पेरासिटामोल एक एनाल्जेसिक और ज्वरनाशक दवा है, जिसका प्रयोग हल्के दर्द तथा बुखार की समस्या को ठीक करने के लिए इस दवा की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है। जब हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं के कारण या फिर संक्रमण के कारण बुखार की समस्या होती है, तो हमारे शरीर का ताप बढ़ने लगता है, सामान्य स्तर पर हमारे शरीर का 98.4 डिग्री फॉरेनहाइट होता है, किंतु जब हमारे शरीर में किसी प्रकार के वायरस का संक्रमण होता है, या फिर मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले बुखार के कारण हमारे शरीर का तापमान 100 डिग्री फॉरेनहाइट से 102 डिग्री फॉरेनहाइट तक पहुंच जाता है, तो हमारे शरीर में बुखार की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं, जिसके कारण शरीर में दर्द, सर दर्द, मांसपेशियों में दर्द तथा जॉइंट पेन होने की समस्या हो जाती है। बुखार अधिक बढ़ने के कारण प्लेटलेट्स काउंट भी डाउन होने लगता है, जिससे टाइफाइड तथा डेंगू की समस्या भी हो जाती है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आज हम आपको Paracetamol Tablet Uses in Hindi की जानकारी देंगे, जो आपके लिए तथा आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है।
What is a Paracetamol Tablet? (पेरासिटामोल टेबलेट क्या है)
पेरासिटामोल एक एनाल्जेसिक और जो नाशक दवा है, जिसका प्रयोग हल्के तथा बुखार की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है। पेरासिटामोल दर्द तथा बुखार की सभी ब्रांड के दवाओं में एक कंपाउंड के रूप में पाया जाता है, तथा बुखार की समस्या के लिए यह स्वयं एक ब्रांड के रूप में उपलब्ध मिलता है, जो दर्द, बुखार की समस्या के लिए डॉक्टर द्वारा प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। पेरासिटामोल बिल्कुल एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) जैसी ही दवा है। पेरासिटामोल दवा का नाम है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय गैर-मालिकाना नाम (INN) जेनेरिक नाम प्रणाली का उपयोग करके सौंपा गया है। पेरासिटामोल यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत जैसे स्थानों में दवा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है। एसिटामिनोफेन यूनाइटेड स्टेट्स एडॉप्टेड नेम्स (USAN) सिस्टम का उपयोग करके असाइन किया गया सामान्य नाम है। एसिटामिनोफेन अमेरिका, कनाडा और जापान जैसे देशों में इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है। आम तौर पर एक दवा के लिए आईएनएन और यूएसएएन जेनेरिक नाम समान होते हैं, और देशों के बीच भिन्न नहीं होते हैं।
Paracetamol Tablet Uses in Hindi (पेरासिटामोल के उपयोग)
जैसा कि आपको पता है, कि पेरासिटामोल टेबलेट अधिकतर दर्द तथा बुखार से संबंधित दवाओं में एक कंपाउंड के रूप में उपलब्ध रहते हैं, किंतु पेरासिटामोल स्वतंत्र रूप से भी एक टेबलेट है, जो दर्द तथा बुखार की समस्याओं को ठीक करने के लिए प्रयोग की जाती है। दर्द से संबंधित समस्याओं के अलावा शरीर में विभिन्न अंगों के दर्द को ठीक करने के लिए इस टेबलेट का प्रयोग किया जाता है, जिसके प्रयोग के पश्चात दर्द से संबंधित होने वाली कोई भी समस्या समाप्त हो जाती है। पैरासिटामोल टैबलेट उन विशेष केमिकल मैसेंजर को निकलने से रोकता है, जिनकी वजह से दर्द और बुखार की समस्या होती है, और इस तरह यह दर्द और बुखार से राहत दिलाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल सिरदर्द, माइग्रेन, नसों में दर्द, दांत दर्द, गले में खराश, पीरियड में होने वाले दर्द, गठिया, मांसपेशियों में दर्द और जुकाम के इलाज में किया जाता है।
- बुखार (Fever)
- सिरदर्द (Headache)
