जब हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी की कमी हो जाती है, तो हमें विटामिन सी टेबलेट लेने की आवश्यकता होती है, विटामिन बी टैबलेट्स में विटामिन बी कांप्लेक्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जो हमारे शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए उत्तरदाई होता है। विटामिन बी की कमी को शरीर में पूरा करने के लिए विटामिन बी कांप्लेक्स टेबलेट का प्रयोग किया जाता है। विटामिन बी कंपलेक्स टैबलेट्स में neurobion forte tablet एक महत्वपूर्ण और उच्च क्वालिटी की टेबलेट है, जो शरीर में विटामिन बी के विभिन्न रूपों के साथ पूरा करती है, जिससे शरीर में विटामिन बी की कमी के कारण होने वाली समस्याएं नहीं होती विटामिन बी की कमी से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए, आज हम आप विटामिन बी कांप्लेक्स युक्त टैबलेट neurobion forte tablet uses in hindi की जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिससे आप विटामिन बी की कमी की समस्या से बचे रह सकते हैं, अपने शरीर को विटामिन बी कांप्लेक्स की कमी से होने वाले रोगों से बचा सकते हैं।
विटामिन बी कांप्लेक्स क्या है? (What is Vitamin B Complex)
शरीर में विभिन्न प्रकार के फंक्शन को ठीक करने के लिए या उन्हें सही प्रकार से चलाने के लिए विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की आवश्यकता होती है, विटामिन बी कांप्लेक्स विटामिन बी का एक समूह है, जिसमें आठ प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं, जो शरीर के विभिन्न अलग-अलग हिस्सों के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं, यह सभी प्रकार के विटामिन शरीर के विभिन्न अलग-अलग कार्यों में मदद करते हैं।
रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और ब्रेन स्पाइनल कॉर्ड के कुछ तत्वों के निर्माण में भी विटामिन बी मदद करता है, ब्रेन और हार्ट हेल्थ को अच्छा रखने में भी विटामिन बी फायदा करता है। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है, इस प्रकार विटामिन बी कॉन्प्लेक्स ग्रुप के सभी विटामिन शरीर को अलग-अलग प्रकार से चलाने में मदद करते हैं, जिससे शरीर स्वस्थ बना रहता है। विटामिन बी कॉन्प्लेक्स विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ तथा पोषक तत्वों द्वारा शरीर को प्रदान की जाती है।
What is Neurobion Forte Tablet (न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट क्या है?)
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट विटामिन बी कांप्लेक्स के समूह कि सभी प्रकार के विटामिंस को पूरा करने वाली एक टेबलेट होती है, जो शरीर को विटामिन बी युक्त आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है। यदि आपके शरीर में विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की कमी है, neurobion forte tabletकर सकते हैं, जो शरीर को विटामिन की कमी के कारण होने वाली समस्याओं से बचाती है। यदि आपके शरीर में विटामिन बी की कमी से विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं हो गई है,तो आप विटामिन बी कॉन्प्लेक्स युक्त टैबलेट का प्रयोग करने के लिए न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।
जब हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं जैसे हड्डियों के जोड़ों में दर्द, पैरों में झनझनाहट तथा कमजोरी, हाथ पैर में दर्द की समस्या तथा खून की कमी के साथ-साथ शरीर में पोषण की कमी हो जाती है तो हमारे शरीर को विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की आवश्यकता होती है, जिसकी कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर विभिन्न प्रकार की टेबलेट तथा सिरप का प्रयोग करने की सलाह देते हैं। विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर जिन टेबलेट्स की सलाह देते हैं, उनमें से Neurobion Forte Tablet प्रमुख है, जो डॉक्टर तथा पेशेंट की पहली पसंद होती है।
