अनवांटेड 72 खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है | Full Detail

आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली का प्रयोग सुरक्षित योन संबंध के पश्चात गर्भधारण से बचने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग 12 से 72 घंटे के अंदर करना आवश्यक होता है। यदि आप 72 घंटे के अंदर गर्भनिरोधक गोली का प्रयोग नहीं करते हैं, तो आपको गर्भधारण से बचने के लिए गर्भपात करने वाली दवाओं का प्रयोग करना पड़ेगा। गर्भधारण से बचने के लिए हम जिन दवाओं का प्रयोग करते हैं, उन्हें हम आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों के नाम से जाना जाता है।

गर्भनिरोधक गोलियों में सबसे प्रचलित अनवांटेड 72 नामक गर्भनिरोधक गोली सबसे ज्यादा प्रचलित तथा असरदार दवा है। जिसका प्रयोग अधिकतर महिलाओं द्वारा गर्भधारण से बचने के लिए किया जाता है। असुरक्षित यौन संबंध यह सुरक्षित सेक्स क्रिया के पश्चात ली जाने वाली गोली को अधिकतर महिलाएं आपातकालीन गर्भरोधक गोली या अनवांटेड 72  के नाम से ही जानती बल्कि बाजार में गर्भनिरोधक गोलियों के बहुत सारे ब्रांड उपलब्ध हैं, उन सब में अनवांटेड 72 सबसे उपयुक्त प्रचलित ब्रांड है।

Table of Contents

अनवांटेड 72 क्या है?

मैनकाइंड फार्मा फार्मास्यूटिकल्स कंपनी द्वारा  निर्मित अनवांटेड 72 का प्रयोग असुरक्षित यौन संबंध के पश्चात गर्भधारण से बचने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग महिलाओं द्वारा असुरक्षित यौन संबंध के बाद तक घंटों के अंदर कर लेना चाहिए जो महिलाएं परिवार नियोजन या संतान की आवश्यकता ना होने के कारण गर्भावस्था धारण नहीं करना चाहती हैं, किंतु मासिक धर्म के पश्चात वे बिना किसी सुरक्षा के सेक्स क्रिया करती हैं, तो उन्हें गर्भधारण की चिंता बनी रहती है।

गर्भधारण की इस चिंता को मिटाने के लिए सेक्स करने के 72 घंटे के अंदर अनवांटेड 72 का प्रयोग किया जाता है, जो महिलाओं को गर्भधारण से बचाता है अनवांटेड 72 में 1.5 मिलीग्राम लेवोनोरगेस्ट्रेल होता है महिलाओं को प्रेग्नेंट होने से बचाता है किया महिलाओं के अंडाशय में शुक्राणु पहुंचने से रोकता है।

कैसे काम करती है अनवांटेड 72?

अनवांटेड 72 में  पहले से ही प्रोजेस्टिन हार्मोन तथा लेवोनोरगेस्ट्रेल उपलब्ध होता है। जो अंडाशय तथा गर्भाशय के मध्य गर्भाशय रस को इतना अधिक गाढा बना देती है कि शुक्राणु अंडाशय तक पहुंच नहीं पाते हैं, और यदि पहुंच भी पास जाते हैं तो अंडाशय गर्भाशय रस के गाढ़े होने के कारण गर्भाशय में नहीं पहुंच पाता है,

जिसके कारण निषेचन की क्रिया अधूरी रह जाती है और महिलाएं गर्भधारण से बची रहती हैं। अनवांटेड 72 गर्भ से बचने के लिए 95% असरदार है। यह एक आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली है, जो गर्भधारण की संभावनाओं को कम करती है, और असुरक्षित यौन संबंध के 72 घंटों के भीतर लेनी होती है। हालांकि, यह कंडोम के लिए प्रतिस्थापन नहीं है और इसे बार-बार नहीं लिया जाना चाहिए। 