- मांसपेशी दर्द (Muscle Pain)
- मासिक धर्म ऐंठन से बुखार (Menstrual Cramps)
- गठिया (Arthritis)
- सर्दी और फ्लू के लक्षण
- गला खराब होना
- साइनस दर्द
- पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द
बुखार (Fever)
जब हमारे शरीर में हैं किसी प्रकार का संक्रमण होता है, तो शरीर अपने आप को संक्रमण से बचाने के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को एक्टिवेट करने के लिए शरीर अपना ताप बढ़ा देता है, जिसके कारण शरीर का ताप सामान्य ताप 98.4 डिग्री फॉरेनहाइट से बढ़कर 100 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक हो जाता है, जिसके कारण शरीर में दर्द तथा थकान की समस्या होने लगती है, दर्द तथा थकान की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा पेरासिटामोल टेबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। यह टेबलेट स्वतंत्र रूप से प्रयोग की जा सकती है, या फिर अन्य विभिन्न प्रकार की एंटीबायोटिक टेबलेट के साथ पेरासिटामोल कंपाउंड वाली टेबलेट का प्रयोग किया जा सकता है, इसका निर्धारण आपका डॉक्टर आपके शरीर में रोग की स्थिति तथा संक्रमण के अनुसार करते हैं, जिससे संक्रमण तथा बुखार को एक साथ समाप्त किया जा सकता है, तथा बुखार के कारण शरीर में होने वाले अन्य समस्याओं से भी बचा जा सकता है। सामान्य स्तर पर पेरासिटामोल का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, किंतु बिना डॉक्टर की सलाह के पेरासिटामोल टैबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
सिरदर्द (Headache)
जब हमारे शरीर में संक्रमण या विभिन्न प्रकार के समस्याओं के कारण बुखार होता है, तो उसके साथ साथ हमें सर दर्द की समस्या भी होती है, और कभी कभी बुखार के अलावा भी हमें सर दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं, जिसके कारण हमें विभिन्न प्रकार की दवाओं का प्रयोग करना पड़ता है। इन सभी प्रकार की दवाओं में आंशिक रूप से यह पूर्ण रूप से पेरासिटामोल कंपाउंड उपलब्ध होता है, जो सर दर्द की समस्या को ठीक करने में सहयोग करता है। जब हमें सिर दर्द की समस्या होती है, तो इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा पेरासिटामोल टेबलेट या पेरासिटामोल कंपाउंड के अन्य ब्रांड के टेबलेट का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। हमारे शरीर में बुखार तथा अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण सर दर्द की समस्या होती है, जिसे ठीक करने के लिए इस टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं, जो आपको सर दर्द की समस्या से आराम दिलाती है।
मांसपेशी दर्द (Muscle Pain)
आधुनिक समय में भागदौड़ भरी जिंदगी तथा शरीर को पर्याप्त पोषण ना मिलने के कारण शरीर आंतरिक रूप से कमजोर हो जाता है, जिसके कारण हमारे शरीर तथा मांसपेशियों में दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है, शरीर के विभिन्न हिस्सों में मांस पेशियों में उत्पन्न होने वाले दर्द को मायलजिया कहते हैं, जो शरीर की मांसपेशियां में उत्पन्न होने वाला असहनीय दर्द होता है। हमारे शरीर से यह दर्द कुछ समय पश्चात अपने आप गायब हो जाता है, किंतु कभी-कभी यह दर्द लंबे समय तक दिखाई देता है, जिसके कारण हमें बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दर्द के कारण वहां कोई भी कार्य करने में असमर्थ होते हैं। ऐसी स्थिति में Paracetamol Tablet Uses द्वारा दर्द की समस्या को ठीक किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों में मांसपेशियां में दर्द की समस्या रहती है, उनको डॉक्टर द्वारा Paracetamol Tablet Uses in Hindi की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस टेबलेट का प्रयोग करना चाहिए, यह टेबलेट विभिन्न प्रकार के ब्रांड के साथ कंपाउंड के रूप में तथा स्वतंत्र रूप से भी उपलब्ध होती है, जिसे आवश्यकतानुसार किसी भी प्रकार से लिया जा सकता है।