आज तक शरीर में विटामिन बी कॉन्प्लेक्स को पूरा करने के लिए विभिन्न डॉक्टरों द्वारा विटामिन बी कॉन्प्लेक्स युक्त न्यूरोबियान फोर्ट की सलाह दी गई है, जिसका प्रयोग करने के पश्चात लोगों में होने वाली समस्याएं समाप्त हो गई है, तथा लोगों को स्वस्थ बनाने में इस टैबलेट ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। न्यूरोबियान टेबलेट मैं निम्नलिखित कंपाउंड निम्नलिखित मात्रा में उपलब्ध होते हैं
- विटामिन बी1 (थायमिन), 10 मिलीग्राम
- विटामिन बी2 (राइबोफ्लेविन), 10 मिलीग्राम
- विटामिन बी3 (निकोटिनामाइड), 45 मिलीग्राम
- विटामिन बी5 (कैल्शियम पेंटोथेनेट), 50 मिलीग्राम
- विटामिन बी6 (पायरीडॉक्सिन), 3 मिलीग्राम
- विटामिन बी12 (कोबालिन), 15 माइक्रोग्राम
Neurobion Forte Tablet Use and compound
जैसा कि उपरोक्त बताया गया है कि हमारे शरीर में शरीर को संचालित करने के लिए तथा शरीर के विभिन्न अंगों को एक्टिव रखने के लिए विटामिन बी की आवश्यकता होती है। विटामिन बी का प्रयोग हमारा शरीर विभिन्न रूपों में खाद्य पदार्थों तथा पोषक तत्वों द्वारा करता है, जिसमें विटामिन बी के विभिन्न प्रकार के कंपाउंड उपलब्ध होते हैं। विटामिन बी 8 प्रकार की होती है जिसे हम विटामिन बी कॉन्प्लेक्स के नाम से जानते हैं। शरीर में विटामिन के विभिन्न कंपाउंड को पूरा करने के लिए न्यूरोबियान टेबलेट प्रयोग में लाई जाती है, जिसमें विटामिन बी के सभी प्रकार के कंपाउंड उपलब्ध रहते हैं।
हमारे शरीर में विटामिन बी के विभिन्न कंपाउंड को पूरा करने के लिए विटामिन बी कॉन्प्लेक्स टेबलेट न्यूरोबियान फोर्ट का प्रयोग किया जाता है, जो शरीर को सभी प्रकार के मल्टीविटामिन विटामिन बी उपलब्ध कराता है, इसे मल्टीविटामिन के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन बी के सभी 8 कंपाउंड उपलब्ध होते हैं, जो शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाने में हमारे शरीर की मदद करते हैं, जब हमारे शरीर में विटामिन बी की कमी हो जाती है तो हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की कमियां हो जाती है, जिसके कारण हमारे शरीर में समस्याएं उत्पन्न हो जाती है, इन समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा neurobion forte tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जिससे विटामिन बी के कारण हमारे शरीर में कई समस्याएं दूर हो जाती है। विटामिन बी कॉन्प्लेक्स में निम्नलिखित कंपाउंड उपलब्ध होते हैं
- विटामिन बी1 (थायमिन)
- विटामिन बी2 (राइबोफ्लेविन)
- विटामिन बी3 (नियासिन)
- विटामिन बी5 (पैंटोथैनिक एसिड)
- विटामिन बी6(पाइरीडोक्सिन)
- विटामिन बी7(बायोटीन)
- विटामिन बी9(फोलेट)
- विटामिन बी12
विटामिन बी1 की कमी के लिए Neurobion Forte Tablet Use
विटामिन b1 जिसे हम थायमिन के नाम से भी जानते हैं, का मुख्य कार्य शरीर में उपलब्ध कार्बोहाइड्रेट (carbohydrate) को ऊर्जा में परिवर्तित करना है। जब हम कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन ग्रहण करते हैं, उसमें उपलब्ध कार्ब विटामिन b1 उर्जा में कन्वर्ट कर देता है, जो हमारे शरीर को संचालित करने में मदद करती है। जब हमारे शरीर में विटामिन बी1 की कमी होती है तो इससे मेटाबॉलिज्म (metabolism), इम्यून सिस्टम (immune system), बोन्स (bone), हार्ट (heart) प्रभावित होता है जिसके कारण हमारे शरीर में मनोभ्रंश, अल्जाइमर, कैंसर और चयापचय संबंधी रोग हो सकते हैं।
इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए समय-समय पर विटामिन बी1 युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहना चाहिए। इसलिए शरीर में विटामिन b1 की कमी के लिए डॉक्टर द्वारा न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जिसमें शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन b1 उपलब्ध होता है, जो हमारे शरीर को उपरोक्त विभिन्न रोगों से बचाता है। यदि आपको उपरोक्त विभिन्न प्रकार में से कोई समस्या है तो आप मल्टी विटामिन बी युक्त Neurobion टेबलेट का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं।
शरीर विटामिन बी2 की कमी के लिए न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग
विटामिन बी2 या राइबोफ्लेविन की कमी तंत्रिका संबंधी बीमारियों, एनीमिया और हृदय रोगों से जुड़ी होती है, जिसके कारण हमारे शरीर में जीभ और होठों के किनारों में सूजन, होठों का सूखना या छाले होना, जीभ का काला पड़ जाना, गले में दर्द या सूजन आना, थकान, गले में खराश होना, आंख आना, आंखों में खुजली और जलन होना, प्रकाश के प्रति आंखों का अतिसंवेदनशील हो जाना, बालों का झड़ना आदि शारीरिक समस्याएं होने लगती है। जिसके कारण हमें विटामिन B2 की कमी को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों गेहूं, अंडे, हरी पत्तेदार सब्जियां, मटर आदि का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
शरीर में विटामिन B2 की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर द्वारा Neurobion Forte Tablet Use की सलाह दी जाती है, जो हमारे शरीर में विटामिन बी2 के साथ-साथ अन्य विटामिन कॉन्प्लेक्स को पूरा करने का कार्य करती है। यदि आपको उपरोक्त में से कोई समस्या है जो विटामिन B2 की कमी के कारण हो रही है तो आप डॉक्टर की सलाह पर न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं जो आपको उपरोक्त समस्याओं से आराम दिलाती है तथा शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है।
विटामिन बी3 कमी के लिए Neurobion Forte Tablet Use करें
हमारे शरीर में विटामिन बी3 विभिन्न प्रकार की शारीरिक क्रियाओं में भाग लेती है, इसे नियासिन के नाम से भी जानते हैं। विटामिन B3 हमारे शरीर में तंत्रिका तंत्र, पाचन तंत्र (Digestion System) और त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करती है। जिसके कारण हमारे शरीर में तनाव, सिरदर्द, थकान, याददाश्त कमजोर होना जैसी समस्याओ के साथ-साथ होठों का फटना, बालों का सफेद होना,त्वचा का सफेद होना, त्वचा पर दाद तथा दाग धब्बे होना, मंदबुद्धि होना, तथा अन्य विभिन्न प्रकार के त्वचा संबंधी रोगों का होना आदि समस्याएं हो जाती हैं।
इसलिए शरीर में विटामिन बी3 की कमी को पूरा करने के लिये आप गेहूं, मशरूम, मटर, सूरजमुखी के बीज, एवोकाडो, अंडे, मछली और मांस का सेवन कर सकते हैं किंतु न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट इसके लिए एक अच्छा स्रोत मानी जाती है, जिसकी सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है। यदि आपके शरीर में उपरोक्त में से कोई समस्या है, जो विटामिन B3 की कमी से हो रही है तो आप डॉक्टर की सलाह पर Neurobion टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, जो हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाती है, तथा शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है।
शरीर में विटामिन बी5 की कमी के लिए न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग
विटामिन बी 5 को हम पैंटोथैनिक एसिड के नाम से भी जानते हैं। विटामिन बी 5 पानी में घुलनशील होती है, यह फैट और कार्बोहाइड्रेट को ऊर्जा में बदलने का काम करती है जो बाल, आंख और जिगर की सेहत के लिए भी जरूरी होती है। विटामिन बी 5 की कमी एक आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण होती है, जहां पैंटोथेनिक एसिड को मेटाबोलाइज नहीं किया जा सकता है इसलिए इसकी कमी के मामले बहुत कम सामने आते हैं। इस विकार को पैंटोथेनेट किनेज-एसोसिएटेड न्यूरोडीजेनेरेशन (पीकेएएन) के रूप में जाना जाता है इसलिए ज्यादातर लोग इस विटामिन के बारे में नहीं जानते हैं।
विटामिन बी 5 की कमी के कारण शरीर में पेशियो में लकवा ,पैरो में जलन आदि समस्या होती है, जिन को दूर करने के लिए विटामिन बी5 युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाता है। न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट में शरीर के लिए विटामिन B5 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है इसलिए उपरोक्त रोगों के लक्षण शरीर में दिखाई देने पर डॉक्टर द्वारा neurobion forte tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जो शरीर की विभिन्न समस्याओं को ठीक करती है तथा शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करती है। यदि आपको विटामिन B5 की कमी के कारण विभिन्न प्रकार की समस्या हुई है तो आप डॉक्टर की सलाह पर विटामिन B5 की कमी को पूरा करने के लिए न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।
विटामिन बी6 की कमी को पूरा करने की टेबलेट्स