अनवांटेड 72 एक नॉर्टेस्टोस्टेरोन व्युत्पन्न है और ओवुलेशन का एक प्रबल अवरोधक है। यह दवा अंडे के निषेचन को भी रोकती है और हार्मोन को उत्तेजित करने वाले हार्मोन और ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन जैसे स्राव को कम करती है।अनवांटेड 72 की सफलता दर असुरक्षित संभोग के बाद के समय पर निर्भर करती है जो इस प्रकार है।

  • अगर 24 घंटे के भीतर लिया जाता है तो 95%।
  • 85% यदि 24 से 48 घंटों के बीच लिया जाता है।
  • 58% के बाद लिया गया लेकिन 72 घंटे से पहले।

यह भी जाने : गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ये उपाय

अनवांटेड 72 का उपयोग कैसे करें?

यदि आपने मासिक धर्म के पश्चात असुरक्षित सेक्स या फिर असुरक्षित यौन संबंध स्थापित किए हैं, तो आप गर्भवती हो सकती हैं, किंतु यदि आप इस समय गर्भवती नहीं होना चाहती हैं तो आपको गर्भधारण से बचने के लिए कुछ विशेष प्रकार की दवाओं का प्रयोग करना होता है। यह दवाएं आपको गर्भधारण से बचाती है गर्भधारण से बचने के लिए अनवांटेड 72 एक असरदार दवा है। जिसका प्रयोग 12 से 72 घंटों के अंदर हो जाना चाहिए

यदि आप सेक्स क्रिया के पहले या बाद में 12 से 12 घंटों के अंदर अनवांटेड 72 का प्रयोग करते हैं, तो आप सेक्स क्रिया से होने वाले गर्भधारण से बची रह सकती हैं। इसी के विपरीत यदि आप आपातकालीन गर्भ रोधक दवाओं का प्रयोग नहीं करती हैं, तो आप गर्भ धारण कर सकती हैं। अनवांटेड किट का प्रयोग कुछ खाने के पश्चात पानी द्वारा मुंह से दवा का प्रयोग किया जाता है। यह 95% गर्भधारण की चिंता को समाप्त कर देती है। 

अनवांटेड 72 खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है?

प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक संरचना अलग-अलग होती है शारीरिक संरचना के अनुसार शरीर की अभिक्रिया में संचालित होती जितनी जटिल शारीरिक संरचना होती है, किसी भी दवा का प्रयोग होने में इतना अधिक समय लगता है, और शारीरिक संरचना जितनी आसान होती है, किसी भी पदार्थ के या दवा के प्रभाव में उतना ही कम वक्त लगता है।

इसी प्रकार गर्भनिरोधक गोलियां भी काम करती हैं गर्भ रोधक गोलियों में अनवांटेड 72 अतिशीघ्र करने वाली दवा होती है। किसी किसी महिला में गोली खाने के कुछ ही घंटों में पीरियड शुरू हो जाते हैं किंतु कुछ महिलाओं में एक से 3 दिन का समय भी लग जाता है किंतु  दवा खाने के 10 दिन के भीतर आपको पीरियड्स नहीं आते हैं तो डॉक्टर से मिलने की जरूरत होती है। 

अनवांटेड 72 लेने के बाद पीरियड में देरी के कारण

अनवांटेड 72 लेने के पश्चात वैसे तो सामान्य रूप से पीरियड में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। क्यों कि यह गर्भपात करने की टेबलेट नहीं होती है इसका प्रयोग गर्भधारण को रोकने के लिए किया जाता है। किंतु किसी किसी महिला में पीरियड की अनियमितता हो सकती है पीरियड्स में होने वाली है अनियमितता अनवांटेड 72 के प्रयोग से नहीं होती है, बल्कि यह अनियमितता  विभिन्न प्रकार के शारीरिक कारणों जैसे कमजोरी आदि से हो सकती है। अनवांटेड 72 के प्रयोग के पश्चात पीरियड्स में देरी हो रही है तो यह चिंता करने का विषय नहीं है।