मासिक धर्म ऐंठन से बुखार (Menstrual Cramps)
कुछ महिलाओं में शारीरिक संरचनाओं के कारण मासिक धर्म के समय दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है, क्योंकि जब मासिक धर्म प्रारंभ होता है, तो गर्भाशय में संकुचन होता है, जिसके कारण पीरियड्स के समय महिलाओं में पेट दर्द के साथ बुखार की समस्या होने लगती है। यह समस्या महिलाओं में पीसीओडी की समस्या के कारण भी हो सकती है, जिसके कारण पीरियड के समय महिलाओं में पेट दर्द होने लगता है, तथा पीरियड अनियमित हो जाते हैं, और उन्हें तीव्र बुखार की समस्या होने लगती है। उपरोक्त कारणों से शरीर में हुए बुखार की समस्या से बचने के लिए महिलाओं को डॉक्टर द्वारा Paracetamol Tablet प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। जो उपरोक्त कारणों से हुए बुखार तथा दर्द की समस्या को ठीक करने में मदद करता है। यदि आप एक महिला हैं और आपको पीरियड के समय दर्द तथा बुखार का सामना करना पड़ता है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामोल टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं,यह आपको दर्द तथा बुखार की समस्या से राहत दिलाता है।
गठिया (Arthritis)
शरीर में जितने भी जॉइंट होते हैं, उनमें एक निश्चित समय किसी भी समस्या के कारण दर्द सूजन तथा लालिमा उत्पन्न हो जाते हैं, जिसके कारण शरीर के सभी हड्डियों के जोड़ दर्द करने लगते हैं। दर्द के साथ-साथ चलने फिरने तथा उठने बैठने में भी समस्या होती है, इसलिए जिन व्यक्तियों में गठिया या ज्वाइंट पेन की समस्या होती है, जिसके कारण डॉक्टर पेरासिटामोल टेबलेट प्रयोग करने की सलाह देते हैं, जिससे गठिया या ज्वाइंट पेन की समस्या से राहत दिलाती है। दर्द के साथ साथ यदि दर्द के कारण बुखार की समस्या हुई है, तो वह भी Paracetamol Tablet की खुराक के कारण ठीक हो जाते हैं, व्यक्ति की अधिक उम्र हो जाने के कारण शरीर में जॉइंट पेन होने लगता है, जिसके लिए डॉक्टर पेरासिटामोल टेबलेट प्रयोग करने की सलाह देते हैं। यदि आपको ज्वाइंट पेन की समस्या है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर गठिया (Arthritis) को ठीक करने के लिए पेरासिटामोल प्रयोग कर सकते हैं।
सर्दी और फ्लू के लक्षण
जब मौसम परिवर्तन या किसी समस्या के कारण शरीर में परिवर्तन होते हैं, जिसके कारण सर्दी और फ्लू के कारण वायरल फीवर हो जाता है। वायरल फीवर के कारण सर दर्द तथा बुखार, सर्दी, जुकाम के लक्षण दिखाई देते हैं। जिनके कारण शरीर का टेंपरेचर बहुत अधिक बढ़ जाता है, शरीर का टेंपरेचर बढ़ने के कारण डॉक्टर उसे ठीक करने के लिए पेरासिटामोल टैबलेट का प्रयोग करते हैं। यदि आपको सर्दी और फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं, जिसके कारण आपको तेज बुखार तथा सर दर्द बदन दर्द की समस्या हो सकती है, इसे ठीक करने के लिए आपको डॉक्टर Paracetamol Tablet का प्रयोग करने की सलाह देते हैं, जिससे आपको बुखार तथा सर दर्द से आराम मिलता है। सर्दी और फ्लू के संक्रमण को दूर करने के लिए डॉक्टर आपको azithromycin tablet प्रयोग करने की सलाह भी दे सकते हैं इससे भी संक्रमण दूर होता है।
गला खराब होना