विटामिन बी6 को हम पाइरीडोक्सिन रसायन के नाम से भी जानते हैं। विटामिन बी6 शरीर में प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट के चयापचय और रेड ब्लड सेल्स और न्यूरोट्रांसमीटर के निर्माण के लिए जरूरी है। विटामिन बी6 की कमी से आपको स्किन रैशेज, होंठ फटना, गले में सूजन, इम्यूनिटी कमजोर होना, थकान, हाथ-पैरों में दर्द, दौरे पड़ना जैसी कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बॉडी में विटामिन बी6 की मात्रा कम होने के कारण शरीर में एनीमिया हो जाती है, जिसके कारण शरीर में लाल रुधिर कोशिकाओं की कमी हो जाती है। विटामिन बी 6 की कमी से आयरन की कमी होती है, जो एनीमिया का मुख्य कारण होता है।
विटामिन बी6 शरीर को विशेष रासायनिक मैसेंजर गामा-एमिनोब्यूट्रिक एसिड (जीएबीए) के उत्पादन में मदद करता है, जो मस्तिष्क के आवेग को कम करता है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए विटामिन B6 युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। शरीर में विटामिन B6 की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर द्वारा neurobion forte tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जो हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल का निर्माण करती है, साथ ही साथ शरीर में खून की कमी को पूरा करती हैं। यदि आपके शरीर में विटामिन बी6 की कमी के कारण उपरोक्त समस्याएं हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर न्यूरोबियान टैबलेट का प्रयोग करना चाहिए।
विटामिन बी7 की कमी को पूरा करने के लिए प्रयोग करें न्यूरोबियान टेबलेट
जो हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है तो शरीर में विभिन्न प्रकार के विटामिंस व मिनरल्स की कमी हो जाती है। जब हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के विटामिन में से विटामिन बी7 की कमी होती है, तो हमारे शरीर में बालों के झड़ने तथा नाखूनों से सम्बंधित समस्याएं हो जाती हैं।
विटामिन बी7 का रासायनिक नाम बायोटीन भी होता है, जो शरीर के लिए सूक्ष्म रूप में बहुत ही आवश्यक होता है। शरीर में बायोटीन की मात्रा बहुत ही सूक्ष्म मात्रा में जरूरत होती है, किंतु यह जरूरत शरीर के लिए बेहद जरूरी होती है, इसकी कमी से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न होने लगते हैं इसलिए विटामिन b7 की कमी को पूरा करने के लिए शकरकंद, टूना मछली, पालक, दूध, नट्स, मांस, भुने हुए सूरजमुखी के बीज, अनाज, चॉकलेट, अंडे की जर्दी, दही, ओटमील, केला, सेब, बीन्स, ब्रोकली और पनीर जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिससे शरीर में बायोटीन सूक्ष्म तत्वों की कमी पूरी होती रहती है।
इस कमी को पूरा करने के लिए मल्टीविटामिंस के रूप में प्रयोग की जाने वाली neurobion forte tablet uses करने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है। यदि आपके शरीर में विटामिन b7 की कमी है, तो इसे पूरा करने के लिए न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करेगी।
Neurobion Forte Tablet करती है शरीर में विटामिन बी9 की कमी को पूरा
न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट में सभी प्रकार के विटामिन बी कंपाउंड उपलब्ध होते हैं, जिसके कारण शरीर में सभी प्रकार के विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर द्वारा न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। यदि आपके शरीर में विटामिन B9 की कमी के कारण किसी प्रकार की समस्या है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर Neurobion Forte Tablet प्रयोग कर सकते हैं। विटामिन बी9 हमारे शरीर में डैमेज हो चुकी सेल्स को रिपेयर करता है, वहीं पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने, तनाव और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को दूर रखने में भी विटामिन बी9 मददगार साबित होता है।