Read Also : लड़कियों को जोश बढ़ाने की दवा जो लड़की को तुरंत गरम कर देगी

अनवांटेड 72 के प्रयोग के तुरंत पश्चात पीरियड्स में देरी हो रही है तो यह आपके लिए चिंता का विषय है यदि अनवांटेड 72 के प्रयोग के अगले महीने पीरियड में देरी हो रही है तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है यदि अनवांटेड 72 के प्रयोग के तुरंत पश्चात पीरियड नहीं हो रहे हैं तो आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए तथा डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए

प्रेगनेंसी टेस्ट कराने के लिए सामान्य रूप से प्रेगनेंसी किट का प्रयोग कर सकती हैं डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं जिसके पश्चात यदि आपको गर्भ धारण नहीं करना है तो और आप प्रेगनेंसी किट में पॉजिटिव रिजल्ट आता है तो आप गर्भपात की दवा का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर कर सकती हैं। डॉक्टर आपको आप की शारीरिक संरचना के अनुसार तथा गर्भपात  के नियमों के अनुसार आपको दवा तथा परामर्श देंगे। 

गर्भरोधक में कितनी प्रभावी है अनवांटेड 72?

अनवांटेड 72 का प्रयोग असुरक्षित यौन संबंध के पश्चात गर्भधारण से बचने के लिए किया जाता है। इसलिए इसको गर्भनिरोधक टेबलेट के नाम से जाना जाता है। अनवांटेड 72 का प्रयोग यदि असुरक्षित यौन संबंध के 12 से 72 घंटे के अंदर किया जाता है, तो यह 95% असरदार होती है किंतु यदि इसके पश्चात अनवांटेड 72 का प्रयोग किया जाता है

तो  इसका प्रभाव 5% ही होता है, और 95% आपके गर्भधारण की संभावना रहती है वांटेड 72 के प्रभाव के लिए किसका प्रयोग सही समय पर करना अनिवार्य रूप से आवश्यक होता है। अनवांटेड 72 का प्रयोग यौन संबंध बनाने के 12 घंटे के अंदर ही  कर लेना चाहिए जिससे इसका 100% प्रभाव देखने को मिलता है।

क्या फायदे हैं अनवांटेड 72 लेने से?

अनवांटेड 72 का प्रयोग कर धारण से बचने के लिए किया जाता है, जो महिलाएं सेक्स के पश्चात गर्भधारण से बचना चाहती हैं, या फिर असुरक्षित यौन संबंध के पश्चात गर्भ धारण नहीं करना चाहती हैं। गर्भधारण न करने के विभिन्न कारण हो सकते हैं उनको दैनिक रूप से सेक्स करने से 12-72 घंटे के अंदर अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करना होता है। जिसे गर्भनिरोधक गोली के नाम से भी जानते हैं। गर्भनिरोधक गोली अनवांटेड 72 लेने के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं।

  • असुरक्षित यौन संबंध से होने वाली प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है।
  • जनसंख्या नियंत्रण किया जा सकता है।
  • 2 बच्चों के जन्म में सामान्य समय अंतराल रखा जा सकता है।
  • आपात स्थिति में किए गए सेक्स से गर्भधारण से बचा जा सकता है।
  • कंडोम फटने के पश्चात भी गर्भधारण से बचा जा सकता है।
  • गर्भधारण के लिए तैयार ना होने पर गर्भधारण से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • अनवांटेड 72 का प्रयोग गर्भाशय में गांठ को ठीक करने के लिए किया जाता है। 

अनवांटेड 72 के क्या साइड इफेक्ट्स हैं? 