जब हमारे शरीर में किसी प्रकार का वायरस अटैक होता है, तो हमारे शरीर में विभिन्न समस्या होती है जिसके कारण शरीर का टेंपरेचर बढ़ने लगता है, तथा जुकाम तथा सर्दी की समस्या हो जाती है। सर्दी जुकाम होने के कारण हमारा गला खराब होने लगता है, और हमारे शरीर में कफ बनने लगता है। कफ अधिक बनने के कारण गले में जामने लगता है, जिसके कारण खराश होती है। गला खराब होना तथा बुखार सर्दी की समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा पेरासिटामोल टैबलेट प्रयोग करने की सलाह दी जाती है, जो गला खराब होने के साथ-साथ बुखार, सर्दी तथा जुकाम की समस्याओं को ठीक करता है। यदि आपका गला खराब है, और आपको सर्दी जुकाम बुखार हुआ है तो आप Paracetamol Tablet का प्रयोग कर सकते हैं, यह सर्दी जुकाम तथा संक्रमण में आराम दिलाता है। सर्दी, जुकाम, बुखार तथा संक्रमण को ठीक करने के लिए cetirizine tablet प्रयोग करने की सलाह भी देते हैं।
साइनस दर्द
साइनस सर में छोटे हवा के स्थान होते हैं जो नाक, आँख और गाल के पीछे पाए जाते हैं। वे नाक में खुलते हैं और म्यूकस को निकलने और हवा को सामान्य रूप से चक्कर लगाने की अनुमति देते हैं। साइनस में संक्रमण के कारण नाक तथा गले में कब जमा होने लगता है, जिसके कारण बुखार तथा सर दर्द भी होने लगता है। हालांकि नाक तथा गले में फंसे हुए बलगम में बैक्टीरिया बनते हैं, इसलिए कभी-कभी साइनस में दर्द हो सकता है, जिसे साइनसाइटिस कहते हैं। जिसके कारण शरीर में बहुत अधिक दर्द होता ना होने लगता है। साथ के साथ सर दर्द की भी समस्या होती है। साइनस दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा Paracetamol Tablet प्रयोग करने की सलाह देते हैं, जिससे साइनस का अर्थ समाप्त हो जाती है। साथ ही साथ संक्रमण भी समाप्त हो जाता है। जिन व्यक्तियों में साइनस दर्द की समस्या होती है, उनको पेरासिटामोल डॉक्टर की सलाह से प्रयोग करना चाहिए।
पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द
यदि आप किसी प्रकार का ऑपरेशन कराते हैं, तो ऑपरेशन के पश्चात कभी-कभी दर्द होने लगता है, दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए पेन किलर दवाओं का प्रयोग किया जाता है। जिन व्यक्तियों में पोस्ट ऑपरेटिव दर्द की समस्या होती है, उनको डॉक्टर सामान्य रूप से पेरासिटामोल टैबलेट प्रयोग करने की सलाह देते हैं, जिससे ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द से आराम मिलता है। यदि आपने किसी प्रकार का ऑपरेशन कराया है, जिसके पश्चात आप को दर्द की समस्या हो रही है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामोल टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं।
Paracetamol Tablet Use करने के साइड इफेक्ट
जब हमारे शरीर में दर्द बुखार तथा संक्रमण से संबंधित कोई समस्या होती है, तो डॉक्टर आपको पेरासिटामोल टैबलेट प्रयोग करने की सलाह देते हैं, किंतु यदि हम बिना डॉक्टर के पेरासिटामोल टेबलेट प्रयोग करते हैं, तो हमारे शरीर में कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए Paracetamol Tablet कहां पे हो बिना डॉक्टर की सलाह पर नहीं करना चाहिए, इसलिए हम जब भी किसी भी टैबलेट का प्रयोग करते हैं, उसके प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ही आवश्यक है। पेरासिटामोल के हमारे शरीर पर निम्नलिखित साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं
- मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
- एलर्जिक स्किन रिएक्शन (Allergic Skin Reaction)
- गैस्ट्रिक (Gastric)
- एनीमिया (Anemia)
- थकान (Fatigue)
- स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम (Stevens-Johnson Syndrome)
- दस्त (Diarrhoea)
- पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain)
- ड्राई माउथ (Dry Mouth)
- मुंह अल्सर (Mouth Ulcer)
पेरासिटामोल टैबलेट प्रयोग करने के कुछ खास टिप्स