विटामिन B9 जिससे हम फोलेट के नाम से भी जानते हैं, फोलिक एसिड या विटामिन बी9 लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने और शरीर में आयरन को ठीक से काम करने में मदद करने के लिए विटामिन बी 12 के साथ मिलकर काम करता है। शरीर में फोलेट की कमी होने पर एनीमिया, थकान, कमजोरी, जल्द और बहुत गुस्सा आना, सांस फूलना, चिड़चिड़ापन आदि हो सकते हैं। यदि आपको विटामिन बी9 की कमी के कारण उपरोक्त में से कोई समस्या हो रही है, तो आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार Neurobion Forte Tablet use कर सकते हैं, जिससे आपका शरीर उपरोक्त रोगों से बचा रहता है और स्वास्थ्य तथा सुरक्षित रहता है।
विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने वाली टेबलेट न्यूरोबियान फोर्ट का प्रयोग
शरीर के लिए विभिन्न प्रकार के मिनिरल्स तथा खनिज के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के विटामिंस भी आवश्यक होते हैं, जो हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाते हैं। शरीर में आवश्यक विटामिंस में से विटामिन बी12 एक महत्वपूर्ण विटामिन है, जिसकी कमी से हमारे शरीर में मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र (न्यूरोलॉजिकल लक्षण) को प्रभावित करते हैं, जिनमें हाथ-पैर सुन्न होना, मांसपेशियों की कमजोरी, मनोवैज्ञानिक समस्याएं, जो हल्के अवसाद या चिंता से लेकर भ्रम और मनोभ्रंश हो सकती हैं।
शरीर में विटामिन B12 की कमी के कारण एनीमिया तथा पीलिया जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो शरीर में रक्त की कमी के कारण उत्पन्न होते हैं। विटामिन बी12 की कमी मुख्य रूप से मांस का सेवन न करने वाले व्यक्तियों में अधिक दिखाई देती है, क्योंकि विटामिन बी12 मांस में अधिक पाया जाता है इसलिए शरीर में विटामिन बी12 की कमी पूरी करने के लिए आपको कलेजी, शेलफिश मछली, लाल मांस, टूना मछली, सैलमन मछली, बादाम का दूध, दही, चीज़, अंडे आदि जैसी चीजों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए, जिससे शरीर में विटामिन बी12 की कमी नहीं होती है। शरीर में विटामिन B12 की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर द्वारा neurobion forte tablet uses करने की सलाह दी जाती है।
Neurobion Forte Tablet Use (न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग)
न्यूरोबियान टेबलेट हमारे शरीर के लिए विटामिन बी की कमी को पूरा करने का एक स्रोत है, जो हमारे शरीर में विटामिन बी के विभिन्न कंपाउंड को पूरा करती है, जिसके कारण हमारे शरीर में विटामिन B की कमी के कारण होने वाली समस्या नहीं होती तथा विटामिन बी की कमी के कारण होने वाली समस्याओं से हमारा शरीर सुरक्षित तथा स्वस्थ रहता है। जब हमारे शरीर में विटामिन बी की कमी हो जाती है तो डॉक्टर द्वारा इसको पूरा करने के लिए न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है जो हमारे शरीर की निम्नलिखित समस्याओं को दूर करती है
- विटामिन बी की कमी (Vitamin B deficiency)
- गठिया का दर्द (Arthritis)
- मधुमेह न्यूरोपैथी (Diabetic Neuropathy)
- हड्डी और जोड़ स्वास्थ्य (Bone and joint health)
- मुंह के छालें (Mouth ulcers)
- तंत्रिकविकृति दर्द (Neuropathic pain)
- बालों तथा नाखूनों को स्वस्थ रखें
- लिवर को स्वस्थ बनाने
- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने
Neurobion Forte Tablet Use करने के फायदे
जब हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की कमी होती है, तो हम उन पोषक तत्वों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। किंतु कभी-कभी खाद्य पदार्थों के माध्यम से सही समय पर उस पोषक तत्व की कमी शरीर में पूरा नहीं हो पाती है, जिसे पूरा करने के लिए डॉक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार की टेबलेट तथा दवाइयों का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। इसी प्रकार शरीर में विटामिन बी कॉन्प्लेक्स तथा विटामिन बी के अन्य कंपाउंड को पूरा करने के लिए डॉक्टरों द्वारा न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है जो हमारे शरीर में विटामिन बी के विभिन्न कंपाउंड की पूर्ति करता है। जब हम न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग करते हैं, तो हमारे शरीर को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं।
- शरीर में विटामिन बी के विभिन्न तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट प्रयोग की जाती है।