आप की शारीरिक संरचना के अनुसार अनवांटेड 72 प्रभाव कारी औषध होती है। इसका प्रयोग असुरक्षित यौन संबंध से होने वाली प्रेगनेंसी से बचने के लिए किया जाता है, जो पूरी तरह सुरक्षित है। किंतु अनवांटेड 72 लेने के बाद साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। अगर आपको अनवांटेड 72 लेने की आवश्यकता पड़ जाती है तो पहले इस बारे में डॉक्टर से बात कर लें। डॉक्टर को बताएं कि आपने कब अनसेफ सेक्स किया था। डॉक्टर की बताई गई डोज का सेवन करें।

अनवांटेड 72 का बार-बार सेवन करना घातक हो सकता है। डॉक्टर इस दवा का सेवन महीने में दो बार से ज्यादा करने की सलाह नहीं देते हैं। दवा खाने के बाद आपको कुछ दुष्प्रभाव दिखाई पड़ सकते हैं।अगर अनवांटेड 72 लेने के कुछ समय बाद आपको निचले पेट के हिस्से में तेजी से दर्द महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कुछ लोगों को इस मेडिसिन को लेने के बाद अधिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि हर किसी के शरीर में दवा जाने के बाद अलग साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। अनवांटेड 72 के प्रयोग के पश्चात निम्नलिखित साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

  • पीरियड्स के समय हैवी ब्लीडिंग होना।
  • हैवी ब्लीडिंग के कारण स्पॉटिंग की समस्या।
  • जी मिचलाना।
  • उल्टी होना।
  • थकान की समस्या।
  • सिरदर्द की समस्या।
  • सिर चकराना।
  • स्तन में दर्द होना।
  • एमेनोरिया।
  • बाधित मासिक धर्म चक्र।
  • भूख में बदला।
  • वजन बढ़ना।

यह भी जाने : सफेद पानी की रामबाण दवा | पतंजलि की रामबाण सफ़ेद डिस्चार्ज की दवा

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है?

पीरियड्स आने के पहले महिलाओं की योनि से एक वाइट डिस्चार्ज निकलता है, जिसे धात या सफेद पानी कहते हैं। पीरियड के समय बहुत हल्का वजाइनल डिस्चार्ज होना सामान्य बात होती है। पीरियड की डेट से कुछ दिन पहले होने वाला वाइट डिस्चार्ज कोशिकाओं और द्रव से भरा होता है। इसका रंग कभी-कभी हल्का पीला भी हो सकता है। परंतु अगर इसके कारण आपको खुजली, जलन या वजाइना में कोई और समस्या नहीं हो रही है, तब तक यह सामान्य माना जाता है।

किंतु यदि वेजाइनल डिसचार्ज बहुत अधिक होता है या काफी दिन तक होता है, तो यह एक चिंता का विषय होता है, और इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता होती है क्योंकि यह आपके शरीर को कमजोर बना सकता है और आपकी सेक्स लाइफ पर भी प्रभाव डाल सकता है। इससे आपको विभिन्न प्रकार के यौन विकार भी हो सकते हैं इसलिए वजाइना डिस्चार्ज होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक होता है। हर मामले में वजाइनल डिस्चार्ज पर ध्यान देना जरूरी होता है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन में एक से पांच मिलीलिटर का डिस्चार्ज नॉर्मल होता है। हालांकि कंसिस्टेंसी अलग होती है और ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप पीरियड्स में आप कहां पर हैं। कभी ये बहुत पतला और कभी गाढ़ा हो सकता है। 

अनवांटेड किट खाने के बाद कितनी देर बाद ब्लीडिंग होती है?

