जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शारीरिक यौन क्रियांए तन और मन दोनो के लिए स्वास्थकर होता है, परन्तु इन पलों के उत्साह में यदि स्त्री एवं पुरुष दोनों ही चूक कर दें तो यह भूल भविष्य में बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। सामान्यतः डाक्टर्स द्वारा दम्पत्तियों को सलाह दी जाती है कि संबंध बनाने के बाद पेशाब करना बहुत जरुरी है। परन्तु चिकित्सक द्वारा संबंध बनाने के बाद पेशाब करने की सलाह क्यों दी जाती है? यह प्रश्न आपके दिमाग में अवश्य ही आता होगा। तो हम इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि हर बार सेक्स के बाद पेशाब करना क्यों जरूरी है?
क्यों जरूरी है सेक्स के बाद यूरिन पास करना?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि महिलाओं में मूत्रमार्ग एवं Vagina अलग अलग होता है वहीं पुरुष के लिंग में वीर्य एवं पेशाब की निकासी का मार्ग एक ही होता है। इसी कारण पुरुषों को संभोग करने के उपरान्त मूत्र विसर्जन की सलाह दी जाती है। जिससे कि पुरुष के लिंग की नश में रुके सीमन के कण पेशाब के साथ बाहर आ जायें। चूँकि मनुष्य के Urine में एसिटिक गुण विद्यमान रहते हैं, जिस कारण पेशाब करने पर पुरुष के पेशाब नलिका की सफाई हो जाती है तथा बैक्टीरिया स्वतः ही नष्ट हो जाता है। इंटरकोर्स के उपरान्त स्त्री एवं पुरुष को अपने प्राइवेट पार्ट्स को हल्के गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए। इससे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बचाव होता है साथ ही यौन अंगों का कालापन भी दूर होता है।
महिलाओं को भी यूरिन पास करना चाहिए
स्त्रियों के प्राइवेट पार्टस पुरुषों की अपेक्षा में अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। जिस कारण महिलाओं को संक्रमण की अधिक सम्भावना रहती है। ओरल सेक्स करने पर भी महिलाओं में इंफेक्शन होने के चांस रहते हैं। संबंध बनाने के बाद पेशाब करना आवश्यक नहीं होता है, परन्तु यदि आप सेक्स के बाद पेशाब करते हैं तो यह आदत आपको मूत्र मार्ग संक्रमण (Urinary Tract Infection) से बचने में सहायक हो सकती है। मुख्यतः मूत्र पथ संक्रमण, मूत्र मार्ग में बैक्टीरिया के प्रवेश करने के कारण होता है। अधिकतर मूत्र मार्ग में बैक्टेरिया मूत्राशय के माध्यम से प्रवेश करता है। यदि आप एक स्त्री हैं तो आपका मूत्रमार्ग वहाँ खुलता है जहाँ से आपका मूत्र आपके शरीर से बाहर निकलता है।
पुरुषो को भी संबंध बनाने के बाद पेशाब करना चाहिए
इसके विपरीत यदि आप पुरुष हैं तो आपका मूत्रमार्ग (Urethra) पेशाब एवं वीर्य को बाहर निकालने का कार्य करता है। मूत्र एवं सीमन एक ही समय में एक साथ शरीर से बाहर नहीं आते हैं। इंटरकोर्स के उपरान्त Urine Pass करना जीवाणु (Bacteria) को शरीर से बाहर निकालने में मदद मिलती है। पर यह भी सत्य है कि सेक्स के उपरान्त पेशाब करना यूटीआई (UTIs) संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका नहीं हैं। शारीरिक संबंध बनाने के बाद पेशाब करना एक अच्छी आदत है। कुछ लोगों में यह यूटीआई खतरों के खतरों को कम करने व रोकने में मददगार रहता है।
यदि आपके सेक्स पार्टनर की योनि UTI संक्रमण से ग्रसित है तो मैथुन के उपरांत यूरिन पास करना लाभदायक होता है। क्योंकि स्त्रियों की योनि आपके मूत्रमार्ग से मूत्राशय तक का एक छोटा मार्ग होता है। जिस कारण बैक्टेरिया को UTI संक्रमण उत्पन्न करने के लिए दूर की यात्रा नहीं करनी पडती है।
सेक्स करने के कितने समय बाद पेशाब करना चाहिए?
यह प्रश्न अधिकांशतः सभी स्त्री पुरुष के मन में अवश्य आता है। कुछ चिकित्सक की राय में यदि आप मूत्र मार्ग के संक्रमण से बचना चाहते हैं तो शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लगभग 30 मिनट के अंदर पेशाब अवश्य पास कर देना चाहिए। हालाकिं विशेषज्ञों का मानना है कि संबंध बनाने के बाद पेशाब करना जितना जल्दी यूरिन पास किया जाये उतना ही अच्छा है। ऐसा माना जाता है कि सेक्स के तुरंत बाद महिला यदि पेशाब करती है तो उसके गर्भ धारण करने के अवसर कम हो जाते हैं।
सेक्स करने पेशाब पास करने से आप यूटीआई (Urinary Tract Infection) से तो बचा जा सकता है, परन्तु आप शारीरिक संबंध बनाने के उपरांत चाहे एक सेकंड बाद भी यदि आप पेशाब करते हैं फिर भी प्रेगनेंसी के चांस रहते हैं। संभोग करने में पुरुष के लिंग से वीर्य सीधे स्त्री की योनि में प्रवेश कर जाता है और महिलाओं में मूत्र निकासी मार्ग अलग रहता है, इसी कारण सेक्स करने के उपरान्त आपके महिला साथी द्वारा पेशाब करने के उपरांत भी योनि मूत्र के साथ बाहर नहीं आते हैं। यदि पुरुष का वीर्य योनि में प्रवेश कर चुका है तो शुक्राणु अण्डाणु से मिलकर निषेचित हो जाता है जिसके चलते प्रेगनेंसी को रोकना कठिन हो जाता है।
प्रेगनेंट होने के लिए सेक्स करने के उपरांत यूरिन पास करना चाहिए अथवा नहीं ?