- इसके प्रयोग से शरीर में ऊर्जा की वृद्धि होती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
- जब हमारे शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति करने की आवश्यकता होती है तो न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट प्रयोग की जाती है।
- न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग शरीर में विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की पूर्ति के लिए किया जाता है।
- यह शरीर में लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण तथा लोहे के अवशोषण को बढ़ाता है।
- न्यूरोबियान टेबलेट प्रतिरक्षा प्रणाली, चयापचय और तंत्रिका तंत्र को बढ़ाता है और मजबूत करता है।
- शरीर में हड्डियों के जोड़ तथा मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
- न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग लीवर, हार्ट और किडनी के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
- मुंह के छालों में न्यूरोबियान टेबलेट बहुत ही असरदार दवा है।
- न्यूरोबियान टेबलेट बालों को झड़ने तथा नाखूनों को खराब होने से बचाती है।
Neurobion Forte Tablet के साइडइफ़ेक्ट
जब हम किसी भी दवा का प्रयोग करते हैं तो कभी-कभी हम बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का प्रयोग कर लेते हैं, किंतु ऐसा करना हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए जब भी किसी प्रकार की दवा का प्रयोग करें तो हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
सामान्य स्तर पर न्यूरोबियान टैबलेट्स पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करती है, किंतु यदि हम इसका प्रयोग असंतुलित रूप में करते हैं या फिर हमारी शारीरिक संरचना इस टैबलेट को ग्रहण करने के लिए सक्षम नहीं है, तो यह हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए Neurobion Forte Tablet use करने से पूर्व हमें डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। कभी-कभी तथा कुछ लोगों को न्यूरोबियान टेबलेट से निम्नलिखित साइड इफेक्ट हो सकते हैं
- यदि आपको शुगर तथा लिवर किडनी से संबंधित कोई समस्या है तो आपको न्यूरोबियान टैबलेट का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है।
- टेबलेट के प्रयोग से आप को दस्त की समस्या हो सकती है।
- न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग करने से अधिक पेशाब आने की समस्या हो जाती है।
- न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग करने से कब्ज की समस्या हो जाती है जिसके कारण मितली तथा उल्टी आने की समस्या होती है।
- यदि आप आने वाले समय में किसी प्रकार की सर्जरी ऑपरेशन कर आते हैं तो आपको कुछ दिन पहले डॉक्टर की सलाह पर न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।
- न्यूरोबियान टेबलेट अधिक प्रयोग करने से खुजली तथा त्वचा में लाल रंग के चकत्ते हो सकते हैं।
निष्कर्ष
जैसा कि आपको उपरोक्त बताया गया है कि न्यूरोबियान टैबलेट हमारे शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए प्रयोग की जाती है। न्यूरोबियान टेबलेट हमारे शरीर को विटामिन बी तथा इसके कंपाउंड के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचाती है।
उपरोक्त लेख में neurobion forte tablet uses in hindi की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिससे आप विटामिन बी की कमी के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों से बच सकते हैं। जब हमारे शरीर में विटामिंस तथा मिनरल के कारण कोई समस्या होती है तो विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर द्वारा neurobion forte tablet uses करने की सलाह दी जाती है, जो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होती है, तथा हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने में सहयोग करती है। यदि आपके शरीर में उपरोक्त में से बताई गई कोई भी समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह से इस टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, जो आपकी शारीरिक समस्या को दूर करने मदद करती है।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट खाने से क्या फायदा?