 बाजार में अनवांटेड तथा अनवांटेड 72 दो प्रकार की गोलियां उपलब्ध होती हैं यह दोनों को दिया ही अलग-अलग कार्य के लिए होती हैं अनवांटेड टेबलेट का काम गर्भपात करना होता है, तथा अनवांटेड 72 का कार्य गर्भधारण से बचने के लिए किया जाता है, अर्थात यह गर्भनिरोधक के रूप में प्रयोग की जाती है, तो इन दोनों के प्रकार तथा कार्य के अंतर को समझना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि आप अनवांटेड  टेबलेट के स्थान पर अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करते हैं, तो यह प्रभावी नहीं होगी यदि आप अपना गर्भपात करना चाहती हैं, तो आप अनवांटेड किट का प्रयोग कर सकती हैं।

अनवांटेड किट टैबलेट दो दवाओं का मिश्रण है, जिसका इस्तेमाल चिकित्सीय गर्भपात (गर्भपात) के लिए किया जाता है। यह दवा आपकी गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रोजेस्टेरोन नामक महिला हार्मोन को प्रभावी रूप से ब्लॉक करती है और गर्भाशय को सिकोड़ती है जिससे गर्भपात में आसानी होती है। अनवांटेड किट को असर दिखाने में लगभग 24-48 घंटे लगते हैं। एक बार जब यह काम करना शुरू कर देता है तो आपको गर्भाशय से रक्तस्राव का अनुभव होगा। दवा को अपना असर दिखाने में  24-48 घंटे लग सकते हैं और आपको स्पॉटिंग या ब्लीडिंग का अनुभव हो सकता है।

अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है?

अनवांटेड किट

 बाजार में अनवांटेड तथा अनवांटेड 72 दो प्रकार की गोलियां उपलब्ध होती हैं। इन दोनों के ही अलग-अलग कार्य के लिए होती हैं। अनवांटेड टेबलेट का काम गर्भपात करना होता है तथा अनवांटेड 72 का कार्य गर्भधारण से बचने के लिए किया जाता है, अर्थात यह गर्भनिरोधक के रूप में प्रयोग की जाती है, तो इन दोनों के प्रकार तथा कार्य के अंतर को समझना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि आप अनवांटेड  टेबलेट के स्थान पर अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करते हैं, तो यह प्रभावी नहीं होगी।

यदि आप अपना गर्भपात करना चाहती हैं तो आप अनवांटेड किट का प्रयोग कर सकती हैं। अनवांटेड किट टैबलेट दो दवाओं का मिश्रण है, जिसका इस्तेमाल चिकित्सीय गर्भपात (गर्भपात) के लिए किया जाता है। यह दवा आपकी गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रोजेस्टेरोन नामक महिला हार्मोन को प्रभावी रूप से ब्लॉक करती है, और गर्भाशय को सिकोड़ती है, जिससे गर्भपात में आसानी होती है। अनवांटेड किट के प्रयोग के 2 दिन के अंदर ब्लीडिंग शुरू हो जाती है 2 दिन के पश्चात आपके योनि से रक्त के स्त्राव अर्थात ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।

क्या मैं अनवांटेड 72 लेने के बाद भी गर्भवती हो सकती हूं?

असुरक्षित यौन संबंध से होने वाले गर्भधारण से बचने के लिए अनवांटेड 72 का प्रयोग किया जाता है यह एक गर्भनिरोधक टेबलेट है जिसका प्रयोग 72 घंटे के अंदर सुरक्षित होता है। यदि आपने अनवांटेड 72 का प्रयोग सही समय पर किया है तो आपके गर्भवती होने के चांस 5% ही होते हैं। किंतु यदि आपने अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग समय के पश्चात या सही तरीके से प्रयोग नहीं किया है तो हो सकता है कि आप गर्भवती हो सकती हैं।

अनवांटेड 72 का प्रभाव आपके शारीरिक संरचना के अनुसार आपके शरीर पर होगा। इसके प्रभाव की अधिक जानकारी के लिए आपको अपनी महिला डॉक्टर से परामर्श करना होगा कि अनवांटेड 72 आपके लिए सुरक्षित है कि नहीं। यदि आपके लिए अनवांटेड 72 टेबलेट सुरक्षित है और आप उसे सही तरीका और सही समय पर प्रयोग करती हैं तो निश्चित रूप से आप गर्भवती नहीं होंगी। इसमें आप के गर्भवती होने के केवल 5% चांस ही रह जाते हैं। 

