश्चात ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए।
- गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।
- किडनी तथा लीवर से संबंधित बीमारियों वाले व्यक्तियों को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- मेफटाल स्पास टैबलेट की खुराक डॉक्टर के सलाह देना नहीं लेनी चाहिए।
- Meftal स्पास टेबलेट का ओवरडोज नहीं लेना चाहिए।
निष्कर्ष
जैसा कि आपको उपरोक्त बताया गया है कि मेफ्टाल स्पास टैबलेट एक प्रकार की संयोजन दवा है, जिसमें डायसाइक्लोमिन और मेफेनैमिक एसिड होता है, जो शरीर में किसी प्रकार के संक्रमण के समय शरीर से प्रोस्टाग्लैंडइन नामक पदार्थों को स्रावित होने से रोकता है, जिसके कारण शरीर में दर्द की समस्या उत्पन्न होती है। दर्द की समस्या को रोकने के लिए डॉक्टर द्वारा मेफटाल स्पास टैबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जिसका मुख्य उपयोग महिलाओं में पीरियड के समय होने वाले दर्द था मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होने वाले दर्द को ठीक करने के साथ-साथ आने विभिन्न प्रकार के शारीरिक दर्द के लिए प्रयोग किया जाता है।
उपरोक्त लेख में Meftal Spas Tablet Uses In Hindi, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट के बारे में बताया गया है, जिससे आपको इस टैबलेट का प्रयोग करने से पहले जान लेना चाहिए, और इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए, जो आपको तथा आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
लोगों द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न
क्या मेफ्टाल-स्पैस टैबलेट को खाने के साथ लिया जा सकता है?
खाना खाने के तुरंत पश्चात Meftal स्पेस टैबलेट का प्रयोग नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह खाना के पाचन क्रिया पर प्रभाव डाल सकता है। खाना खाने के कुछ समय पश्चात या फिर डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार इस टैबलेट का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आपको किसी प्रकार का शारीरिक नुकसान ना होने पर तथा आपको किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का सामना ना करना पड़े।
क्या मेफ्टाल-स्पैस टैबलेट मासिक धर्म को रोक सकता है?
मेफ्टाल स्पास टैबलेट मासिक धर्म पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं डालता है, या रक्तस्राव को कम या प्रभावित नहीं करता है, इसका प्रयोग केवल मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। मासिक धर्म में रक्तस्राव को कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर अन्य प्रकार की दवाएं प्रयोग की जाती हैं, उन लोगों के साथ डॉक्टर केवल दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए मेफ्टाल टैबलेट प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
मुझे मेफ्टाल-स्पैस टैबलेट कब तक लेने की आवश्यकता है?
जब महिलाओं को पीरियड के कारण दर्द तथा किसी व्यक्ति के शरीर में मांसपेशियों के खिंचाव आदि के कारण उत्पन्न होने अन्य विभिन्न प्रकार के दर्द तथा समस्याओं को ठीक करने के लिए डॉक्टर के द्वारा तय किए गए, समयानुसार मेफ्टाल टैबलेट यूज़ करने की सलाह दी जाती है, डॉक्टर आपके शरीर पर प्रभाव के हिसाब से समय सुनिश्चित करते हैं कि कितने समय तक इस टेबलेट का प्रयोग करने की आवश्यकता है।
क्या मेडिसिन लेने के बाद ड्राइव करने पर कोई नुकसान होता है?
जी हां Meftal Spas टेबलेट मेडिसिन का प्रयोग करने के पश्चात ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस टैबलेट के प्रयोग के कारण कुछ व्यक्तियों को नींद आना तथा चक्कर आने की समस्या हो सकती है, जिसके कारण ड्राइविंग करते समय दुर्घटना हो सकती है। इस दुर्घटना से बचने के लिए टेबलेट का यूज़ करने के पश्चात ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए।
इस दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
इस टेबलेट का असर 20 से 30 मिनट के पश्चात प्रारंभ होता है, तथा 3 से 4 घंटे तक शरीर में इसका असर रह सकता है, किंतु व्यक्ति की शारीरिक संरचना के अनुसार दवा का प्रभाव शरीर में निश्चित अंतराल तक नहीं रहता है, यह प्रत्येक व्यक्ति में अलग-अलग होता है।
क्या पीरियड्स से पहले मेफ्टाल स्पास ले सकते हैं?
यदि आपको पीरियड प्रारंभ होने से पहले दर्द की समस्या हो रही है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर मेफटाल स्पास टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, किंतु यदि दर्द की समस्या नहीं है तो आप इस को न प्रयोग करने की कोशिश करें।
Author Profile
- हमारी टीम ACPP.MD में डॉक्टर पंकज मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, तथा प्रारम्भिक समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में चिकित्सक तथा सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है। डॉ पंकज वर्मा ने MD Medicine की डिग्री PGIMER Chandigarh से व डायबिटीज में UK से Fellowship तथा संधिवातीयशास्त्र में PGC की डिग्री USA से किया है, और डॉ पंकज वर्मा ने मनोचिकित्सा और परामर्श में परास्नातक किया हुआ है, वर्तमान समय में पंकज वर्मा अपनी सेवाओं को MBBS डॉक्टर के रूप में AIIMS नई दिल्ली में दे रहे हैं। अपने अनुभव तथा शिक्षा के आधार पर डॉक्टर पंकज वर्मा हमारी टीम ACPP.MD के साथ पिछले कई वर्षों से मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, जो समय-समय पर आप सभी के लिए गठिया रोग, गुप्त रोग, तथा मनोचिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान करते हैं, जिनकी सलाह के पश्चात तथा दवाइयां प्रयोग करने से हजारों लोगों ने अपनी बीमारी से संबंधित समस्याएं ठीक की हैं।