जब हमारे शरीर में विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स की कमी हो जाती है, तो शरीर में विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए न्यूरोबियान टैबलेट का प्रयोग किया जाता है, यह टैबलेट हमारे शरीर से यह हड्डियों, जोड़ों और उपास्थि के समग्र स्वास्थ्य में सहायता करता है, जिससे यह गठिया के उपचार में उपयोगी होता है। यह प्रभावी रूप से मुंह के छालों से राहत दिलाता है तथा यह शरीर से न्यूरोपैथिक दर्द को कम करने में सहायक होती है।
क्या मैं न्यूरोबियन फोर्टे दिन में दो बार ले सकता हूं?
जब हमारे शरीर में विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की कमी होती है तो डॉक्टर द्वारा न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है इसका सामान्य रूप से प्रयोग दिन में एक बार किया जाता है किंतु यदि आपके शरीर में अधिक विटामिंस की कमी है और आप इसे पूरा करने के लिए दिन में दो बार इसका प्रयोग करना चाहते हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह पर इसका प्रयोग दिन में दो बार कर सकते हैं, इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
आप न्यूरोबियन फोर्ट कैसे खाते हैं?
न्यूरोबियान टेबलेट हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए एक पूरक के रूप में दी जाती है इसलिए दिन में एक टेबलेट हमारे शरीर के लिए पर्याप्त होती है इसका प्रयोग खाना खाने के पश्चात दूध अथवा ठंडे पानी के साथ लिया जा सकता है टेबलेट को चबाना नहीं चाहिए इसे पूरा निगल जाना चाहिए।
न्यूरोबियन फोर्ट इंजेक्शन क्या काम आता है?
न्यूरोबियान फोर्ट की कमी को पूरा करने के लिए न्यूरोबिओन फोर्टी आरएफ इंजेक्शन (Neurobion Forte Rf Injection) प्रयोग किया जाता है इस दवा का उपयोग पेरिफेरल न्यूरोपैथी, अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी), पोषण संबंधी कमियों आदि के उपचार के लिए किया जाता है।
Author Profile
- हमारी टीम ACPP.MD में डॉक्टर पंकज मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, तथा प्रारम्भिक समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में चिकित्सक तथा सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है। डॉ पंकज वर्मा ने MD Medicine की डिग्री PGIMER Chandigarh से व डायबिटीज में UK से Fellowship तथा संधिवातीयशास्त्र में PGC की डिग्री USA से किया है, और डॉ पंकज वर्मा ने मनोचिकित्सा और परामर्श में परास्नातक किया हुआ है, वर्तमान समय में पंकज वर्मा अपनी सेवाओं को MBBS डॉक्टर के रूप में AIIMS नई दिल्ली में दे रहे हैं। अपने अनुभव तथा शिक्षा के आधार पर डॉक्टर पंकज वर्मा हमारी टीम ACPP.MD के साथ पिछले कई वर्षों से मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, जो समय-समय पर आप सभी के लिए गठिया रोग, गुप्त रोग, तथा मनोचिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान करते हैं, जिनकी सलाह के पश्चात तथा दवाइयां प्रयोग करने से हजारों लोगों ने अपनी बीमारी से संबंधित समस्याएं ठीक की हैं।
Latest entries
Man HealthSeptember 26, 2023पेनिस स्किन कट मेडिसिन के प्रयोग से फिमोसिस की समस्या को जड़ से समाप्त करें
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष का पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Rudraksha Water
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष थेरेपी शरीर की विभिन्न समस्याओ के लिए रामबाण इलाज
BlogJuly 18, 2023जाने किस बीमारी में कितने मुखी रुद्राक्ष पहनें जिसके कारण शरीर रहेगा स्वस्थ