अनवांटेड 72 या i-pill लेने के पश्चात भी मेरे पीरियड 2 महीने से रुके हैं क्यों?

i-pill

अनवांटेड 72 या I-pill लेने के पश्चात भी यदि आपके पीरियड्स 2 महीने से रुके हुए हैं, तो हो सकता है कि आपने टेबलेट का प्रयोग सही तरीके से ना किया हो या फिर आपने सही समय तक टेबलेट ना खाई हो यदि आपको 2 महीने से पीरियड नहीं हो रहे हैं, तो सबसे पहले आप अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करें प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आप अपने आप ही प्रेगनेंसी किट द्वारा टेस्ट कर सकती हैं।

प्रेगनेंसी पॉजिटिव होने पर आप गर्भवती हैं, और प्रेगनेंसी पॉजिटिव नहीं है और फिर भी आपके पीरियड्स नहीं हो रहे हैं। इसके लिए आप अपने महिला डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। आपके महिला डॉक्टर आपको सलाह देंगे कि आपको आगे क्या करना है। किंतु यदि आपके प्रेगनेंसी पॉजिटिव आती है, और आप गर्भधारण करना नहीं चाहती हैं, तो डॉक्टर की सलाह विभिन्न प्रकार की दवाओं में से जो दवाई आपके डॉक्टर आपको सलाह देते हैं, उसी के अनुसार गर्भपात की दवाइयों का प्रयोग करके आप अपने घर पर रह कर सकती हैं।

स्पॉटिंग कितने दिन होती है?

महिलाओं में पीरियड के आस पास हल्की हल्की ब्लीडिंग होती है, यह कभी दो दिन या कभी 2-7 दिन तक होती रहती है, जिसे स्पोटिंग कहते हैं। हर महीने अपनी मेंस्ट्रुअल साइकिल (माहवारी) के दौरान एक महिला के साथ हॉर्मोन से जुड़े कई बदलाव होते हैं, जोकि आम तौर पर 3 से 7 दिन तक रहता है। पीरियड को छोड़कर अगर कभी आपको हल्का वजाइनल ब्लीडिंग देखने को मिलता है, तो इसे ‘स्पॉटिंग’ कहा जा सकता है।स्पॉटिंग मुख्य रूप से 2-7 दिन तक हो सकती है। 

मैंने सेक्स करने के 3 घंटे बाद अनवांटेड 72 ली है, क्या मैं अगले 72 घंटों में फिर से असुरक्षित यौन संबंध बना सकती हूँ ?

नहीं, यदि आपने यौन संबंध बनाने के 3 घंटे पश्चात अनवांटेड 72 दिया है, और आप आगे 72 घंटों के अंदर  दोबारा असुरक्षित यौन संबंध बनाना चाहती हैं, तो इससे आपके गर्भधारण के चांस बढ़ सकते हैं, क्योंकि अनवांटेड 72 की एक टेबलेट केवल एक बार ही यौन संबंध स्थापित करने के लिए कार्य करती है। एक बार कार्य करने के पश्चात अनवांटेड 72 का प्रभाव समाप्त हो जाएगा, और यदि आप 72 घंटों के अंदर दोबारा एवं संबंध स्थापित करती हैं। इससे आप गर्भधारण कर सकती हैं इसलिए आपको गर्भधारण से बचने के लिए दोबारा अनवांटेड 72 का प्रयोग करना होगा।

पीरियड न आये तो क्या होता है?