यदि आप डॉक्टर के सलाह पर या किसी समस्या के लिए पेरासिटामोल टेबलेट प्रयोग करना चाहते हैं, तो आपको इसका प्रयोग करने से पहले कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक होता है, जिससे आपको पेरासिटामोल टैबलेट प्रयोग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
- पेरासिटामोल का प्रयोग खाना खाने के पश्चात या दूध के साथ करना चाहिए।
- खाली पेट पेरासिटामोल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- पेरासिटामोल का प्रयोग डॉक्टर के बताए गए खुराक के अनुसार ही करना चाहिए ओवरडोज का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- लंबे समय तक प्रयोग करने के कारण किडनी से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
- पेरासिटामोल टैबलेट प्रयोग करने के 2 घंटे तक किसी भी प्रकार की आफत से संबंधित एंटासिड दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- यदि आप पेरासिटामोल टैबलेट का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको शराब तथा अल्कोहल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- इस दवा का प्रयोग करने से पहले यदि आपको लीवर से संबंधित कोई समस्या है तो डॉक्टर को अवश्य बताएं।
निष्कर्ष
जैसा कि आपको ग्रुप बताया गया है, कि पेरासिटामोल एक एनाल्जेसिक और ज्वरनाशक दवा है, जिसका प्रयोग हल्के दर्द तथा बुखार की समस्या को ठीक करने के लिए पेरासिटामोल दवा की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है। यदि आपको संकरण बुखार जुकाम से संबंधित कोई समस्या है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामोल प्रयोग कर सकते हैं, किंतु ध्यान रहे कि किसी भी दवा का प्रयोग करने के कुछ नुकसान भी होते हैं। इसलिए किसी भी दवा के साथ-साथ पेरासिटामोल टेबलेट का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह पर नहीं करना चाहिए। पेरासिटामोल प्रयोग करने की जानकारी उपरोक्त लेख में Paracetamol Tablet Uses in Hindi में दी गई है, जो आपको पेरासिटामोल टैबलेट उपयोग करने के तरीके समय तथा सावधानियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है। यदि आप पेरासिटामोल से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं, तो उपरोक्त लेख का अध्ययन करने की आवश्यकता है।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न
पेरासिटामोल दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
पेरासिटामोल दवा का प्रभाव 20 से 30 मिनट में प्रारंभ होकर 4 से 5 घंटे तक रहता है, यदि आपने पेरासिटामोल टेबलेट का प्रयोग किया है, तो आपको 5 घंटे तक दोबारा पेरासिटामोल प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है, और पेरासिटामोल टैबलेट का प्रयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर करें जिससे डॉक्टर आपके शारीरिक संरचना के अनुसार पेरासिटामोल टेबलेट की खुराक को निश्चित कर सकें जिससे आपको किसी प्रकार का शारीरिक नुकसान ना हो।
पेरासिटामोल असर कब शुरू होता है?
यदि आपने दुकान में काम तथा इन्फेक्शन से बचने के लिए पेरासिटामोल टैबलेट का प्रयोग किया है, तो इसका असर 20 से 30 मिनट के अंदर दिखाई देने लगता है, तथा आपको 1 घंटे में पूर्ण रूप से आराम मिल जाता है। साथ ही साथ इसका असर लगभग 4 से 5 घंटे तक आपके शरीर में रहता है।
क्या पेरासिटामोल का उपयोग गर्भावस्था के दौरान ठीक है?
सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक के दवा का प्रयोग गर्भावस्था के दौरान नहीं करना चाहिए, किंतु यदि आप के डॉक्टर आपको पेरासिटामोल टेबलेट प्रयोग करने की सलाह देते हैं, तो आप गर्भावस्था के दौरान भी इसका प्रयोग कर सकती हैं, किंतु ध्यान रहे बिना डॉक्टर की सलाह पर गर्भवती स्त्रियां इसको प्रयोग ना करें।
क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पेरासिटामोल उपयोग सही है?