अधिकतर गाइनोकोलॉजिस्ट सलाह करती हैं कि सेक्स करने के बाद पेशाब नहीं करना चाहिए, उसे कम से कम 5 मिनट से 15 मिनट तक सीधा लेटे रहना चाहिए। ऐसा करने से उसके गर्भधारण करने के अवसर कुछ हद तक बढ जाते हैं। चूँकि सेक्स करने के बाद महिला की योनि का मुख कुछ खुला रहता है जिस कारण महिला द्वारा बैठकर मूत्र विसर्जन करने पर दबाव पडने के कारण महिला की योनि से पुरुष का वीर्य बाहर आ सकता है। हांलाकि कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि यदि आपकी महिला साथी गर्भवती होना चाहती है तो वह सेक्स के बाद पेशाब जा सकती है। उसको गर्भधारण करने में कोई समस्या नहीं होगी।
यूटीआई संक्रमण को रोका जा सकता है
अभी तक हुए रिसर्च से यह कहना कठिन है कि Intercourse के बाद पेशाब करने से यूटीआई संक्रमण को रोका जा सकता है अथवा नहीं। यूटीआई संक्रमण मुख्यतः आपके पानी पीने की मात्रा और पेशाब करने की आदत पर निर्भर सकता हैं। हालांकि इंटरकोर्स के बाद पेशाब जाने की आदत UTI उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करती है परन्तु यह आदत आपको यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) से बचाने में मदद नहीं करेगा। STI से संबंधित बैक्टीरिया शरीर को अलग तरह से प्रभावित करता है। STI से बचने के लिए आप यौन क्रिया करने के उपरांत अपने लिंग को इंटीमेट वाश से साफ करें तथा कंडोम का प्रयोग करें।
निष्कर्ष
यदि आप सेक्स के बाद यूरिन पास नहीं करते है या संभोग करने के उपरांत आपका पेशाब करने का मन नहीं है तो इससे आपको अधिक नुकसान नहीं होगा। सेक्स के बाद पेशाब करना यूटीआई को रोकने में मदद करने मे मदद करता है। सेक्स के बाद या पेशाब को लम्बे समय तक रोक कर रखना आपके यूटीआई के जोखिम को बढ़ा सकता है। यदि आप यूटीआई संक्रमण से अधिक परेशान है तो आप डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
यह हम सभी जानते है कि सेक्स (ऑर्गैज्म प्राप्त) के बाद शरीर कुछ आलस महसूस करता है जिसके चलते पेशाब करने जाना बहुत ही बोरिंग हो सकता है। ऐसे में महिलाओं को अगर स्वस्थ्य रहना है, तो उन्हें संभोग करने के बाद पेशाब करने जाना लाभदायक है। आप जितनी बार सेक्स करते हैं उसका अनुभव हर बार कुछ अलग होता है, अतः हेल्दी सेक्स का अनुभव करने के लिए आपको अपने शरीर पूरी तरह से स्वस्थ्य रखना भी आवश्यक है।
Author Profile
- हमारी टीम ACPP.MD में डॉक्टर पंकज मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, तथा प्रारम्भिक समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम में चिकित्सक तथा सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है। डॉ पंकज वर्मा ने MD Medicine की डिग्री PGIMER Chandigarh से व डायबिटीज में UK से Fellowship तथा संधिवातीयशास्त्र में PGC की डिग्री USA से किया है, और डॉ पंकज वर्मा ने मनोचिकित्सा और परामर्श में परास्नातक किया हुआ है, वर्तमान समय में पंकज वर्मा अपनी सेवाओं को MBBS डॉक्टर के रूप में AIIMS नई दिल्ली में दे रहे हैं। अपने अनुभव तथा शिक्षा के आधार पर डॉक्टर पंकज वर्मा हमारी टीम ACPP.MD के साथ पिछले कई वर्षों से मुख्य चिकित्सक सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं, जो समय-समय पर आप सभी के लिए गठिया रोग, गुप्त रोग, तथा मनोचिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह प्रदान करते हैं, जिनकी सलाह के पश्चात तथा दवाइयां प्रयोग करने से हजारों लोगों ने अपनी बीमारी से संबंधित समस्याएं ठीक की हैं।
Latest entries
Man HealthSeptember 26, 2023पेनिस स्किन कट मेडिसिन के प्रयोग से फिमोसिस की समस्या को जड़ से समाप्त करें
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष का पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Rudraksha Water
BlogJuly 24, 2023रुद्राक्ष थेरेपी शरीर की विभिन्न समस्याओ के लिए रामबाण इलाज
BlogJuly 18, 2023जाने किस बीमारी में कितने मुखी रुद्राक्ष पहनें जिसके कारण शरीर रहेगा स्वस्थ