पीरियड मिस होने का मतलब केवल गर्भधारण नहीं होता है। पीरियड विभिन्न कारणों से मिस हो सकता है, हो सकता है कि आपके शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी या खून की कमी हो गई हो जिसके कारण आपके पीरियड मिस हो सकते हैं। इनके अलावा अन्य बहुत सारे कारण होते हैं, जिनके कारण पीरियड मिस हो जाते हैं। कुछ दवाएं या शारीरिक स्थिति आपके मासिक धर्म चक्र को प्रभावित कर सकते हैं। यदि आप गर्भवती नहीं हैं, तो अत्यधिक वजन घटाने, हार्मोनल अनियमितताएं और रजोनिवृत्ति सबसे आम कारण हैं।

कभी-कभी शारीरिक कमजोरी होने के कारण समय से पहले ही रजोनिवृत्ति हो जाती है। जिसके कारण पीरियड मिस होने लगते हैं। यदि आपका पीरियड मिस हो रहा है, तो आप पहले प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं। प्रेगनेंसी टेस्ट करने के पश्चात यदि प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव रहता है तो आप गर्भवती हैं यदि आप गर्भवती नहीं होना चाहते हैं, तो गर्भपात की दवाओं का सेवन कर सकते हैं किंतु यदि आप गर्भवती नहीं हैं और आपका पीरियड में सहित इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी होगी।

किस परिस्थिति में मुझे आई-पिल या अनवांटेड 72 लेनी चाहिए?

यदि आपने असुरक्षित यौन संबंध स्थापित किया है और आप गर्भ धारण नहीं करना चाहते हैं, इसके लिए आपको अनवांटेड 72 का सेवन करना होगा। यदि आपने पीरियड के पश्चात असुरक्षित यौन संबंध स्थापित किया है, जिस समय प्रेग्नेंट होने की संभावनाएं सबसे अधिक होती है ऐसी स्थिति में संभोग करने के पश्चात गर्भधारण से बचने के लिए आप को अनवांटेड 72 का प्रयोग करना होगा और यदि आपके साथी द्वारा प्रयोग किया गया कंडोम फट जाता है, आप ने गर्भ निरोधक गोलियां कई बार न खाई हो, आपके द्वारा लिया गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन यदि काम न किया गया हो तब भी आप को अनवांटेड 72 प्रयोग करने की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष  

उपरोक्त लेख में अनवांटेड 72 अर्थात गर्भरोधक गोली के प्रयोग द्वारा पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों की जानकारी दी गई है। अनवांटेड 72 का प्रयोग गर्भरोधक टेबलेट के रूप में किया जाता है। इसका प्रयोग प्रेग्नेंट होने के पहले प्रेग्नेंट होने से बचने के लिए किया जाता है, किंतु यदि आप प्रेग्नेंट हो गई हैं उसके लिए आप अनवांटेड 72 का प्रयोग नहीं कर सकती हैं, और यदि करते भी हैं तो अनवांटेड 72 का कोई प्रभाव नहीं होता है उससे आपके गर्भ में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आप प्रेग्नेंट हो जाएंगी तथा उपरोक्त लेख में बताया गया है कि अनवांटेड 72 खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है जो बहुत सारी महिलाओं द्वारा पूछा जाता है।

Author Profile

Sambhav Sharma
Sambhav Sharma
संभव शर्मा ने राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय इलाहबाद से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, तथा बैसवारा महाविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री ली है। बैसवारा महाविद्यालय द्वारा हिंदी भाषा में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के पश्चात संभव शर्मा ने विभिन्न प्रकार की वेबसाइट तथा ब्लॉग में लेखन का कार्य किया है, तथा विभिन्न प्रकार के पत्रिकाओं तथा हुए पोर्टल पर चीफ एडिटर का कार्य भी किया है, तथा पिछले 5 सालों से इन्होंने ACPP.MD वेबसाइट के लिए मुख्य एडिटर के रूप में कार्य किया है, जिन का योगदान इस वेबसाइट के लिए महनीय है। इनके द्वारा एडिट किए गए सभी प्रकार के लेख लोगों के स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित हुए हैं।

Leave a Comment