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पेरासिटामोल टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस टेबलेट का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें, यदि आपके डॉक्टर पेरासिटामोल टेबलेट लेने की सलाह देते हैं, तो आप इसका प्रयोग कर सकती हैं, अन्यथा इस टेबलेट का प्रयोग स्तनपान कराते समय ना करें।
क्या इस दवा के साथ शराब का सेवन कर सकते है?
पेरासिटामोल दवा का प्रयोग करने से पहले तथा प्रयोग करने के बाद शराब तथा अल्कोहल से संबंधित कोई भी पदार्थ ना लें, इससे आपके शरीर का रक्त संचार बढ़ सकता है, तथा आपको हार्ट अटैक जैसी समस्या भी हो सकती है। इसलिए ध्यान रहे कि इस दवा का प्रयोग करने से पहले तथा बाद में शराब का सेवन ना करें।
अगर मैं पैरासिटामोल टैबलेट लेने के बाद उल्टी करूं तो क्या होगा?
यदि आपको पेरासिटामोल टेबलेट लेने के आधे घंटे के अंदर उल्टी हो जाती है, तो आपको पेरासिटामोल टेबलेट की दूसरी खुराक लेने की आवश्यकता होती है। किंतु यदि आपको आधे घंटे के बाद उल्टी होती है, तो आपको पेरासिटामोल टेबलेट की दूसरी खुराक लेने की आवश्यकता नहीं है, और उल्टी होने की समस्या को आप अपने डॉक्टर से जरूर शेयर करें जिससे वह आपको इसकी समस्या से बचा सकते हैं।
मैं पैरासिटामोल टैबलेट को कितनी बार ले सकता/सकती हूं?
पेरासिटामोल फॉर 6 घंटे के अंतराल में लेना चाहिए इसलिए आप दिन में केवल 4 खुराक ही पेरासिटामोल प्रयोग कर सकते हैं, वैसे तो सामान्य स्तर पर बिना डॉक्टर की सलाह से किसी भी प्रकार के दवा की खुराक नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि डॉक्टर आप की शारीरिक संरचना, उम्र तथा अन्य भौतिक दशाओं को देखते हुए दवा की खुराक का निर्धारण करते हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही पेरासिटामोल टैबलेट का डोज लेना चाहिए।
Author Profile
- हमारी टीम ACPP.MD में डॉक्टर पंकज मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, तथा प्रारम्भिक समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में चिकित्सक तथा सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है। डॉ पंकज वर्मा ने MD Medicine की डिग्री PGIMER Chandigarh से व डायबिटीज में UK से Fellowship तथा संधिवातीयशास्त्र में PGC की डिग्री USA से किया है, और डॉ पंकज वर्मा ने मनोचिकित्सा और परामर्श में परास्नातक किया हुआ है, वर्तमान समय में पंकज वर्मा अपनी सेवाओं को MBBS डॉक्टर के रूप में AIIMS नई दिल्ली में दे रहे हैं। अपने अनुभव तथा शिक्षा के आधार पर डॉक्टर पंकज वर्मा हमारी टीम ACPP.MD के साथ पिछले कई वर्षों से मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, जो समय-समय पर आप सभी के लिए गठिया रोग, गुप्त रोग, तथा मनोचिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान करते हैं, जिनकी सलाह के पश्चात तथा दवाइयां प्रयोग करने से हजारों लोगों ने अपनी बीमारी से संबंधित समस्याएं ठीक की हैं।
Latest entries
Man HealthSeptember 26, 2023पेनिस स्किन कट मेडिसिन के प्रयोग से फिमोसिस की समस्या को जड़ से समाप्त करें
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष का पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Rudraksha Water
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष थेरेपी शरीर की विभिन्न समस्याओ के लिए रामबाण इलाज
BlogJuly 18, 2023जाने किस बीमारी में कितने मुखी रुद्राक्ष पहनें जिसके कारण शरीर रहेगा स्वस्थ